Saturday, March 28, 2015

इंजिनियरिंग के छात्रो को करवाया यातायात नियमों का ज्ञान

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा SAATH- CDGI सामाजिक गतिविधी क्लब के बैनर तले चमेली देवी शिक्षण संस्थानो के समूह में एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी ने इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रो को संबोधित किया व पुलिस विभाग की अपनी जिम्मेदारियों, कामकाज और सीमाओं के सबंध में विस्तार पूर्वक बताया। सुश्री अजंना तिवारी ने उपस्थित जन समुदाय को बहुत ही प्रभावी ढंग से सड़क दुर्घटनाओं के आकाड़ो की विस्तृत जानकारी दी, यातायात नियमों के बारें में छात्रो के सवालों के जवाब एक दिलचस्प प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत दिये गये।
    कार्यक्रम की शुरूआत में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी का स्वागत संस्थान के डीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में SAATH- CDGI सामाजिक संस्था के प्रभारी प्रो. अरविंद श्रीमाली, संस्थान के प्रबंधन, प्रशासनिक व इंजिनियरिंग प्रमुखों के साथ बड़ी संखया में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सुश्री तिवरी ने पुलिस मुखयालय में नई यातायात नियंत्रण प्रणाली का अध्ययनकरने के लिये संस्थान के छात्रो की टीमों को आमंत्रित किया।
   

05 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

48 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 233 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मार्च को 48 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 233 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को बाजार चौक दतौंदा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं केरहने वाले राजेश पिता भेरूजी कुशवाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को लाबरिया भेरू मंदिर के पास धार रोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें आलापुरा जूनी इंदौर निवासी आनंद पिता मदनलाल कुशवाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 165 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 51/1 पानीसपागा भाट मोहल्ला इंदौर  से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं रहने वाले संजय पिता नंदकिशोर खिंचीं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 320 क्वाटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को नूरानी मस्जिद के सामने सांवेर से अवैध शराब बेचते मिलें, सुतार गली हातोद निवासी राहुल पिता गिरधारी को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को ग्राम गुंजारा से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं रहने वाले रूपसिंह पिता देवीसिंह दावड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को जगजीवनराम नगर से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं रहने वाले कमलेश पिता तुलसीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब, जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।