इन्दौर-दिनांक
14 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 41 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 25
आरोपियों, इस प्रकार कुल 66 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
12
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 13 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 09 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 14 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को
02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 47
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 फरवरी 2018-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 13 फरवरी 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी खाली मैदान खंम्बे की लाईट के नीचे
इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संजय
पिता खेमाजी देवाई, राजू पिता धनसिंह सितोंले, आकाश
पिता शकंरलाल नागराज, राहुल पिता देवकरण सोलंकी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जें से नगदी वताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 फरवरी 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13
फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर और चमार मोहल्ला
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला
खजराना इन्दौर निवासी उमरावबाई पति पर्वतसिंह और पटेल मोहल्ला इन्दौर निवासी
प्रेमाबाई पति लोकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13
फरवरी 2018 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट
रफेल स्कुल के पास बिचौली मर्दाना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
975
पहाडी टेकंरी सेंट राफेल स्कुल के पास इन्दौर निवासी देवीसिंह पिता रामसिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1240 रूपयें कीमत की 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13
फरवरी 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कबीटखेडी मेनरोड किनारे बिजली के खंबे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, 80 आदर्श मौलिक नगर इन्दौर निवासी सोनम उर्फ अजय पिता सीमाराम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 13 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हैप्पी ढाबे के पास बायपास और अर्जुन के ढाबे के पास इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बिहाडिया खुडैल इन्दौर निवासी चिंतेश
पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 फरवरी 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13
फरवरी 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
रेडिशन चौराहा विजय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ओम
गुरूदेव काम्लेक्स इंदौर निवासी शिवम पिता मुरली मोरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक13
फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कुम्हाखेडी
इंदौर निवासी मुकेश और 581/5 मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी अंकित पिता
बबलु और सांई मंदिर के पास बाणगंगा इन्दौर निवासी अनिल उर्फ मस्ती और 125
भागीरथपुरा इन्दौर निवासी रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 13 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 06 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 36 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 14 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 फरवरी 2018 को
02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 36
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 फरवरी 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 13
फरवरी 2018 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सब्जी मंडी फुटी कोठी चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
47
पुजारी निवास माता मंदिर के पास इन्दौर निवासी गिरधारी पिता पंडित शर्मा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 08 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 13
फरवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चम्बल पुलिया के पास और बछोडा
रोड गौतमपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
रलायता इन्दौर निवासी गुड्डु उर्फ दशरथ पिता गोपाल और डाबरीमोहल्ला गौतमपुरा
इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 फरवरी 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13
फरवरी 2018 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा
नाका इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, वार्ड न 09
देपालपुर इन्दौर निवासी प्र्रीतम पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।