Monday, October 26, 2015

इन्दौर पुलिस के 100 नम्बर के स्थान पर वैकल्पिक नम्बर की सूचना


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2015-मध्य प्रदेश में आम लोगों की समस्याओं/सूचनाओं पर त्वरित पुलिस सहायता प्रदाय करने हेतु 1 नवम्बर 2015 से केन्द्रीयकृत डॉयल 100 सिस्टम संचालित किया जा रहा है। इस केन्द्रीयकृत सिस्टमत के संचालन हेतु इन्दौर शहर में वर्तमान में संचालित किये जा रहे डॉयल 100 सिस्टम को दिनांक 28.10.15 से पूर्णतः बंद किया जा रहा है।

            दिनांक 28.10.15 से दिनांक 01.11.15 तक (जब तक केन्द्रीयकृत डॉयल 100 सिस्टम पूर्णतः प्रारंभ नहीं हो जाता)  आम नागरिक अपनी समस्याओं/सूचनाओं पर पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु 100 नम्बर के स्थान पर टेलीफोन नम्बर 0731-2510810 पर सम्पर्क कर सकते है

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 60 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 26 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 29 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 02 गिरफ्तारी तथा 38 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2015 को 03 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 38 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2015 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋतुराज गार्डन के पीछे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, श्याम नगर इन्दौर निवासी मो. शाहनवाज पिता मो.सलीम तथा खातीवाला टैंक निवासी आदेश सिंह पिता बिसपाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 हजार 200 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2015को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा एमआर-9 रोड़ एवं एक्सिस बैंक चौराहा एमआर-9 रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 119 सबनीस बाग इन्दौर निवासी-सुनील पिता राजेन्द्र प्रसार बसोड़, गाड़ी अड्‌डा हरिजन कालोनी इंदौर निवासी-चन्द्रकांत पिता राजू दीगे तथा 656 न्यू गौरी नगर इन्दौर निवासी-संजय उर्फ संजू पिता रमेश पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो चाकू जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 25 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 31 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 01 गिरफ्‌तारी तथा 43 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2015 को 02 गैर जमानती वारन्टी, 01 गिरफ्‌तारी तथा 43 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2015 को 16.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेठी नगर महूंनाका इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, 72 लोधा कालोनी महूंनाका इन्दौर में रहने वाले संजू लोधा पिता नारायण लोधा तथा विक्रम लोधा पिता नारायण लोधा कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2015 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रिंस ढाबा शांतिनाथपुरी इन्दौर से अवैध रूप से ढाबे में शराब पिलाते मिलें अमनदीप सिंह पिता बलजीत सिंह सलूजा निवासी 2507 ई सुदामा नगर इंदौर को पकडा गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।