Monday, November 18, 2019

अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर सायबर सुरक्षा में मानद उपाधि प्राप्त़ करने वाले एशिया के पहले पुलिस अधिकारी बने।


अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर व्दारा विगत लगभग एक दशक से सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में निरन्तऱ कार्य किया जा रहा है। इसमें उनके व्दारा सायबर सुरक्षा प्रशिक्षण, सायबर सुरक्षा जागरूकता, सायबर सुरक्षा शिक्षा, शोध, प्रकाशन एवं देश की विभिन्ऩ पत्रिकाओं में नियमित रूप से कॉलम लेखन इत्यादि भी सम्मिलित है। सायबर सुरक्षा जागरूकता हेतु उनका नाम "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स" में भी विश्व़ में सर्वाधिक कार्यशालायें लेने हेतु दर्ज है। उन्होंने इस क्षेत्र में विभिन्ऩ मूहिम के माध्य़म से लगभग 500 से ऊपर कार्यशालायें देश एवं विदेश में आयोजित की हैं। उन्हें अन्य़ कई रिवार्ड एवं अवार्ड भी इस क्षेत्र में मिले हैं। इसमें प्रमुख "डॉटा सिक्यूरिटी काऊंसिल ऑफ इण्डिया (DSCI) अवार्ड 2014", "इण्टरनेट एंड मोबाईल एसोसिएशन आफ इण्डिया (IAMAI) अवार्ड 2018", "फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2018" भी सम्मिलित है।*

इस गहन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए इन्दौर स्थित "ओरिएण्टल़ यूनिवर्सिटी" ने श्री कपूर को "सायबर सुरक्षा" के क्षेत्र में "मॉनद उपाधि" प्रदान करने का निर्णय लिया। इस उपाधि को विश्व़विद्यालय के "कन्वोकेशन कार्यक्रम" में विश्व़विद्यालय के चांसलर डॉ. ठकराल व्दारा श्री कपूर को प्रदान किया गया। उपरोक्त़ कार्यक्रम में विश्व़विद्यालय के डीन डॉ. आर.के. जैन व अन्य़ प्राध्यापक एवं शिक्षक भी मौजूद थे। भारी संख्या में श्रोताओं में श्रीमती (डॉ.) श्रीमती सौम्या कपूर एवं शहर की वरिष्ठ़ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र एवं अन्य़ वरिष्ठ़ पुलिस अधिकारी तथा गणमान्य़ नागरिक उपस्थित थे। 

ओरिएण्टल़ यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. आर.के. जैन ने उपाधि प्रदान करते समय यह जानकारी दी कि सम्पूर्ण एशिया में श्री वरूण कपूर पहले ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें "सायबर सुरक्षा" के क्षेत्र में "मॉनद उपाधि" प्रदान की गई है।



गुजराती इनोवेटिव कॉलेज एवं प्रेस्टीज मैनेजमेंट इंस्टीट्‌यूट के ट्रेफिक वॉलिंटियर्स ने उत्साहपूर्वक दी लोगों को यातायात नियमों के पालन की सलाह



इन्दौर दिनांक 18 नवबंर 2019 - इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में आज दिनांक 18.11.19, सोमवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर गुजराती इनोवेटिव कॉलेज एवं प्रेस्टीज मैनेजमेंट इंस्टीट्‌यूट के (महिला/पुरुष) 67 वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए बड़े ही उत्साहपूर्वक विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।

इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आदर्श मार्ग पर नो पार्किंग ज़ोन व फुटपाथ पर अवैध तरीके खडे़ वाहनों के विरूद्ध पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है तथा सभी वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है कि, वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन लगावें यहां-वहां रोड़ पर गाड़ी खड़ी न करें, अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक चालानी कार्यवाही की जावेगी।

"आदर्श मार्ग पर जागरूक करने वाली शुभि जैन सम्मानित"



इन्दौर - 18 नवंबर 2019- अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन श्री वरूण कपूर व्दारा "रीगल से पलासिया" के बीच "इन्दौर ट्राफिक विजन 2022" के अंतर्गत "आदर्श मार्ग योजना" का संचालन विगत एक माह से किया जा रहा है। इसमें इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों को स्वेच्छा से पालन करने हेतु इन्दौर शहर के विभिन्ऩ कॉलेजों के छात्र छात्राओं व्दारा सांयकाल 05:00 बजे से 08:00 बजे रात्रि के बीच में चौराहों पर उपस्थित रहकर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इन निर्देशों में सीट बेल्ट़ लगाना, हेल्मेट का उपयोग करना, हार्न के निरंतर उपयोग से बचना, गलत पार्किंग न करना, गलत साईड से वाहन नहीं लाना एवं वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करना, सम्मिलित है तथा लगातार चलायी जा रही इस मुहिम के अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। वाहन चालकों में स्वेच्छा से यातायात नियमों का पालन करने की जागरूकता शनै: शनै: आ रही है।
इस मुहिम से हाईकोर्ट चौराहे पर पूणे की सिम्बॉयसिस यूनिवर्सिटी में अध्य़यनरत छात्रा सुश्री शुभि जैन कुछ समय से अपने ऊर्जावान प्रदर्शन से सूर्खियों में है। सुश्री शुभि जैन की चालकों को सुरक्षा संबंधी जानकारी पहुँचाने की शैली को सभी के व्दारा सराहा जा रहा है। सुश्री शुभि जैन व्दारा लगन और मेहनत से किये जा रहे प्रदर्शन को अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन श्री वरूण कपूर ने भी देखा एवं उन्हें विशेष रूप से चर्चा हेतु अपने कार्यालय में आमंत्रित किया। सुश्री शुभि जैन के साथ "सीक्यूब" संस्था के श्री हर्ष होल्क़र एवं अन्य़ सदस्य़ भी मौजूद थे। इस दौरान श्री कपूर ने सुश्री शुभि जैन को उनके ऊर्जावान प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें प्रेषित की और सम्मान पत्र तथा प्रतीक चिन्ह़ भी "इन्दौर यातायात पुलिस" की तरफ से प्रदान किया। श्री कपूर ने सुश्री शुभि जैन से चर्चा भी की जिसमें उन्हें अपनी इस कार्यवाही को भविष्य़ में भी निरंतर जारी रखने का प्रोत्साहन देते हुए उनसे इन्दौर के यातायात को सुगम बनाने हेतु और नागरिकों में और अधिक जागरूकता लाने हेतु नवीन प्रयोगों के संबंध में भी सुझाव मांगे और दिये गये सुझावों पर सुश्री शुभि जैन से चर्चा भी की। अंत में श्री कपूर ने सुश्री शुभि जैन को भविष्य़ में उनकी सफलता के लिए कामना की और निरंतर इन्दौर आकर इस प्रकार के "जागरूकता प्रदर्शन" का अनुरोध भी किया।

अंत में श्री कपूर ने क्षेत्र के सभी   नौजवानों से आव्हान किया है कि वे भी इन्दौर ट्राफिक पुलिस के साथ बढ चढ कर हिस्सा लें और स्वयं भी जागरूक होकर यातायात के सभी नियमों का स्वेच्छा से पालन करें और अपने परिवारजनों व मित्रजनों को भी इस प्रकार से यातायात के नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें।




· थाना छीपाबड जिला हरदा से, दलित नाबालिग किशोरी के अपहरण एवं बलात्कार के मामले में फरार ईनामी आरोपी को क्राईम ब्रांच इन्दौर ने धरदबोचा। · आरोपी घटना के बाद पीथमपुर में काट रहा था फरारी, हरदा पुलिस की दबिश से भाग निकलकर, इंदौर में छपुकर फरारी काट रहा था आरोपी। · क्राईम ब्रांच ने आरोपी को पकड़कर, हरदा पुलिस के सुपुर्द किया।




इंदौर- 18 नवंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा दीगर जिलों में अपराध घटित कर, इंदौर शहर में फरारी काटने आये हुये आरेापियों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना संकलन के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना छीपाबड़ जिला हरदा के अपराध क्रमांक- 60/19 धारा 363 भा.द.वि. में फरार लोकेश नामक आरोपी, इंदौर शहर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में छुपकर फरारी काट रहा है, जिसकी तलाश हरदा पुलिस को है। मुखबिर की सूचना की पुष्टि हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने हरदा पुलिस से संपर्क किया जिससे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी थाना छीपाबड़ के अपराध क्रमांक- 60/19 धारा 363, 366, 376(2)(छ) एवं 3(2)(ठ) एस.सी./एस.टी. एक्ट एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहा है तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दो हजार के रूपये के ईनाम की उद्घोषणा जिला पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा जारी किया जाना ज्ञात हुआ।
क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत गहन पतारसी करते हुए फरार ईनामी आरोपी लोकेश पिता हरनारायण कुशवाहा उम्र-23 वर्ष निवासी-ग्राम पड़वा, थाना छीपाबड़ जिला हरदा को पकड़ा।
             आरोपी लोकेश ने पूछताछ में बताया कि वह मूलरूप से ग्राम पडवा, थाना छीपाबड जिला हरदा का रहने वाला है तथा कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है। आरोपी प्रकरण कायमी के बाद फरारी के दौरान पीथमपुर जिला धार में पाईप फेक्ट्री में काम करता रहा जहां हरदा पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी फैक्ट्री के पीछे के रास्ते से फरार होकर, इन्दौर आ गया। क्राईम ब्रांच इंदौर ने आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला हरदा पुलिस के सुपुर्द किया है।




· अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में धराया। · आरोपी सीमापर्ती जिलों के तस्करों से गांजा खरीदकर इंदौर में कर रहा था सप्लाय। · आरोपी गांजे का नशा करने का स्वंय भी है आदी, पुड़िया बनाकर नशा करने वाले लोगों को ऊँचे दामों में बेचता था।



इंदौर- 18 नवंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
              क्रईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से मल्हारंगज में अवैध रूप से गांजा बेचने वाले एक व्यक्ति के संबंध में सूचना मिली थी कि जिस पर क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना मल्हारगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ, पतासाजी कर संदेही पवन कसेरा पिता कमलेश कसेरा उम्र 33 साल निवासी आराधना नगर इंदौर को धरदबोचा जिसके पास मौके से लगभग 03 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20 के तहत थाना मल्हारगंज में अपराध क्रमांक  443/19 पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी पवन ने पुलिस टीम को प्रांरभिक पूछताछ में बताया कि वह भारत गैस एजेंसी में गैस की टंकी डिलेवरी करने वाली लोडिंग ऑटो चलाता है तथा प्राथमिक पढ़ा लिखा है। आरोपी स्वयं भी नशा करने का आदी था जोकि बढ़वाह, सनावद आदि जगहों के गांजा तस्करों के संपर्क में आ गया तथा गांजा पीने के साथ पैसों की लोभ लालच में गांजा बेचने का काम भी करने लगा। आरोपी 4-5 किलो गांजे की खेप खरीदकर लाता तथा इंदौर में पुड़िया बना बनाकर नशे के आदी व्यक्तियों को ऊँची कीमत में बेच देता था। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजे की खरीदी बिक्री करने वाले अन्य संलिप्त लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 61 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 18 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 18 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 61 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 155 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 17 नवबंर 2019 को 13 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 155 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रृद्धा सबुरी कालोनी मंदिर वाली गली बिजली के खंबे के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, मानसिंह, प्रमोद, दिनेश, सावन, रिक्की, शिवम, हुकुम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोन गुराडिया से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, कमल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास एकतासा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम एकतासा निवासी चैनसिंह को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 नवबंर 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी के एम आर 4 रोड के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, बलवाडा सदन लिम्बोदी निवासी मोहित तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।