Tuesday, April 11, 2017

क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में, 19 सटोरियें पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 27000 नकदी व लाखों की सट्‌टा पर्चियां व लाखों के लेनदेन का हिसाब किताब तथा 17 मोबाईल बरामद


इन्दौर 11 अप्रेल 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट के सट्‌टे व अन्य अवैध सट्‌टे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रॉच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

इस पर टीम ने सट्‌टे की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, मुखबिर तंत्र का जाल इंदौर शहर में फैलाया। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जनता क्वार्टर में गोपाल वर्मा नामक व्यक्ति सट्‌टे का बडा रेकेट चला रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना परदेशीपुरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीरके बताये स्थान पहुंची तो वहां देखा, मकान नं. 697 जनता क्वार्टर में सट्‌टा परची देकर ग्राहकों का काफी आना जाना हो रहा है। इस पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों- 1.संजय वर्मा पिता नारायण (38) नि. 1105 नई बस्ती भागिरथपुरा, 2. प्रीतम पिता बंशी (23) नि. मालवीय नगर, 3. कालू पिता मंशाराम नि. कोदरिया महू , 4. विजय तंवर पिता प्रहलाद (40) नि. 161/6 परदेशीपुरा, 5. राहुल पिता नरेद्गा (27) नि. 180 एस-1 स्कीम नं. 78, 6. विजय पिता पंडित राव ठोसरे (31) नि. 89 जीवन की फेल, 7. विकास पिता गंगाराम मराठा (26) नि. 199 नई जीवन की फेल, 8. हरीनारायण पिता बाबूलाल नि. 1427/24 नंदानगर इंदौर, 9. शिवकुमार पिता देवीचंद बौरासी नि. 1/2 सुभाष नगर, 10. श्याम पिता भरतलाल नि. 186 बर्फानीनगर इंदौर, 11. बंटी पिता रमेश जाटव नि. 1/4 टापुनगर, 12. प्रकाश पिता शिवशकर गुप्ता नि. 797/9 नंदानगर इंदौर, 13. ईद्गवर पिता हीरालाल जायसवाल नि. 822/9 नंदानगर, 14. अमित पिता विनोद व्यास नि. 4/12 र्क्लक कालोनी इंदौर, 15 राजु पिता विश्राम सेन नि. 652/8 नंदानगर इंदौर, 16. पंकज पिता गोविन्द्र पाटीदार नि. 303 श्याम नगर इंदौर, 17.अमित वैद्ध पिता अरविंद नि. 1325/25 नंदानगर, 18. सुरेश पिता विक्रम नि. 926 जनता क्वार्टर, 19. डैनी पिता गौकुल भार्गव नि. 101 संजय गांधी नगर इंदौर को पकडा गया। जिनके पास से लगभग 27 हजार रू. नगदी, लाखों की सट्‌टा पर्चियां व लाखों का लेनदेन का हिसाब किताब एवं केलकुलेटर, 17 मोबाईल तथा सट्‌टा सामग्री मिली है। इस अवैध कारोबार का मुखय आरोपी गोपाल वर्मा पिता नारायण वर्मा कोष्ठी नि. 697 जनता क्वार्टर का मौके का फायदा उठाकर कुछ सट्‌टा उपकरण लेकर भाग गया है, जिसकी तलाश जारी है। उक्त आरोपी का भाई संजय वर्मा रंगे हाथ सट्‌टा खाते टीम द्वारा पकडा गया। फरार आरोपी गोपाल के विरूद्ध पूर्व में भी लगभग आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा उक्त नगदी व सामग्री को जप्त कर, सभी 19 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपियों के रिकार्ड की जांच की जा रही है।


कुख्यात बदमाश शाकिर चाचा का लिया गया पुलिस रिमांड


इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2017- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा अपने साथियों के साथ व्यापारियों को धमकाने के मामले के सरगना व कुख्यात बदमाश शाकिर चाचा को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 
ज्ञातव्य है कि कुख्यात बदमाश शाकिर (चाचा) पिता नासिर खान (40) निवासी 10 बाराभाई महूं नाका इन्दौर, ने पूर्व में अपने गैंग के साथ मिलकर जीतू (बाबा) यादव हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जिसमें वह गिरफ्तार होकर जेल में निरूद्ध है। बदमाश शाकिर चाचा द्वारा जेल से अपने गुर्गो के माध्यम से अपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहा था। विगत दिनों पूर्व पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत आरोपी शाकिर चाचा के गुर्गो द्वारा अकबर खान को 50 लाख की वसूली के लिये फायर कर धमकाया गया था तथा अन्य व्यापारियों को भी अवैध वसूली के लिये धमका रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर, पुलिस थाना मल्हारगंज एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपियों इमरान खां, शानु खां, एजाज उर्फ इज्जू, बशीर को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होने पूछताछ में शाकिर चाचा के इशारे पर, उक्त अपराध कारित करना बताया था।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा जेल में निरूद्ध कुखयात बदमाश शाकिर चाचा का पुलिस रिमांड लिया गया है, जिससे प्रकरणों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


व्हाट्‌सअप पर अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाला, मनचला वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 11 अप्रेल 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को  व्हाट्‌सअप पर अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाले, मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने अति. पुलिस अपराध शाखा इन्दौर के समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं मनावर की रहने वाली होकर, इन्दौर में अपनी पढ़ाई कर रही हूं। मेरे मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्‌सअप पर अश्लील मैसेज कर परेशान किया जा रहा है, मेरे द्वारा उक्त व्यक्ति को समझाईश देने पर भी मैसेज आना बंद नही हो रहे है, जिससे मैं बहुत परेशान हूं। उक्त शिकायत पर अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा वी केयर फोर यू को तत्काल प्रकरण में उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक विजय कनाडे पिता स्व. मंसाराम कनाडे (22) निवासी झीगड़ी थाना बलवाड़ा जिला खरगोन को पकड़ा गया। आरोपी विजय ने पूछताछ में बताया कि वह सनावद में रहकर अपनी बीएससी की पढ़ाई कर रहा है, उसे आवेदिका का नम्बर उसकी एक महिला मित्र ने परेशान करने के लिये दिया था। आरोपी की महिला मित्र व आवेदिका एक ही होस्टल में रहती है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राऊ के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 122 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 11 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
09 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अप्रेल 2017 को 06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2017- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2017 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमवाय अस्पताल के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, जाकिर पिता अजीज खान, मो.सलीम पिता अब्दुल हमीद, साकिल खान पिता बाबू खान तथा रफीक पिता एहमद नूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1670 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2017 को 13.10 बजे, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी सुमन पिता मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 11 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकरधारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अप्रेल 2017 को 08 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2017 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हम्माल मोहल्ला महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, खालिद पिता अब्दुल वहीद तथा मो.अशरफ पिता मो.हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अप्रेल 2017- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी अर्जुन बोरदा एवं नई आबादी ग्राम डकाच्या से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम अर्जुन बरौदा निवासी सुनिता पति लक्ष्मणसिंह तथा ग्राम डकाच्या नई आबादी निवासी सतीश पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।