Thursday, August 23, 2018

संजीवनी हेल्प लाईन ''एक कदम जीवन की ओर'' जिला इंदौर § संजीवनी ने नाबालिग छात्रा को डिप्रेशन से उबारा।



§  युवक के बात करने हेतु दबाव डालने के कारण अवसादग्रस्त हो गई थी बालिका।
§  बलिका ने पढ़ाई छोड़, बना ली थी परिवार से दूरियां।
             
      श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर(शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन मे इंदैर पुलिस द्वारा संचालित ''संजीवनी''-एक कदम जीवन की ओर, हेल्प लाईन द्वारा नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की काउंसलिंग कराई जाकर उनको नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री यूसुफ कुरैशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा किये जा रहे प्रयासों से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाये जाने के दौर से उबारने मे मदद मिली है।
         इसी कड़ी में संजीवनी हेल्पलाईन नंबर 7049108080 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि खुशी (परिवर्तित नाम) उम्र 15 साल निवासी इन्दौर कक्षा 10 वीं की छात्रा है, जो कि अपने परिवार की इकलौती बेटी है। खुशी अपने स्कूल की होनहार छात्राओं मे से एक थी लेकिन वर्ष 2016 मे खुशी स्कूल की छुटि्‌टयो में अपने परिवार के साथ मुम्बई (परिवर्तित स्थान) गई थी। मुम्बई (परिवर्तित स्थान) में खुशी का परिचय एक युवक मनीष उम्र 24 वर्ष से हुआ। खुशी की उस युवक से दोस्ती दिनोंदिन गहराती गई और इन्दौर वापस आने के बाद भी करीब डेढ़ वर्ष तक दोनों की फोन पर बातचीत होती रही। खुशी रात-रात भर मनीष से फोन पर बातें करने लगी थी और मनीष की सभी बातें मानने लगी थी। परन्तु एक समय उन दोनों में हुये अलगाव के बाद मनीष, खुशी को परेशान करने लगा और खुशी पर बात करने का दबाव बनाने लगा। इसी बात से परेशान होकर खुशी ने पढ़ाई लिखाई से अपना मुंह मोड़ लिया था और साथ ही परिवार वालों से भी दूरी बना ली थी। खुशी ज्यादा से ज्यादा समय बंद कमरे मे बिताना पंसद करने लगी थी जिस कारण वह दिनों-दिन अवसाद से ग्रसित होती गई तथा हताश व अपने आप से निराद्गा होकर जीवन परित्याग करने की सोचने लगी। इसकी खबर जब खुद्गाी के परिजनों को लगी तो खुशी के परिजन ने संजीवनी हेल्पलाईन पर उपरोक्त के संबंध में सूचना दी ।
      सूचना मिलते ही ''संजीवनी''  हेल्पलाईन की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता खुशी (परिवर्तित नाम) से संपर्क कर उसकी मनोचिकित्सक विशेषज्ञों की सहायता से काउंसलिंग कराई गई। खुशी ने बताया कि मुम्बई (परिवर्तित स्थान) में उसकी दोस्ती मनीष (परिवर्तित नाम) नामक लड़के से हुई थी। मनीष और खुशी एक दूसरे से खूब बातचीत किया करते थे परन्तु एक समय के बाद जब खुशी ने बातचीत बन्द करना चाही तो मनीष, खुशी पर दबाव बनाने लगा तथा कई बार मनीष ने खुशी को मानसिक रुप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था, जिस कारण वह खुशी अवसादग्रस्त हो गई थी तथा नकारात्मक विचारों को मन में लाने के साथ ही जीवन लीला समाप्त करनें के बारे में सोचने लगी थी। संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खुद्गाी की मनः स्थिति का आंकलन कर उसकी मनोचिकित्सक विशेषज्ञों के माध्यम से काउंसलिंग कराई। खुशी को इस प्रकार मानसिक अवसाद से उबारने में टीम ने सराहनीय काम किया साथ ही उसे मानसिक अवसाद को दूर करने के उपाय बताये जिनको अमल मे लाकर खुशी अब सामान्य स्थिति मे होकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है।

          इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि ऐसे किसी भी अवसादग्रस्त व्यक्ति के संबंध मे जानकारी प्राप्त होने (जोकि आत्महत्या जैसे विचार मन मे लाता है) पर इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही संजीवनी हेल्पलाईन के मोबाईल नंबर 7049108080 पर सूचित करे ताकि ऐसे निराशावादी ग्रसित लोगो को विशेषज्ञो द्वारा उचित परामर्श मुहैया कराई जाकर आत्महत्या करने से रोका जा सके।

हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा

बिना अनुमति के हूटर लगाने एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वालो के विरूद की गयी, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही






इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018- चुनाव आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को मद्‌देनजर रखते हुए,  अनाधिकृतरूप से हूटर एंव प्रेशर हार्न लगे हुए वाहनों के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने के लिये ऐसे अनाधिकृत हूटर एंव प्रेशर हार्न वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्गाहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मौहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर ऐसे अनाधिकृत हूटर एंव प्रेशर हार्न वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान पुलिस द्वारा मोटरयान अधिनियम की धारा 190(2) के अन्तर्गत, 238 हूटर/प्रेशर हार्न लगे वाहनों पर कार्यवाही की जाकर समन शुल्क राशि 1,04000 रूपये ली गई। इन्दौर यातायात पुलिस यह हिदायत देती है कि ऐसे सभी वाहन चालक जो अवैधानिक रूप से हूटर/प्रेशर हार्न का उपयोग कर रहे है, तत्काल उसे हटा ले एवं पुलिस की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचें।



एडीजी श्री डी.सी. सागर द्वारा अपराधों के अन्वेषण व अनुसंधान में घ्यान रखने वाली तकनीकी जानकारी के संबंध में, दिया महत्वपूर्ण ज्ञान



इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018-  अपराध व अपराधियों पर नियत्रंण एवं अपराधों के अन्वेषण व अनुसंधान में उच्च स्तरीय कार्यवाही कर, अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाने हेतु, अनुसंधान में ध्यान रखने वाली तकनीकी जानकारी के संबंध में, अति. पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) पुलिस मुखयालय भोपाल श्री डी.सी. सागर द्वारा आज दिनांक 23.08.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में पुलिस अधिकारियों/विवेचना अधिकारियों एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से अवगत कराया गया। उक्त कार्यशाला में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयायल) श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. बी.एल मण्डलोई, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ मयूरी थनवार की उपस्थिति में अनुसंधान पुलिस अधिकारियों/र्कचारियों सहित क्राइम ब्रांच की तकनीकी टीम ने भी भाग लिया।
       इस कार्यशाला में अति. पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. सागर द्वारा अपराध अन्वेषण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां, फोरेसिंक दृष्टिकोण से की जाने वाली कार्यवाही व हमें किस प्रकार अपराधों की विवेचना में छोटी से छोटी तकनीकी जानकारियों का ध्यान रखना चाहिये, जिससे अपराधों का शीघ्र निराकरण हो व अपराधियों को कड़ी सजा मिलें, इस संबंध में बड़े ही रोचक ढंग से समझाया गया। और साथ ही फोरेसिंक साइंस के महत्व व इतिहास के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, इसकी विभिन्न विधाओं जैसे डीएनए, फिंगर प्रिन्ट, सिरोलॉजी, बॉयोलाजी आदि के माध्यम से अपराधों का अनुसंधान कर, प्रकरण को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर, उसके निश्चयात्मक परिणाम के द्वारा अपराधी को सजा दिलाने व बेगुनाह को बेकसुर साबित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। इस दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उपरोक्त विषय पर आवश्यक जानकारियां देते हुए, अपराध अनुसंधान में हर चीज के तकनीकी महत्व को समझाया गया। साथ ही उपस्थित अनुसंधान अधिकारियों को अपराधों की विवेचना के दौरान ध्यान रखने वाली बातों के बारें में बताने के लिये, एक अपराध की केस स्टडी का उपस्थित प्रशुक्षिओं केमाध्यम से नाट्‌य रूपांतरण कर, अनुसंधान के दौरान की जाने वाली हर कार्यवाही के बारें में जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान एडीजी श्री डी.सी. सागर सा. द्वारा गंभीर प्रकृति के प्रकरणों के घटना स्थल के निरीक्षण हेतु, तत्काल जिलें के सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के अधिकारियों व टीम को सूचित करने तथा फोरेसिंक टीम को वहां पर पहुंचकर घटना के संबंध में आवश्यक साक्ष्य संकलन करने व कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये। कार्यशाला के दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व वैज्ञानिक अधिकारियों के द्वारा भी इस विषय पर उपस्थित अनुसंधान अधिकारियों को आवश्यक जानकारियां दी गयी।
       इस अवसर पर एडीजी श्री डी.सी. सागर सा. द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये शारिरिक रूप से स्वस्थ व चुस्त दुरूस्त रहने के महत्व के बारें में बताते हुए, वे अपनी ड्‌यूटी के दौरान ही अपने लिये समय निकाल कर, किस प्रकार अपने को शारिरिक रूप से स्वस्थ रख सकते है। इसके लिये फिटनेस के मूल मंत्र ''डंडे का फंडा'' के बारें में बताते हुए, उन्होने पुलिस के डंडे के माध्यम से की जाने वाली विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज को स्वंय कर के बताया गया।







v चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में।


v अरोपीगण, सुने घरों की रैकी कर करतें थे चोरी ।
v आरोपियों पर चोरी व नकबजनी के पूर्व में भी हैं कई अपराध पंजीबद्ध, चोरी का माल खरीदने वाला भी धराया ।

इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018- शहर में हो रही चोरी/नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण रखने, तथा पूर्व में घटित हुये चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में संलिप्त आरोंपियों की पतारसी कर माल मश्रूका बरामद करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय), श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच, श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की सभी टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही तथा माल-मुलजिम की पतारसी करने वाबत्‌ समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
         उक्त निर्देश पर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच, इंदौर की पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना चंदननगर क्षेत्र में कुछ लोग चोरी के मोबाईल, लैपटॉप, आदि बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना चंदननगर क्षेत्र में उपरोक्त आरोपियों की पतारसी की गई। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के आधार पर कुछ लोग दिखे जिनकी घेराबंदी करने पर वे लोग भागने का प्रयास करने लगे किंतु पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक करतें हुए संदेही 01. जितेन्द्र उर्फ जीतु उर्फ पच्चीस पिता धीरज कुमावत उम्र-24 वर्ष नि.-राजनगर इन्दौर, 02. कैलाश पिता उमाशंकर साल्वी उम्र-36 वर्ष नि.-1298 राजनगर इन्दौर, 03. विष्णु उर्फ गोलू पिता रमेश प्रजापत उम्र 30 वर्ष नि.-470 शीतल नगर बाणगंगा इन्दौर को राजनगर मोंहल्ला चंदननगर थाना क्षेत्र से धरदबोचा। संदेहियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से मौके से लैपटॉप मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियों ने उपरोक्त माल चोरी का होना बताया। उपरोक्त आरोपियों से उक्त लैपटॉप जप्त किया जाकर उन्हें विधिवत्‌ थाना-चंदन नगर के अपराध क्रमांक-638/18 धारा- 457, 380 भा.द.वि. में गिरफ्तार किया गया। पुलिस पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि माह मई में जब नगर निगम कर्मचारी काम के सिलसिले में बाहर गया था तब रैकी कर उन्होंनें उक्त लैपटॉप उसके घर में घुसकर चोरी किया था। बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर क्राईम ब्रांच व थाना चंदननगर पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने थाना द्वारिकापुरी के अपराध क्रमांक क्रमांक-298/18 धारा-379 भा.द.वि. में चोरी गये मोबाईल फोन की वारदातों को अंजाम दिया जाना भी कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर थाना द्वारकापुरी के प्रकरण में चोरी गये 01 मोबाईल फोन को बरामद किया गया बाद विस्तृत पूछताछ में आरोपियों ने मोबाईल चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम दिया जाना कबूल किया जिनके पास से कुल चोरी नकबजनी के कुल 07 मोबाईल फोन तथा व एक एच.पी. कम्पनी का लेपटॉप जप्त किया गया है। आरोपियों से बरामद किये गये चोरी के अन्य 06 मोबाईल फोन के संबंध में पतारसी की जा रही है। उपरोक्त मोबाईलों के संबंध में संबंधित थानों एवं अपराधों की जानकारी ज्ञात की जाकर बरामद किये गये मोबाईल संबंधितों के सुपुर्द किये जायेगें।
       आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ पच्चीस रात को गार्डन व बस स्टॉप पर सो जाया करता है। आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर पूर्व में चोरी और मार-पीट जैसे थाना-चंदन नगर में 06 तथा थाना-एरोड्रम में 02, कुल-08 अपराध पंजीबद्ध है।
     आरोपी कैलाश पिता उमाशंकर राजनगर, इन्दौर का रहने वाला है एवं स्कूली वाहन चलाने का काम करता है। आरोपी कैलाश व जितेन्द्र विगत करीब 10 वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं। आरोपी कैलाश चोरी ने बताया कि उसने आरोपी जितेन्द्र के साथ मिलकर कई अपराधों को अंजाम दिया है। आरोपी जितेन्द्र व कैलाश ने बताया कि वह दोनों चोरी का सामान आरोपी विष्णु उर्फ गोलू पिता रमेश को कम दामों में बेच देते थे जोकि आरोपी विष्णु, मारोठिया बाजार इन्दौर में काम करता है व आरोपियों से चोरी का सामान खरीदता था।
       उक्त आरोपियों द्वारा शहर में अन्य किन-किन जगहों पर चोरी की वारदातें की गई हैं, व आरोपियों ने किन-किन जगहों पर किन-किन व्यक्तियों को माल बेचा है, इस संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जाकर अन्य वारदातों का पतारसी की जा रही है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 29 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 21 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 08 आरोपियों, इस प्रकार कुल 29 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गिरफ्तारी एवं 17 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अगस्त 2018 को 01 गिरफ्तारी एवं 17 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहें पर गुरूद्वारें के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएं मिलें, माखनलाल पिता कुवंर धारिया, विजय पिता भगवानसिंह जोग्या, कपाल पिता अंतरसिंह, भगतसिंह गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2100 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2018 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 125 त्रिवेणी नगर आर टी ओ रोड निवासी कामता प्रसाद उर्फ अजय पिता गौमत बंसल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गिरफ्तारी एवं 20जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अगस्त 2018 को 01 गिरफ्तारी एवं 20 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2018-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2018 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदिवासी मोहल्ला ग्राम घोसीखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, घोसीखेडी निवासी आनंद पिता नारायण बरबट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रू. कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।