Thursday, December 24, 2009
प्रोफेसर अमृता पंचोली के अन्धेंकत्ल की घटना मे प्रयुक्त चाकू आरोपी अनिल पटेल से बरामद
अफीम सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को ००.१५ बजे सुरेन्द्रसिह पिता देवीसिंह पंवार (२२) तथा मुन्नबर पिता मेहमूद खान (३०) निवासी १३० साउथ तोडा इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दिनांक २३ दिसम्बर २००९ के २१.१५ बजें हकीमुउद्धीन बोहरा की दुकान के बाहर ५३ जवाहर मार्ग इन्दौर से उपरोक्त दोनो आरोपियो को अफीम बेचते हुए पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०-२४० ग्राम अफीम की दो शीशियों में भरी हुई ४८० ग्राम अफीम बरामद की हैं, बरामद की गई अफीम की कीमत ३० हजार रूपये बताई गई है। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दोनो आरोपी सुरेन्द्रसिह पिता देवीसिंह पंवार (२२) तथा मुन्नबर पिता मेहमूद खान (३०) निवासी १३० साउथ तोडा इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।