Thursday, December 24, 2009

प्रोफेसर अमृता पंचोली के अन्धेंकत्ल की घटना मे प्रयुक्त चाकू आरोपी अनिल पटेल से बरामद

दिनांक १७-१८ दिसम्बर २००९ की मध्य रात्री में आईआईएम परिसर स्थित मकान न० ३२ बी में प्रोफेसर अमृता पंचोली की हत्या करने वाले आरोपी अनिल पटेल पिता रामचन्द्र पटेल (३०) जाति खाती, निवासी ३४ ए बृजबिहार कालोनी अन्नपूर्णा रोड इन्दौर की निशादेही पर पुलिस द्वारा घटना मे प्रयुक्त चाकू स्थित आईआईएम परिसर से बरामद कर लिया है तथा आरोपी से बरामद हुए मृतिका के जेबरात, घड़ी, मोबाइल फोन आदि की शिनाख्त, मृतिका प्रोफेसर अमृता पंचोली के माता पिता से कराई गयी, उन्होने उक्त जेबरात मृतिका प्रोफेसर अमृता पंचोली के ही बताये।

अफीम सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक २४ दिसम्बर २००९ को ००.१५ बजे सुरेन्द्रसिह पिता देवीसिंह पंवार (२२) तथा मुन्नबर पिता मेहमूद खान (३०) निवासी १३० साउथ तोडा इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दिनांक २३ दिसम्बर २००९ के २१.१५ बजें हकीमुउद्धीन बोहरा की दुकान के बाहर ५३ जवाहर मार्ग इन्दौर से उपरोक्त दोनो आरोपियो को अफीम बेचते हुए पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०-२४० ग्राम अफीम की दो शीशियों में भरी हुई ४८० ग्राम अफीम बरामद की हैं, बरामद की गई अफीम की कीमत ३० हजार रूपये बताई गई है। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दोनो आरोपी सुरेन्द्रसिह पिता देवीसिंह पंवार (२२) तथा मुन्नबर पिता मेहमूद खान (३०) निवासी १३० साउथ तोडा इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।


०२ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १६० जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई ५० गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ान्तर्गत ०२ स्थाई ५० गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०२ आदतन अपराधी एवं दो संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा दो संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले दो संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १६७ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १६७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १६७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २३ दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए दो बदमाशो को अबैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २००९ को मालवीयनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मालवीयनगर इन्दौर निवासी सोनू पिता पारसमल (२५) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २००९ को रूचि सोया फैक्ट्री के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले खारचा बाणगंगा इन्दौर निवासी पे्रमलाल पिता बद्रीलाल ठाकुर (२३) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुआ खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीयनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अंकित, गोलू, हेमन्त, चेतन, तथा प्रीतमलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार ९८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २३ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बापूगांधी नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले वारिस, शादाब, नासिर, याकूब, तथा वाहिद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ९७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।