Wednesday, February 15, 2017

जिलाबदर बदमाश, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए, एक जिलाबदर बदमाश को 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना भंवरकुआ का शातिर बदमाश राजू पिता नेपाल सिंह (24) निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, झुग्गी झोपडी, इंदौर थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों होने के कारण, पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी थी, जिसपर अपर जिलादण्डाधिकारी द्वारा दिनांक 8.02.17 को उक्त आरोपी को 6 माह के लिये इन्दौर की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था। पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त जिलाबदर आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त् सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजू सिंह को आज दिनांक 15.02.17 को देवी अहिल्या विश्वविघालय खण्डवा रोड़ इन्दौर के गेट पर से जिला बदर अवधि का उल्लंधन करते हुए पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर, कल दिनांक 16.02.17 को मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में उनि नरसिंह यादव, सउनि लोकेन्द्र सिंह कुशवाह तथा प्रआर. 165 सुमेर सिंह की सराहनीय भूमिका रही

चर्चित दोहरे हत्याकांड का कुखयात फरार आरोपी मुबारिक, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही फरार आरोपियों व गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा आज दिनांक 15.02.17 को दोहरे हत्याकांड के प्रकरण में लम्बे समय से फरार अपराधी मुबारिक को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 1998 मे चर्चित दोहरे हत्याकांड जिसमे मार्शल उर्फ शहजाद एवं भूरा की हत्या नूरी कालोनी नूरी बिल्डिग के छः भाईयो 1. नियामत  2. करामत   3. लियाकत   4. सदाकत  5. मुबारिक 6. अनवर व्दारा की जाकर क्षेत्र मे सनसनी फैलाई गई थी। उक्त सभी आरोपियो को वर्ष 2002 मे माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय व्दारा आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया था। आरोपियो व्दारा माननीय उच्च न्यायालय मे सजा के खिलाफ अपील की थी और अपीलीय अवधि मे उक्त पांचो आरोपियो जमानत पर छोड़ा गया था। जमानत के बाद से पांचो आरोपी फरार थे, जिस पर इनके गिरफ्तारी वारंट करीबन 1 वर्ष पूर्व जारी किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी नियामत एवं सदाकत को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया है, जो जेल मे निरूद्ध है तथा अन्य आरोपी मुबारिक, लियाकत, करामत लम्बे समय से फरार चल रहे है, जिनके स्थाई वारंट मा. उच्च न्यायालय व्दारा जारी किये गये थे।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पवन सिंघल के नेतृत्व मे टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पतारसी की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मुबारिक क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.02.17 को आरोपी मुबारिक को घेराबंदी कर उसे गुलजार कालोनी क्षेत्रसे गिरफ्तार किया गया। शेष दो आरोपियो लियाकत एवं करामत की तलाश की जा रही है।
उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल व उनकी टीम के उनि के.एन. पाण्डेय, आर. अरविन्द तथा आर. कैलाश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


पौने दो किलो अवैध गांजे के साथ, आरोपी पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अवैध मादक पदार्थो के कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध गांजे के साथ एक आरोपी दिनेश पिता देवीसिंह भीलाला (19) निवासी ग्राम बागलिया थाना मनावर जिला धार हाल आईडीए मल्टी इन्दौर को पकड़ा गया, जिसके पास से पौने दो किलो अवैध गांजा जप्त किया गया है। आरोपी भंवरकुआं में पान की गुमटी लगाता है और इसके बारे में अवैध गांजे रखने के संबंध मे जानकारी प्राप्त हो रही थी, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह उक्त गांजाकहां से लाया और इसमें उसके साथ कौन कौन संलिप्त है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम के उनि एन.एस. चौहान, प्रआर. राधेश्याम, आर. अनिल तथा आर. धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीं


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा शहर में वाहन दुर्घटनाओं के रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से निम्न कार्यवाही की गयी है।
यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा 01 जनवरी 2017 से 14 फरवरी 2017 तक वाहन चेकिंग के दौरान शराब का सेवन कर, वाहन चलाते पाए जाने पर 'ब्रीथ एनालाइजर' के द्वारा कुल-1235 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है।
भार वाहन ट्रक एवं आयशर आदि वाहनों के कुल-1550 चालकों का नेत्र परीक्षण हार्डिया नेत्र चिकित्सालय राऊ इन्दौर एवं टी-चोइथराम नेत्र चिकित्सालय नावदा पंथ इन्दौर में कराया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-03 पर तेजपुर गडबडी पुल से राऊ आकाद्गावाणी तक सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु डामर के ड्रमों से अस्थायी रोड़ डिवाइडर बनवाए गए हैं एवं इन पर रेडियम के पट्‌टे लगवाए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आई है।
दिनांक 01.01.17 से 14.02.17 तक की अवधि में विभिन्न वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की जाकर सी.एफ.चालान एवं कोर्ट चालान, कुल-22371 बनाए गए हैं तथा समन शुल्क राशि 92,01,500/- रुपये मौके पर वसूल की गई है।

17 साल से फरार अपराधी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रहीफरार आरोपियों व गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत क्राईम ब्रांच द्वारा आज दिनांक 15.02.17 को 17 वर्षो से फरार अपराधी सुभाष पिता दलपत जोशी निवासी ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी सुभाष जोशी पुलिस थाना क्षत्रीपुरा के 17 साल पुराने बलवे तथा घातक हथियारो से मारपीट के एक मामले मे फरार था। सुभाष जोशी ने सन्‌ 2000 मे अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर पारिवारिक रंजिश के चलते अपने पडोसी पर धातक हथियारो के साथ हमला कर उसे घायल कर दिया था, जिसके विरुद्ध थाना क्षत्रीपुरा मे मामला कायम था और पिछले 17 सालो से पुलिस को आरोपी तलाश थी। घटना के बाद आरोपी सुभाष राजस्थान, दिल्ली, आदि स्थानो पर छुपकर पुलिस से बचता रहा। लेकिन आज पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कि आरोपी द्वारकापुरी क्षेत्र मे देखा गया है, मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, क्राईम ब्राचं इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

अवैध गांजे के सौदागर, चार किलों गांजे के साथ, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अवैध मादक पदार्थो के कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी द्वारा क्राईम ब्राँच इदौर को निर्देशित किया गया है। क्राईम ब्राँच द्वारा उक्त अवैध कारोबार के विरूद्ध मुहिम चलाते हुए, टीम ने दूसरे जिला से शहर मे हो रही गाँजेकी तस्करी में असूचना संकलन के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
  इस दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर, ग्राम देवगुराडिया में क्राईंम ब्राँच की टीम ने थाना खुडैल की पुलिस टीम से समन्वय स्थापित कर एक एक्टिवा गाडी से इंदौर लाई जा रही चार किलो गांजे की खेप को पकडा। यह गांजा अशोक गिरी निवासी देवगुराडिया तथा हुकुम सिंह निवासी ग्राम रामपुरा जिला देवास द्वारा इंदौर मे बेचने के लिये लाया जा रहा था। दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर, उनसे उक्त गांजा तथा एक्टिवा गाडी जप्त कर पुलिस थाना खुडैल द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी अशोक गिरी थाना खुडै़ल का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध पूर्व मे भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।
उक्त आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, क्राईम ब्राचं इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 136 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 15 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 80 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 05 गैर जमानती वारण्ट, 27 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत्, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें विजय पिता महादेव, चेतन पिता मूलचंद, छोटू पिता गौर विश्वास तथा जितेन्द्र पिता धनराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1900 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 00.15 बजे, कृष्णा दूध डेयरी के पास भमोरी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले श्याम नगर हीरानगर निवासी शैलेन्द्र पिता बालकिशन साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयेनगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, काशीपुरा कॉलोनी निवासी महेन्द्र पिता राजाराम तथा गायत्री नगर निवासी रंजीत पिता दयाशंकर कोष्ठी पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 06 बोतल व 18 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नरीमन पाईन्ट महालक्ष्मी नगर निवासी साहिल पिता बब्बल, शिवबाग कॉलोनी इंदौर निवासी प्रमोद पिता कालीचरण तथा गुलाब नगर कॉलोनी हाल नंदानगर निवासी सुमित पिता हेमन्त राठौर पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7100 रूपये कीमत की 148 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 03.30 बजे, पाटीदार पम्पके सामने कनाडिया रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कडिया पचौर निवासी हाकम सिंह पिता कालूंिसह सिसोदिया तथा ग्राम मूलखेडी पचौर जिला राजगढ निवासी कुलजीत पिता बबन ंिसह पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 06 हजार रूपये कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 19.00 बजे, ग्राम सुखलिया, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिली, खातीपुरा सुखलिया निवासी ललिता पति राकेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 17.30 बजे, भावनानगर खण्डवा, रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिले शिव पार्वती नगर निवासी दुर्गेश पिता भागीरथ चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017- पुलिस थाना से. कोतवाली द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ हाथीपाला मेन रोड, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आइडिया बिल्डिंग निवासी गोपाल मराठा पिता भास्कर मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 21.50 बजे, खातीपुरा मेन रोड मंदिर के सामने, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, खातीपुरा मेन रोड निवासी गौतम पिता महिपाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 15 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीचर कॉलोनी कोकी का बगीचा महू, इंदौर से सट्‌टे कीगतिविधि में लिप्त मिलें जोशी मोहल्ला महू निवासी विनोद पिता कामताप्रसाद नीम तथा केशव नगर कोदरिया निवासी अनिल पिता शिवप्रसाद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 16.00 बजे आरोपी के घर के सामने देपालपुर रोड बेटमा, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें देपालपुर रोड बेटमा निवासी पूनम पिता कजोडीमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1070 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 15.40 बजे चौइथराम मण्डी गेट नं. 2 के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें आनंद नगर निवासी संजू पिता गंगाराम कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज के नीचे, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तेजपुर गडबडी निवासी गणेश पिता रमेश पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2017 को 16.30 बजे, सेंटर पाईन्ट मांगलिया, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लाला का बगीचा परदेशीपुरा निवासी दिलीप उर्फ छीपा पिता बाबूलाल केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर जप्त की गयी।
  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।