इन्दौर-दिनांक
14 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 55
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
04
आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 14 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13
जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04
आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 48जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 14 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को 02
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 जनवरी 2019- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 13
जनवरी 2019 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम हिंगोनिया तिराहा इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, बाबूलाल पिता सिद्धानाथ प्रजापति, देवकरण पिता
जयराम, घनश्याम पिता सालिगराम दसोरे तथा छतरसिंह पिता केशर सिंह जाधव को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13
जनवरी 2019 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव
कृषि फार्म हाउस के सामने मांगलिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुएमिलें, ओमिया उर्फ ओमप्रकाश पिता रामेश्वर मालवीय तथा
मुकेश पिता जुगलसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश
पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 जनवरी 2019- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 13
जनवरी 2019 कों 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू
लोहा मण्डी पानी की टंकी के पास एवं सेटेलाईट जक्शन रेल्वे क्रासिंग के पास से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रघुवंशी कालोनी मांगलिया इंदौर निवासी
छगन उर्फ बन्टी पिता पीरूलाल चौहान तथा कैलोद कांकड़ इंदौर निवासी दीपक पिता विनोद
चौहान एवं प्रजापति स्कूल के पीछे कैलोद कांकड़ इंदौर निवासी विकास पिता रामविलास
सेठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार 960
रूपयें कीमत की 142 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 13 जनवरी 2019 कों 12.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड पार्किंग से अवैध शराब बेचते/लेजाते
हुए मिलें, ग्राम मोटक्का पुनासा खण्डवा निवासी हेमराज
पिता गोपीलाल लोधवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 13
जनवरी 2019 कों 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम हिंगोनिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम हिंगोनिया
इंदौर निवासी अंतरसिंह पिता छीतासिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1680 रू. कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 13
जनवरी 2019 कों 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
भाटखेड़ी फाटा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भाटखेड़ी
किशनगंज निवासी अनिल पिता हरिराम पथरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080
रू. कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 जनवरी 2019- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 13
जनवरी 2019 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर संचार
नगर चौराहा कनाड़िया रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कोहिनूर
कंपनी के सामने झोपड़ पट्टी मरीमाता इंदौर निवासी बंटी उर्फ सुरेश भारती पिता
नाथूलाल भारती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
13 जनवरी 2019 को 15.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के सामने टाटा स्टील चौराहे से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 94 न्यू हरसिद्धि नगर खजराना इंदौर
निवासी अमित पिता रामखिलावन सिंह राजावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 13
जनवरी 2019 को 00.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
लक्ष्मी साईकिल दुकान के पास गौरी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
1604
रूप नगर गौरी नगर इंदौर निवासी सूरज पिता मनोज शाक्यवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 जनवरी 2019- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
13 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
प्रफुल्ल सिनेमा के पास आदर्श इंदिरा नगर एवं अर्जुनपुरा लाल बाग के सामने से अवैध
मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, आदर्श इंदिरा
नगर इंदौर में रहने वाले सावन पिता राजेश भावसार एवं विकास पिता कैलाश को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त
की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 13
जनवरी 2019 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बालवाड़ी के पास नयापीठा इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
14
कड़ावघाट इंदौर निवासी मो. मोहसीन पिता शेरखान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।