Monday, January 14, 2019

· पति की हत्या के प्रकरण में फरार आरोपिया संगीता थाना आजाद नगर इंदौर की गिरफ्त में. · आरोपी पर 5 हजार का ईमान था घोषित.




इन्दौर- 14 जनवरी 2019- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर शहर द्वारा गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों को पकङकर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे द्वारा थाना प्रभारी आजाद नगर इंदौर को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि  कालूराम पिता रतन  अपनी दूसरी पत्नी  संगीता के चरित्र पर शंका करता था उसे व बेटे संजय  को शराब के नशे में  लगातार  मारपीट करता रहता था कालूराम की प्रताड़ना से तंग आकर  उसकी पत्नी संगीता व बेटे संजय ने  दिनांक  1.1.18  की मध्यरात्रि जब कालूराम  शराब के नशे में धुत होकर विवाद करने लगा तभी संगीता व संजय द्वारा कालूराम  को  फरसी से मारपीट कर  घातक चोटे पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपिया संगीता मौके से घटना दिनांक से ही  लगातार फरार चल रही थी, इसकी तलाश हेतू  टीमें सुरमनिया बाग टांडा जिला धार व अन्य जगहों पर भेजी गई लेकिन पता नहीं चल सका था|
आज  फरार आरोपी संगीता  का इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी क्षेत्र में स्थित  अपने बंद पड़े मकान से सामान ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर  दबिश दी गई  जिसमें संगीता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
जो थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 10 /18  धारा 302, 34 भादवि मे वांछित फरारी होकर इस पर 5000 का इनाम घोषित है|
 उक्त फरारी बदमाश को पकड़ने में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री दिलीप पुरी व उप निरी आर.एस. तिवारी, सहा.उप निरी. संजयसिंह भदौरिया का सराहनीय कार्य रहा|




· दोपहिया वाहन चुराने वाली बांग टांडा के नाबालिक चोरों की गैंग, पुलिस थाना बेटमा कीगिरफ्त में। · आरोपियों के कब्जे से चोरी के 10 दोपहिया वाहन व एक मोबाइल 08 लाख रूपयें कीमत का मश्रुका बरामद।





इन्दौर- 14 जनवरी 2019- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर जिलें में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसे संपति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सिदार्ध बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना बेटमा द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन चोर करने वाले बाग टांडा गिरोह के 04 सदस्यों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही के लिये, थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी बेटमा द्वारा टीमों को क्षेत्र में सघन चैंकिग व गश्त हेतु लगाया गया था। इसी क्रम में कलदिनांक 13.01.19 को थाने की एक टीम द्वारा कुटी रोड बायपास चौराहा बेटमा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वाहन चेकिंग करते 01 मोटरसाईकिल से इन्दौर तरफ से आ रहे 03 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका व उनसे मोटर साईकिल के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो वो तीनो कभी कुछ तो कभी कुछ बताने लगे और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिये गये। जिन पर चोरी का अंदेशा होने से हिकमतअमली से पूछताछ करते उन तीनो ने कुछ दिन पहले बेटमा से उक्त मोटर साईकिल को चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में उक्त मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-11/एमआई-2495 को थाना बेटमा के अपराध क्रमांक 599/18 धारा 379 भादवि में चोरी गया मश्रुका पाये जाने से उक्त मोटर साईकिल को जप्त कर तीनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाये। पूछताछ आदि के आधार पर ज्ञात हुआ कि ये तीनों नाबालिकों थाना टाण्डा जिला धार के रहने वाले है और इन्होने अपने एक और साथी के साथ मिलकर, इन्दौर, धार, महाराष्ट्र तथा गुजरात से कई मोटर साईकिले चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा उक्त तीनो के मेमोरण्डम के आधार पर इन तीनो के निवास स्थान बाग टाण्डा जिला धार से कुल 10 मोटर साईकिले कीमती करीब 08लाख रूपये व इनके एक और साथी से 01 सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया है, जो मोबाईल भी थाने के अपराध में चोरी गया मश्रुका पाया गया।
आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया कि वे मूलरूप से बाग टांडा जिले के रहने वाले स्कूली छात्र है। जो पढने के बहाने इन्दौर शहर व बाग क्षेत्र में कमरा किराये पर लेकर रहते है। ये अपने खर्चो की पूर्ति हेतु, अपने रहने वाली जगहों के आसपास के क्षेत्र एवं कस्बे में दोपहिया वाहनों पर नजर रख रैकी करते थे और फिर मौका पाकर रात्रि में अपने बाग टांडा के दोस्तो को बुलाकर मास्टर चाबी लगाकर चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे और चोरी की गयी गाड़ियों को अपने घरों आदि जगहों पर छुपा देते थे। पकड़े गये आरोपी में से काठी थाना टाण्डा जिला धार के रहने वाला एक अपचारी का थाना बाग में अपराध क्रमांक 363/18 धारा 392 भादवि में लूट का अपराधिक रिकार्ड पाया गया। पुलिस द्वारा उक्त चारो अपचारियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से कुल 10 मोटर साईकिल, 01 सैमसंग मोबाईल कुल कीमती 08 लाख रूपये की जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातो व इनके साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जारही है ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि वी.एस. सिकरवार, उनि बिहारी सांवले पी.एस.आई. मनीष माहौर, आशिक हुसैन, सउनि अजीत सिंह पवांर, सउनि सत्यराम आरोलिया, सउनि यतिन्द्र मिश्रा, प्रआर. 2418 मुकेश नागर, प्रआर. 1487 सुरेश चौहान, आऱ. 2190 योगेश ,आर. 2924 राजेश पटेल ,आर. 3785 कमलेश आर. 3000 ज्ञानेन्द्र आऱ. 3196 तुलसीराम आर. 1429 प्रकाश, आर. 3218 प्रकाश,  आर. 486 नरेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 55 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 55 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

04 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 48जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 14 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2019- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हिंगोनिया तिराहा इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बाबूलाल पिता सिद्धानाथ प्रजापति, देवकरण पिता जयराम, घनश्याम पिता सालिगराम दसोरे तथा छतरसिंह पिता केशर सिंह जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव कृषि फार्म हाउस के सामने मांगलिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुएमिलें, ओमिया उर्फ ओमप्रकाश पिता रामेश्वर मालवीय तथा मुकेश पिता जुगलसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2019- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 कों 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू लोहा मण्डी पानी की टंकी के पास एवं सेटेलाईट जक्शन रेल्वे क्रासिंग के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रघुवंशी कालोनी मांगलिया इंदौर निवासी छगन उर्फ बन्टी पिता पीरूलाल चौहान तथा कैलोद कांकड़ इंदौर निवासी दीपक पिता विनोद चौहान एवं प्रजापति स्कूल के पीछे कैलोद कांकड़ इंदौर निवासी विकास पिता रामविलास सेठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार 960 रूपयें कीमत की 142 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 कों 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड पार्किंग से अवैध शराब बेचते/लेजाते हुए मिलें, ग्राम मोटक्का पुनासा खण्डवा निवासी हेमराज पिता गोपीलाल लोधवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 कों 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हिंगोनिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम हिंगोनिया इंदौर निवासी अंतरसिंह पिता छीतासिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रू. कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 कों 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाटखेड़ी फाटा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भाटखेड़ी किशनगंज निवासी अनिल पिता हरिराम पथरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2019- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर संचार नगर चौराहा कनाड़िया रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कोहिनूर कंपनी के सामने झोपड़ पट्‌टी मरीमाता इंदौर निवासी बंटी उर्फ सुरेश भारती पिता नाथूलाल भारती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर के सामने टाटा स्टील चौराहे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 94 न्यू हरसिद्धि नगर खजराना इंदौर निवासी अमित पिता रामखिलावन सिंह राजावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को 00.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी साईकिल दुकान के पास गौरी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 1604 रूप नगर गौरी नगर इंदौर निवासी सूरज पिता मनोज शाक्यवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2019- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रफुल्ल सिनेमा के पास आदर्श इंदिरा नगर एवं अर्जुनपुरा लाल बाग के सामने से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, आदर्श इंदिरा नगर इंदौर में रहने वाले सावन पिता राजेश भावसार एवं विकास पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2019 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालवाड़ी के पास नयापीठा इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 14 कड़ावघाट इंदौर निवासी मो. मोहसीन पिता शेरखान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।