इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक १५.११.१० को पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत गांधीनगर इंदौर के रहने वाले कुख्यात बदमाश नरेन्द्र पिता षिवरामदास पचोरी (३८) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश नरेन्द्र को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत् हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश नरेन्द्र पिता षिवरामदास पचोरी (३८) निवासी गांधीनगर इंदौर के विरूद्व थाना एरोड्रम तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, बलवा, गुंडागर्दी आदि के कुल २२ प्रकरण पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसके विरूद्व एससी एसटी एक्ट के तहत् ४ प्रकरण दर्ज है तथा यह भेष बदलने में माहिर है जो कि भेष बदलकर लोगो को डराता धमकाता है। नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज जी.एस. गोलिया के निर्देषन में थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव तथा उनकी टीम द्वारा बदमाष को इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत् हिरासत में लिया गया।