Monday, November 15, 2010

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक १५.११.१० को पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत गांधीनगर इंदौर के रहने वाले कुख्यात बदमाश नरेन्द्र पिता षिवरामदास पचोरी (३८) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश नरेन्द्र को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा जायेगा।
         उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश नरेन्द्र पिता षिवरामदास पचोरी (३८) निवासी गांधीनगर इंदौर के विरूद्व थाना एरोड्रम तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, बलवा, गुंडागर्दी आदि के कुल २२ प्रकरण पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसके विरूद्व एससी एसटी एक्ट के तहत्‌ ४ प्रकरण दर्ज है तथा यह भेष बदलने में माहिर है जो कि भेष बदलकर लोगो को डराता धमकाता है। नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज जी.एस. गोलिया के निर्देषन में थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव तथा उनकी टीम द्वारा बदमाष को इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया।

Hkk-n-fo- ds vijk/kks dh rqyukRed tkudkjh   ftyk bankSj
fn- 1-1-08 ls 31-10-08] fn-1-1-09 ls 31-10-09] fn-1-1-10 ls 31-10-10 rd
Ø
vijk/k 'kh"kZ
2008
2009
2010
1
gR;k
117
115
86
2
gR;k dk iz;kl
148
185
129
3
MdSrh
12
5
5
4
MdSrh dh rS;kjh
8
16
12
5
ywV
169
153
113
6
pSu LuSfpax
146
145
90
7
x`gHksnu
1040
885
716
8
i'kqpksjh
42
35
27
9
lk/kkj.k pksjh
1101
942
819
10
okgu pksjh
2881
2451
2406
11
cyok
196
91
91
12
cykRdkj
102
72
88
13
vigj.k
37
21
47
14
lMd nq?kZVuk
3878
3988
4186
15
vU; Hkknfo
6340
6876
6778

;ksx
16217
15980
15593

०४ आदतन १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, १८ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १५ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १८ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १८ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये २५ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सुरभी बियर बार के पास चितावद रोड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बल्ली, निखिल, शाकीर, आबिद अली, शेलेन्द्र, सचिन, इमरान, सोनू तथा इमरान खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९४० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को १५.३० बजे जवाहर टेकरी हरी फांटे के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले अमजद, भैय्‌यू, शादाब अली तथा मुन्ना को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को २३.०० बजे नयापुरा रंगवासा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले सुभाष, साहेबसिंह, तारासिंग, दिनेष, रमेष, बबलू, राधेष्याम तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को १३.३० बजे टेम्पो स्टैण्ड खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले मोहम्मद रईस, अब्दुल रऊफ, आरिफ तथा अलीबक्स को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार केषरबाग पुल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले बागरी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी गब्बर पिता पूनमचंद्र बागरी (२५) तथा गायत्री नगर इंदौर निवासी अजय पिता किषन चौहान (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को कर्बला मैदान के सामने आमरोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ११२ बाबू घनष्याम दास नगर इंदौर निवासी आनंद पिता प्रेम हटकर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को १४.५० बजे लाबरिया भैरू झोपडपट्टी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पिन्टू पिता रामलाल (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को १६.०० बजे षिवपुर खेडा सांवेर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पोपसिंह पिता भुवानसिंह होडिया (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७८० रूपये कीमत की २६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को १५.३० बजे केषर कंपाउन्ड के सामने एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले रविदास नगर इंदौर निवासी घीसालाल उर्फ केषर पिता भागीरथ (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १५ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को १४.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर रोड बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम रावत निवासी धर्मेन्द्र पिता भीमसिंह पारदी (२३), कुम्हार पिता गोलनदास पारदी (२२) तथा ग्राम धन्नड निवासी महेष पिता छोगालाल बलाई (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा तीनो के कब्जे से १-१ तलवार  बरामद की गई।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०१० को १८.५० बजे अंतिम चौराहा के पास पंचकुईया रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३१०६ सुदामानगर ई सेक्टर इंदौर निवासी सोनू उर्फ दुर्गेष पिता राजेन्द्र (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा चारो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।