Thursday, March 29, 2018

अवैध रूप से सट्‌टा संचालित करनें वालें चार आरोपी, क्राइम ब्राच इन्दौर की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जें से 14510/- रूपयें नगदी व 16 मोबाईल जप्त




इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018- शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों पर अंकुश लगाकर आरोपियों की विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की सभी टीमों को इस दिशा में कार्यवाही करनें के समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
                उक्त निर्देशों पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम कों मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत शिवसिटी में विगत कई माहों से सट्‌टे का कारोबार कुछ लोगों द्वारा मिलकर सामुहिक तौर पर किया जा रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना राजेंद्र नगर के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करतें शिवसिटी मल्टी के फ्लेट न 587 में दबीश दी गई जहां पर 4 व्यक्ति सट्‌टेपर्चीयों को एकत्रित कर हिसाब करते हुए मिलें। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकडकर पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. कमल पिता अशोक कुमार जैन उम्र 40 वर्ष निवासी  23/2 ढालिया पट्‌टी मल्हारगंज इन्दौर, 2. मनीष पिता कृष्ण मालवीय उम्र 43 वर्ष निवासी 800 जैन मंदिर मार्ग मंहु 3. आनंद पिता मानिकचंद्र वर्मा उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्र 12 सनावद तोडीपुरा व 4. दीपक पिता लालूप्रसाद मंडलोई उम्र 50 साल निवासी जुलवानिया बडवानी का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह विगत 5-6 माह से उल्लेखित स्थान पर सट्‌टें का संचालन कर रहे है तथा सट्‌टा खानें के बाद इस राशी का उतारा भीलवाडा राजस्थान सें करतें थें। सट्‌टे चलानें वाली गैंग का मुखय सरगना कमल जैन था जो कि सट्‌टा व्यापार मे कई सालों से लिप्त है।  पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से 16 मोबाईल फोन, 14510/- रूपयें नगदी एवं लाखों रूपयें हिसाब लिखी सट्‌टा पर्चीया जप्त की जाकर आरोपियों को अग्रीम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना राजेंद्र नगर के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य पुछताछ की जा रही है, अन्य लोगो की संलिप्तता उजागर होने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।



प्लाट की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर दो लोगों को बेचने वाला आरोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार




इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018- शहर में जमीनों/प्लाटों के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों से धोखाधडी करनें वालें आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर के द्वारा थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेन्द्र कुमार को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करनें के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना द्वारकापुरी के अपराध क्र. 345/17 धारा 420 भादवि का फरार आरोपी राजेश पिता भागीरथ कोचले उम्र 33 साल नि. 512 कल्पकामधेनु नगर इंदौर भोलाराम उस्ताद मार्ग पर घूम रहा है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करतें हुए आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपी ने बताया कि उसने प्रेम प्रजापत के साथ मिलकर विदुर नगर के एक प्लॉट को अवैध लाभ प्राप्त करने हेतु फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर दो से अधिक लोगों को बेचा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रेम प्रजापत की तलाश सरगर्मी से जारी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जाकर पीआर प्राप्त किया गया। आरोपी से अन्य प्रकरणों की मोडस औपरेंडी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक वाय. एस. रघुवंशी, आर. 48 नितिन आर. 3346  शशांक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 122 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 65 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 57 आरोपियों, इस प्रकार कुल 122 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

13 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सबनीस बाग पानी की टंकी के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 46-बी सांवरिया नगर इंदौर निवासी राजेश पिता रेवाराम मालाकार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 21.00बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास बड़ला खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, आजाद खां पिता शब्बीर खां, शाहरूख पिता मुंशी पटेल, नौशाद पिता नियाज खान, अफसर पटेल पिता मुंशी पटेल, बाबू पटेल पिता हाजी जब्बार पटेल तथा इमरान पटेल पिता जमील शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर व्हाइट चर्च चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी कपिल उर्फ चौटी पिता मिश्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 13.00 बजे, कल्याण मिल नाका से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 137/2 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी सूरज कालदाते पिता ईश्वरकालदाते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 11.30 बजे, मार्डन चौराहा सांवेर रोड़ एवं बाणगंगा नाका से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गणेश धाम गली नं. 7 सांवेर रोड़ इंदौर निवासी विनित पिता भेरूलाल मालवीय तथा मारूति नगर निवासी गजेन्द्र उर्फ गज्जू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सोलसिंधीं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सोलसिंधी निवासी बलराम पिता देवीसिंह कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 17.30 बजे, ग्राम दतौंदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम दतौदा निवासी संजय पिता शेरसिंह खैर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 19.10 बजे,ग्राम छोटी कलमेर एवं ग्राम बडौली हौज फाटे के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम छोटी कलमेर निवासी बाबू पिता मांगीलाल चौधरी तथा ग्राम बड़ोली हौज हाल शांति विहार कालोनी देपालपुर निवासी रघुनाथ पिता छितर जी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रूपये कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 20.00 बजें, ग्राम फली युवराज ढाबा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गुड्‌डू उर्फ भुवनेश्वर सिंह पिता सकतसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2018 को 15.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 155 के मैदान से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुये मिलें, हम्माल कालोनी इंदौर निवासी रणजीत पाल को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा आरोपीको गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 मार्च 2018- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2018 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल गार्डन के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रिषि कालोनी इंदौर निवासी भैयालाल पिता भगवानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।