Friday, August 25, 2017

हत्या,लूट और डकैती में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता व पेरोल से फरार अपराधी को क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया राजस्थान से गिरफ्तार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु की गई थी 20 हजार के नगद ईनाम की घोषणा


इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2017- शहर के विभिन्न अपराधो में फरार व ईनामी आरोपी, सजायाब व पेरोल से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहरश्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में ऐसे फरार आरोपीयों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस दिशा में कार्य करने हेतु लगाया गया।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पिछले कुछ दिनों में कई फरारी एवं ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। उपरोक्त अपराधियों के संबंध में और अधिक जानाकरी एकत्रित करने पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना अन्नपूर्णा के हत्या एवं लूट के मामले में आजीवन कारावास सजायाफ्ता आरोपी नितिन पिता संतोष राजावत राजस्थान अपनी पेरोल अवधि से फरार होकर, कहीं फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर कार्य करने हेतु क्राईम ब्रांच की एक टीम को लगाया गया, तो इस संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर पता लगा कि थाना अन्नपूर्णा इंदौर के अप.क्रं. 285/06 धारा 302,452 भादवि. में आजीवन कारावास की सजा प्राप्त आरोपी नितिन पिता संतोष निवासी 6/1 मालवामील पाटनीपुरा इंदौर को दिनांक 02.05.16को 14 दिवस पेरोल प्राप्त हुई थी, और आरोपी को पेरोल पद्गचात्‌ दिनांक 17/05/16 को कोर्ट में पेद्गा होना था, जो कि नियत दिनांक को कोर्ट पेद्गा न होकर पेरोल से फरार हो गया था। जिसके बारें में पता चला कि वह वर्तमान में जिला दौसा राजस्थान के आसपास काम कर रहा है। सूचना पर एक टीम को राजस्थान रवाना किया गया। टीम द्वारा राजस्थान के जिला दौसा के गांव सिकराय से आरोपी नितिन पिता संतोष राजावत को पकड़ा गया। आरोपी सिकराय में रहकर बेलदारी का काम कर रहा था। आरोपी पकडे जाने के डर से अपने पास मोबाईल भी नहीं रखता था एवं अपनी पहचान बदलकर सिकराय में रह रहा था।

आरोपी नितिन पिता संतोष राजावत ने अपने साथी मुकेद्गा पिता द्गिावसिंह, दीपक पिता लक्ष्मण खांडेकर के साथ मिलकर सन्‌ 2006 में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक महिला सुधा पति स्व. शद्गिाकांत कुलकर्णी उम्र 60 साल निवासी सिल्वर ऑक्स कालोनी की चाकूओं से हत्या कर दी थी एवं घर में रखे जेवरात ,नगदी एवं बैंक के कार्ड आदि लूट लिये थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसके दोनों साथी बिग बाजार मार्केट में साफ सफाई का काम करते थे, बिग बाजार केएक मेनेजर महेन्दर पाटिल ने तीनों को अपनी एक रिश्तेदार सुधा कुलकर्णी निवासी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के घर काम करने के भेजा। तीनों ने सुधा कुलकर्णी के घर साफ सफाई का काम किया, इसी दौरान उन तीनों को घर में जेवरात और पैसे रखे दिखाई दिये । इसके बाद तीनों ने मिलकर योजना बनाकर लूट पाट के इरादे से सुधा कुलकर्णी की हत्या कर दी और घर में रखा सभी सामान लूट लिया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध अन्नपूर्णा पुलिस के द्वारा हत्या एवं लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें तीनों आरोपियों नितिन, मुकेश तथा दीपक को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा दी गयी थी। आरोपी नितिन पिता संतोष इसी मामले में सजायाब था और पैरोल से फरार हो गया था। पेरोल से फरार होने के बाद आरोपी नितिन की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 20,000 रू नगद का इनाम घोषित किया गया। आरोपी अपनी पहचान छुपाकर, दौसा राजस्थान में रह रहा था, लेकिन क्राईम ब्रांच इंदौर की नजरों से नहीं बच सका और पकड़ा गया।


मेले, सब्जी मंडी, मन्दिरों व हाटबाजारों में से सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी करने वाला अर्न्तराज्यीय गिरोह क्राईम ब्राचं इन्दौर की गिरफ्त मे, सोने की 25 चैन व मंगलसूत्र सहित करीब 15 लाख रुपये का मश्रुका बरामद तथा घटना में प्रयुक्त इण्डिका कार भी जप्त, गिरोह की महिलाएं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में देती थी वारदातों को अंजाम


इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2017- शहर मे भीड भाड वालें स्थानों पर हो रही आभूषण चोरीयों का रोकने व अपराधियों की धरपकड हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाहीकरने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की तीन महिला व एक पुरुष का गिरोह तुकोगंज क्षेत्र मे चोरी की चेन काफी सस्ते दाम मे बेचने के लिये खडे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम व्दारा पुलिस थाना तुकोगंज के साथ संयुक्त कार्यवाही करतें हुए तीन महिलायें व एक आदमी मिला जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. रुकमणि पति सूरज शक्टे उम्र 25 साल निवासी बी ब्लाक भीमनगर आईडीए मल्टी इन्दौर 2. सोनम शक्टे पिता कैलाश शक्टे उम्र 19 साल निवासी बी ब्लाक भीमनगर आईडीए मल्टी इन्दौर 3. सरिता उर्फ जावा हतावले पति विजय हतावले जाति मांगारुडी समाज उम्र 36 साल निवासी म.न. 72 ममता नगर, 324 जवाहर नगर इन्दौर 4. सुभाष पाल पिता रामकृपाल उम्र 36 साल जाति गडरीया निवासी म.न. 73 ममता नगर थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेनें पर इनके कब्जें से कुल तीन सोने की चैन व एक अंगूठी रखी मिली जिसके संबंध मे पुछताछ करनें पर संतोषजनक जवाब नही देने पर पुलिसटीम द्वारा सभी को थाने लाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ मे उनके व्दारा बताया गया की उक्त चैन व अंगूठी चोरी की है, जिसे विधिवत्‌ जप्त किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला सरीता से पूछताछ करने पर उसने बताया की वह उसकी रिश्तेदार सोनम व रुकमणी के साथ मिलकर इन्दौर तथा इन्दौर के आसपास के जिलों के बाजारों, भीडभाड वाले स्थान, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड, धार्मिक भजन स्थल के आयोजनों में, मन्दिरों मे जाकर महिला व पुरुषों के गले की सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी करते हैं। यह काम वह करीब 10 साल से कर रही है। इससे पहले वह पुलिस थाना महू, खजराना, परदेशीपुरा व हीरानगर मे भी चेन चोरी के मामले में पकडी गयी थी। सरीता ने अपने साथी सुभाष, रुकमणि व सोनम के साथ मिलकर इन्दौर शहर के पुलिस थाना महू, किशन गंज, तिलकनगर, हीरानगर, गाँधीनगर, मल्हारगंज, सराफा, बाणगंगा, जूनी इन्दौर, तुकोगंज, परदेशीपुरा, आजादनगर तथा जीआरपी इन्दौर के क्षेत्र के अन्तर्गत करीब 18 सोने की चैन व मंगलसूत्र चोरी किये है तथा इन्दौर जिले के बाहर झाबुआ सिटी के हाटबाजार से एक सोने की चैन, पानसेमल (जिला बडवानी) के हाटबाजार से एक सोने की चेन,टिमरनी (जिला हरदा) के हाटबाजार से एक सोने के चेन, बडवाह (खंडवा) मे साप्ताहिक बाजार से चार सोने की चैन व मंगलसूत्र चोरी करना बताया है। आरोपिया का पति दीपक पेशे से (ड्राईवर) मैजिक चलाने का काम करता है। आरोपी सुभाष पाल ने बताया की वह मूलतः ड्रायवरी का काम करता है, तथा सरीता उर्फ जावा बाई की इंडिका गाडी क्रमाँक एमपी-09/बीए-5097 चलाता है। वह सरीता, रुकमणि व सोनम को साथ लेकर इन्दौर शहर व इन्दौर शहर के बाहर के जिलों के मन्दिरों व हाटबाजारों में उन्हे कार से ले जाया करता था। मार्केट मे सरीता, सोनम व रुकमणि जाया करती थी तथा भीड मे धक्का मुक्की कर धीरे से महिलाओं व पुरुषों की चेन चोरी किया करती थी। आरोपी सुभाष ने पूछताछ मे यह भी बताया है की उक्त सभी महिलायें राजस्थान के नाथद्वारा, काकरोली, दिल्लीगेट, सूरजनगर के हाटबाजारों मे व नासिक के भी हाटबाजार मे ऐसी घटना घटित कर चुकी है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपिया सोनम शक्टे व रुकमणि से पूछताछ करने पर, उसने  बताया की वह दोनों आपस मे ननंद भाभी हैं। दोनो सरीता के साथ मिलकर हाट बाजारो ,मन्दिरो व भीडभाड वाले स्थान पर जाकर चोरी किया करती थी।सोनम पूर्व मे थाना हीरानगर मे भी कई चोरी के अपराध मे बन्द हो चुकी है। दोनों दिखावे के लिये बर्तन मांजने व झाडू पोछे का काम करती है। आरोपिया सरीता उक्त गिरोह की मुखय सरगना है, वही सभी को एकजुट कर मार्केट व मन्दिर मे ले जाया करती थी तथा धक्कामुक्की कर लोगों की सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी किया करती थी।

पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण के कब्जे से इन्दौर शहर तथा शहर के बाहर से कुल 25 सोने की चैन व मंगलसूत्र सहित करीब 15 लाख रुपया का मश्रुका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से राजस्थान व नासिक के हाटबाजर व मेलों मे की गयी चोरीयों के संबंध मे तथा अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 25 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अगस्त 2017 को 08 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2017 को 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 4 के पास भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 2031 भागीरथपुरा इंदौर निवासी आकाश पिता शैलेंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2017 को 01.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर जमजम चौराहा खजराना इन्दौर से अवैधहथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सिल्वर कालोनी खजराना इन्दौर निवासी वसीम पिता अब्दुल मलिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 25 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 53 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अगस्त 2017 का 02 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2017-पुलिस थाना भवंरकुंआ द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2017 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर विद्यानगर बगीचे का पास भवंरकुआ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, दारूल मस्जिद के पास आजाद नगर इन्दौर निवासी सुनील पिता हुकुमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2017 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर 60 फीट रोड गांधी चौक द्वारकापुरी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जी 20 दिग्विजयमल्टी अहीरखेडी इन्दौर निवासी सुधीर पिता सुरेश पाटील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।