Thursday, May 7, 2015

05 आदतन व 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आतदन व 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 63 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 07 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मई 2015 को 09 स्थायी, 63 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 09 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 07 मई 2015- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 300 कन्नू पटेल की चाल इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहनेवाले उमेद्गा पिता गजराज तथा यही के रहने वाले राहुल पिता जमना प्रसाद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 14.10 बजे, कालानी नगर सब्जी मण्डी के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 31 परिहार कॉलोनी इंदौर निवासी घनद्गयाम पिता लक्ष्मीनारायण को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 15.30 बजे, लालजी की बस्ती महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजू पिता लक्ष्मण यादव तथा 1209 बूटगली महू निवासी गणेद्गा पिता किद्गाोर जाटव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 11.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 40/1 जूना रिसाला से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, लियाकत पिता निजाम अली, रत्नाकर पिता पुण्डलीक, जावेद पिता मोहम्मद ईस्माईल तथा रविन्द्र पिता धन्नालाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे 1600 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


220 ग्राम गांजा बरामद, आरोपिया गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक 07 मई 2013 - पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06 मई 2013 को 17.40 बजे नया बसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी नजमा पति आरिफ (38) के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया बसेरा गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से गांजा रखे उपरोक्त आरोपिया को पकडा गया तथा इसके कब्जे से 220 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस एरोड्रम द्वारा उपरोक्त आरोपियो नजमा को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 22 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 मई 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 20.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शुभम नगर कासलीवाल के खेत के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, 9/1 संगम नगरनिवासी धनराज पिता द्गिावराम, कर्मा नगर इंदौर निवासी मोहन पिता सूरजमल तथा जबरन कॉलोनी खण्डवा हाल राजनगर इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता छज्जू ओसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3400 रूपये कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को भंवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, चितावद कांकड पालदा निवासी महेद्गा पिता मनोज सिलावट तथा सोनिया गांधी नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता राज बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना सेण्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को सेण्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, 134 नार्थ तोडा इंदौर निवासी समीर उर्फ गबरू पिता अज्जु उर्फ अजहर तथा 796 भागीरथपुरा इंदौर निवासी मनीष पिता अनिरूद्ध यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 67 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को छत्रीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, द्वारकापुरी कॉलोनीनिवासी जितेन्द्र उर्फ पिण्टू पिता अद्गाोक पटेल तथा द्वारकापुरी कॉलोनी निवासी मनीष पिता रमेद्गाचंद्र गगवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को रेल्वे पटरी के पास हरिजन कॉलोनी जूनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी राकेद्गा वर्मा पिता अद्गाोक वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 13.50 बजे, इन्द्ररा नगर सामुदायिक भवन के बाहर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, इन्द्ररा नगर झोपडपट्‌टी इंदौर निवासी कविता पति दीपक सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को लसुडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, ग्राम दावली इंदौर निवासी तेजराम पिता धन्नालाल परमार, श्रीराम कांकड देवासनाका इंदौर निवासी अजय पिता रामदीन मालवीय तथा ग्राम बिज्जूखेडी इंदौर निवासी राजेन्द्र पिताराधेद्गयाम राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपये कीमत की 69 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, ग्राम बालीपुर मनावर जिला धार हाल बृजबिहार कॉलोनी वैद्गााली नगर इंदौर निवासी सोनू पिता नरसिंह पटेल, सोनवाय टंकी के पास इन्डस्ट्रीज एरिया राऊ इंदौर निवासी कमला बाई पति सीताराम पंवार, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी रवि उर्फ तुलसीराम पिता नंदकिद्गाोर, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी कविता उर्फ शारदा बाई पति बद्रीलाल जाटव तथा भीमनगर झुग्गी झोपडी एबी रोड इंदौर निवासी मुन्नी बाई पति कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को रावजीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, लुनियापुरा इंदौर निवासी कमला बाई पति भैरूलाल सोनकर, 07 गाडी अड्‌डा इंदौर निवासी कृष्णकांत पिता सुम्मी धेबी तथा 03 लुनियापुरा इंदौर निवासी राजू पिता धन्नालाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयेकीमत की 58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 मई 2015-पुलिस थाना सेण्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 19.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पटेल ब्रिज के नीचे कान्हा लॉज के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 32 महेद्गा नगर सियागंज इंदौर निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता सुरेद्गा वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से क्रमशः 01 चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 06.30 बजे टेम्पो स्टेण्ड खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तंजीम नगर खजराना निवासी बाबर पिता दिलावर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से क्रमशः 01 छुरी जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।