Thursday, August 27, 2015

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास एवं एक लाख रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2015- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 25/09 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी सुनील सोनकर पिता राधेश्याम सोनकर, उम्र 58 वर्ष निवासी 28/5 पारसी मोहल्ला छावनी इन्दौर को धारा 8/20 (बी)(॥)(सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 12 वर्ष के कठोर कारावास एवं एक लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर एक वर्ष के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गये।
           संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 18.08.2009 को तत्कालीन आबकारी उप निरीक्षक वृत्त छावनी इन्दौर श्री आर.एच. पचौरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 28/5 पारसी मोहल्ला छावनी इन्दौर में सुनील सोनकर की दुकान एवं मकान में अवैध रूप से गांजा रखा हुआ है। उक्त सूचना पर सक्षम पुलिस अधिकारी के साथ मय फोर्स के उक्त स्थान की तलाशी लेने पर वहां से पांच बोरे में रखा 105 किलोग्राम गांजा रखा होना पाया गया। उक्त गांजे को जप्त कर आरोपी को धारा 8/20 बी)(॥)(सी) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध आरोप सिद्ध पाये जाने से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया है। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री विमल मिश्रा विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

लम्बे समय से फरार एक गैर जमानती वारंटी तथा एक गिरफ्‌तारी वांरटी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा आज दिनांक 27.08.15 को लम्बे समय से फरार एक गैर जमानती वारंटी तथा एक गिरफ्‌तारी वारंटी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस की टीम ने फरार  बदमाश राकेश पिता राजू धानुक (27) निवासी 17 अर्जुनपुरा लालबाग गेट के सामने थाना छत्रीपुरा इन्दौर हाल मुकाम संत नगर खण्डवा नाका थाना भंवरकुआ इन्दौर को पकड़ा तो, आरोपी ने बताया कि वह मूलतः अमरावती महाराष्ट्र के रहने वाले थे जो करीब 16-17 साल पहले पूरे परिवार सहित महाराष्ट्र से इन्दौर रहने आ गये थे। तब से आज तक इन्दौर में ही रह रहे है। पहले मै व मेरा भाई श्याम पुताई का कार्य करते थे। उसके बाद मैने कलारियों का पैसो का कलेक्शन करने लगा जो आज तक कर रहा हॅू। वर्ष 2006 से अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया था और उसी समय से लगातार अपराध करता चला आ रहा है। उक्त आरोपी पर इन्दौर जिले के थाना छत्रीपुरा, रावजी बाजार, जूनी इन्दौर मे मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार के प्रकरण पंजीवद्व है। आरोपी राकेद्गा पर पुलिस थाना रावजी बाजार के अप. क्र. 408/2009 धारा 323, 294, 506, 120बी, 34 भादवि में काफी लम्बे समय से पेशी पर नही जाने के कारण माननीय न्याया. द्वारा स्थाई वांरट जारी किया गया था। जिसे आज पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा जिला इन्दौर व इन्दौर के आसपास के थानो से आरोपी का रिकार्ड प्राप्त किया तो पता चला कि उक्त आरोपी के थाना सनावद जिला खरगौन के दो अपराध (1) अप0क्र0516/11 धारा 302, 34 भादवि एवं (2) अप0क्र0 413/14 धारा 302, 34 भादवि मे भी स्थाई वारंट जारी हुये है।
इसी प्रकार आरोपी के भाई श्याम पिता राजू धानुक निवासी सी-17 अर्जुनपुरा लालबाग गेट के सामने थाना छत्रीपुरा हाल मुकाम ग्राम अहीरखेड़ी मल्टी थाना द्वारिकापुरी इन्दौर जो कि थाना छत्रीपुरा के अप.क्र. 177/13 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में पेशी पर काफी समय से नही जाने पर, इसके विरूद्ध भी गिरफ्‌तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी श्याम को भी गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपी श्याम का रिकार्ड प्राप्त किया तो पता चला कि, उक्त आरोपी थाना छत्रीपुरा के अप. क्रं. 268/15 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के अपराध में भी फरार चल रहा था।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समयावधि में निराकरण हेतु मीटिंग का आयोजन



इंदौर दिनांक 27 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में आज दिनांक 27 अगस्त 2015 को सुबह 11.00 बजे, पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समयावधि में निराकरण करने एवं इसके निराकरण की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अखलेश झा, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी तथा  समस्त अति. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहा. उप निरीक्षक, प्रआर. लेखक तथा आर. लेखक उपस्स्थित रहे। इस मीटिंग में भोपाल से आये सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के मेनेजर द्वारा सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के संबंध में आ रही समस्याओं तथा पोर्टल की कठनाईयों आदि के बारे में बताया गया। उन्होने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों को (एल-1, एल-2, एल-3, एल-4) स्तर के आधार पर पुलिस अधिकारीगण को पोर्टल के माध्यम से प्रेषित किया जाता हैं, जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अपने स्तर पर उस शिकायत का निराकरण किया जाता है। इसके साथ ही प्राप्त होने वाली शिकायतों की प्रकृति, निराकृत शिकायतों तथा अलग-अलग स्तर पर विचाराधीन शिकायतों के बारे में विस्तृत रूप  से जानकारी दी गई।
                सी.एम. हेल्पलाईन मे प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जा रहा है।

महिला के साथ दुष्कृत्य करने वाला आरोपी पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2015-पुलिस थाना बेटमा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किशनपुरा में रहने वाली फरियादिया ने बताया कि दिनांक 20.08.15 को रात्रि 11.30 बजे वह खाना खा कर के सो गई थी, तभी वहां पर दिलीप पिता बद्रीलाल भील (25) निवासी ग्राम किशनपुरा, घर के पीछे लगी लोहे की चद्‌दर हटाकर के फरियादिया के घर में प्रवेश करके, उसके साथ डरा धमका कर खोटा काम, बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादिया ने डर के मारे घटना के बारे में किसी को नहीं बताया, उसके पति के कावड़ यात्रा से वापस आने पर, पति को घटना बताने पर दिनांक 24.08.15 को पुलिस थाना बेटमा में आकर रिपोर्ट की। फरियादिया की रिपोर्ट पर अप.क्रं 422/15 धारा 450, 376, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना बेटमा द्वारा आरोपी दिलीप पिता बद्रीलाल को गिरफ्‌तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमार यादव के मार्गदर्शन में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 120 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 27 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-
 
                                                        07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                         07 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 150 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को 07 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 150 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                       अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को, 16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 189 श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी संतोष पिता गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को, 04.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बर्फानी धाम पानी की टंकी के पास मालवीय नगर इंदौर से अवैधहथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 62 श्रद्धाश्री कालोनी इंदौर निवासी निलेश पिता विजय पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
   
इन्दौर 27 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
 
                                                  03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

                                 10 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 159 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को 10 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 159 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                      जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2015- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कृष्णा पेराडाईज के पीछे तालाब किनारे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिलें, शकील पिता फकीर मोहम्मद, रऊफ पिता शकुर खान, हैदर पिता नन्नू, नासिर पिता मुंशी तथा समद पिता शरीफ सभी निवासी नर्मदा रोड़ राऊ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपये नगदीे, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को, थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, 56/2 रावजी बाजार इंदौर निवासी-केदारमलपिता आनंदीमल तथा 3/4 पठान मोहल्ला इंदौर निवासी-इरफान पिता मो. अनवर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3100 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को, 14.30 बजे, भिद्गती मोहल्ला मजार के पास से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, 38 भिद्गती मोहल्ला इन्दौर निवासी एहमद समोसा पिता शब्बीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2120 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                       अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को, 19.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेलीखेड़ा केसर ढाबे के पास महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पानी की पास तेलीखेड़ा महूं निवासी बबलू पिता राजू बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीजा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2015-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2015 को, 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, राजीव गांधी चौराहा मित्रा दा ढाबा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यहीं पर रहने वाले सोनू पिता राजू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।