Monday, March 18, 2019

इंदौर पुलिस द्वारा शहर के वरिष्ठ नागरिकों से लगातार किया जा रहा है, जीवंत संपर्क।


इंदौर- 18 मार्च 21019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु, शहर के वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, उनसे मिलकर एक पारिवारिक माहौल के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।
        इसी क्रम में आज दिनांक 18/3 /2019 को इंदौर पुलिस के थाना प्रभारी- एरोड्रम, गाँधी नगर, चंदन नगर, एमआईजी व अन्य थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण कर, क्षेत्र के अकेले रहने वालें सीनियर  सिटीजनो से मुलाकात की गई व उनके हालचाल जाने तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो सीधे इंदौर पुलिस से संपर्क करने हेतु मोबाइल नंबर का आदान- प्रदान किया गया और उन्हें ये विश्वास दिलाया गया कि, इंदौर पुलिस हर समय उनके साथ है। इंदौर पुलिस के अधिकारियों को अपने बीच देख सभी सीनियर सिटीजन ने बड़े ही प्रफुल्लित होकर, अपने आप को सुरक्षित महसूस किया एवं सभी सीनियर सिटीजन पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर खुश हुए और इंदौर पुलिस की इस कार्यप्रणाली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी।




पुलिस थाना मानपुर पर वरिष्ठ नागरिकों व नगर सुरक्षा समिती सदस्यों के साथ किया गया जन संवाद



इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा अपराध नियत्रंण के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं आम जनता से जीवंत संपर्क स्थापित करने के उद्‌देश्य को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से निरंतर संपर्क कर उनकी व्यक्तिगत एंव सामाजिक समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 17 मार्च रविवार 2019 को पुलिस थाना मानपुर पर, नगर सुरक्षा समिति थाना मानपुर व वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त जनसंवाद कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा, एसडीओपी महू श्री विनोद जी शर्मा, थाना प्रभारी मानपुर श्रीमती सविता चौधरी, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेशचंद्र शर्मा, जिला कार्यालय से बी.डी. कुशगोतिया, जिला सचिव श्री संतोष सिह यादव, एडिशनल एसपी संयोजक श्री सैय्यद नजीब, मानपुर हॉस्पिटल से बीएमओ डॉक्टर साहब एवं नगर सुरक्षा समिति थाना संयोजक व नगर/ग्रामरक्षा समिति सदस्यों सहित, करीब 150 सीनियर सिटीजन उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सर्वप्रथम स्वागत भाषण थाना संयोजक श्याम परमार द्वारा दिया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में सर्वप्रथम एडीशनल एसपी, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी मानपुर द्वारा सीनियर सिटीजन का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। एएसपी श्री मीणा जी एवं एसडीओपी श्री शर्मा जी ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि वर्तमान में पुलिस प्रशासन का सबसे प्रमुख लक्ष्य, आगामी चुनावों को शांतिपूर्वक निपटाना व त्योहारों में आपसी भाईचारा व सद्‌भावना के साथ त्यौहार मनाना है साथ ही, हमें अपने सामाजिक दायित्वों के तहत हमारे सीनियर सिटीजन की सुरक्षा व उनकी समस्याओं का भी ध्यान रखना है। इस दौरान उन्होने वहां की नगर सुरक्षा समिती की टीम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि, आप लोगों की टीम पूरी तरह सक्रिय होने के कारण, पुलिस की कार्यवाही में बहुत मदद मिल जाती है। एएसपी श्री मीणा साहब द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ जनसंवाद करते हुए कहा कि, आप सभी के बीच इस कार्यक्रम में आना बहुत ही सौभाग्य की बात है  मैं आप ही की तरह एक सामान्य व्यक्ति हूं, आप मुझसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैंआपके द्वारा की गई शिकायतों को तत्काल निराकरण किया जाएगा । साथ ही उन्होने  कहा कि आजकल महिला अपराधों पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है, और इसमें आप सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है तथा आपके थाना क्षेत्र का थाना प्रभारी एक सक्रिय महिला अधिकारी है, अतः आप किसी भी समस्या को बिना किसी डर के उनके साथ बात करके बता सकते है। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए थाना प्रभारी मानपुर ने कहा कि आप सभी सीनियर सिटीजनो को कोई भी समस्या हो तो मैं और मेरी टीम आपके लिए हर समय मौजूद रहेगी, आप बिना किसी डर के अपनी बात बेहिचक हमसे साझा कर सकते है। थाना प्रभारी द्वारा सीनियर सिटीजन को अपने एवं थाना मानपुर के मोबाइल नंबर दिए गए एवं बताया कि,  आप अपने आसपास शराब खोरी जुआं खोरी छेड़छाड़ या अन्य कोई अपराधी घटना होते देखेतो मुझे तत्काल खबर करें मैं आपकी सहायता के लिए हरसंभव हर समय उपस्थित रहूंगी।

जनसंवाद कार्यक्रम में इन्दौर पुलिस की संस्था सीनीयर सिटीजन पुलिस पंचायत इन्दौर द्वारा बनाये गये, करीब 30 कार्ड नए सीनियर सिटिजन को वितरित किए गये।  जिसके विषय में जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा द्वारा सीनियर सिटीजनकार्ड के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। मानपुर थाना प्रभारी सविता चौधरी द्वारा विगत दिवस सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत थाना मानपुर में कई प्रकार के कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की गयी थी, जिसके परिणाम स्वरूप नगर सुरक्षा समिति मानपुर को यातायात पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं आज उनके प्रशस्ति पत्र दिए गए।  कार्यक्रम का संचालन श्री संजय वर्मा द्वारा किया गया एवं आभार सैयद नजीब द्वारा व्यक्त किया गया।



· सुपारी लेकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वालें आरोपी, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में। · आपसी विवाद के चलते षड़यंत्रकारी ने दी थी अपने पड़ौस के दुकानवालों पर जानलेवा हमला करने की सुपारी।




इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2019- पुलिस थाना बाणगंगा पर दिनांक 18.03.19 को फरियादी सोनू उर्फ दुर्गेंश पिता भरत जाट उम्र 19 साल निवासी राजाबाग आक्सफोर्ड स्कुल के पास इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 13.03.19 के करीबन रात्री 11.00 बजें, मै अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था तभी एक सफेद एक्टिवा पर आये लडको ने जेब से एक बडा चाकु निकालकर वार किया जिस पर पुलिस थाना बाणगंगा पर अपराध क्र 295/2019 का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
                उक्त रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रामणि पटेल के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर, कार्यवाही के लिए रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश मे आसपास गली, मोहल्लें उज्जैन नाका भगतसिंह नगर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। आसपास के लोगो से, रिक्शा वालो से हाथ ठेले वालों से लगातार पूछताछ करनें पर, संदेही प्रकाश सोलंकीसे पूछताछ की गई। जिस पर प्रकाश सोलंकी ने बताया कि मेरी दुकान के पास आकाश जाट तथा दुर्गेज जाट की दुकान है, जो आये दिन विवाद करते है।  जिस पर मैने राजेश डावर, शशांक कौशल, गोलू उर्फ विकास कैथवास, तथा सूरज उर्फ खेलु को 30,000/- रूपयें की सुपारी आकाश व दुर्गेश को जान से मारनें कें लिए दिये थे। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में सुपारी देने वाले आरोपी प्रकाश सोलंकी सहित आरोपी 1. राजेश पिता दिलीप डावर उम्र 28 साल निवासी 32/4 भगतसिंह नगर इन्दौर, 2. शशांक पिता हरिकुमार कौशल उम्र 27 साल निवासी 131/2 सर्वहारा नगर परदेशीपुरा इन्दौर, 3. विकास उर्फ गोलू पिता कन्हैय्यालाल उम्र 28 साल निवासी 129/2 सर्वहारा नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में उनि विशाल यादव, सउनि महेश सिंह चौहान, सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर विक्रमसिंह, आर हीरामणि, आर रविंद्र, आर राजीव, आर प्रदीप, आर सुनील, आर भुपेंद्र, आर सौरभ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 227 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 227 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

91 आदतन व 47 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 91 आदतन व 47 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 161 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को 13 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी एवं 93 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 26 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालविय पेट्रोल पंप के पीछे खाली मैदान खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जंगबहादूर पिता विनोद सिंह, रोहित पिता राधाशरण गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 520 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव दर्शन नगर मुसाखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वाराहार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कमलु पिता ग्यारसीलाल, रमेश पिता लटुरा, शिशुपाल पिता लखन, बद्री पिता प्यारेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम असरावद खेत के किनारें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नितीन पिता नारायणदास, ठाकुर पिता गंगाराम गांगलें, धर्मेंद्र पिता द्वारका पलासें, कमल पिता कालू बाचनें, विक्की पिता रमेशचंद्र कुशवाह, अंतिम पिता रामचंद्र कुशवाह, कैलाश पिता किशनलाल कुशवाह, आकाश पिता कैलाश, सन्नी पिता सुरेंद्र, राजकुमार पिता राधेश्याम चाकरें, मनोज पिता हीरालाल, कमल पिता किशनलाल कुशवाह, बालकिशन पिता हिरालाल, बसंत पिता गंगाराम, चदंर पिता मोतीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 109420 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारान मंडी पालदा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतेंहुए मिलें, बिन्नी पिता दिलीप सिलावट, कृष्णा पिता गुलाबचंद्र बिन्नी, सतीश पिता सुरेशचंद्र शर्मा, दीपक पिता हरिकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 650 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर सब्जी मंडी मंशी प्रतिमा के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रामबली नगर निवासी मोहन पिता कालू सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2019- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 कों 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामाशरण शुक्ल नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्यामाशरण शुक्ल नगर निवासी गुड्‌डा पिता चदंर परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थानाछोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 कों 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल प्रतिमा चौराहा के पास निगम की टंकी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 3 जबरन कालोनी इंदौर निवासी दीपक पिता गणेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 कों 21.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सयाजी होटल के पीछे शमशान घाट से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 389/3 मालविय नगर राम मंदिर के पीछे विजय नगर निवासी सियाराम पिता पंटोही कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 कों 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास गोया रोड खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अग्रवाल शोरूम के पास खजराना निवासी अम्बुज पिता अजय मोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर भवानी नगर माता मंदिर के पास और बाणेश्वरी कुंड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कबाडी दुकान सांवेर रोड निवासी शंकर उर्फ जगन्नाथ पिता मांगीलाल मालविय और विनोद के मकान मे गली न 01 गोविंद नगर खारचा निवासी मुकेश पिता जयराम प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 कों 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुकमाखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 97 हुकमाखेडी निवासी दीपक पिता रेवाराम तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 कों 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 60 फीट रोड द्वारकापुरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 60 फीट रोड द्वारकापुरी निवासी सुरेश पिता सियाराम केसवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 कों 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परग्राम सोनगिर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सोनगिर निवासी केशरबाई पति मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 कों 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 336 शिवाजी नगर के सामनें से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 336 शिवाजी नगर इंदौर निवासी सुरेश पिता मेवालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महेंद्रा शोरूम के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 216 बापुगांधी नगर निवासीनरेंद्र पिता दिलीप शेखावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नुरी मदरशा के पीछे खाली मैदान में खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 58 शारजहां कालोनी खजराना निवासी इमराना पिता हकीम शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ललीत पिता देवीलाल यादव, राम पिता गुलाबचंद्र पटवा, सिगरेट पिता बलवीर सिंह गिल,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।   
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्र्च 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडिया कालोनी के पास रवि नगर मुसाखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, आइडिया कालोनी रवि नगर मुसाखेडी निवासी भूपेंद्र पिता मुन्नालाल ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एकअवैध चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।