Friday, June 2, 2017

बिना सूचना किराएदार रखने वालें मकान मालिक पर धारा 188 भादवि की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 02 जून 2017-थाना तुकोगंज क्षैत्रांतर्गत दिनांक 22.05.2017 को पंचम की फेल मे युवती की हत्या हुई थी। वह युवती तथा हत्यारा किराए के मकान में रहते थे, जिसकी सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिसथाने पर नहीं दी गई थी। जिस पर पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा मकान मालिक पर 188 की कार्यवाही की गयी है।

उक्त घटना दिनांक 22.05.2017 को आरोपी गोलू द्वारा मोनू उर्फ युवतीकला निवासी 355 पंचम की फेल की हत्या कर शव को जलाने की घटना की गई थी। जिसमे मृतिका पूर्व मे जिस कंपनी मे काम करती थी, उसी कंपनी के टीम लीडर गोलू पिता सखराम झिल्ले द्वारा मृतिका के कमरे पर जाकर मृतिका मोनू उर्फ युवतीकला से जबरजस्ती करने का प्रयास किया था, जिसका मृतिका द्वारा विरोध करने पर मोनू ने गुस्से मे आकर वही रखे सब्जी काटने के चाकू से वार कर, मृतिका की हत्या कर दी थी तथा साक्ष्य को छिपाने की दृष्टि से बिस्तर पर आग लगा दी थी। पुलिस द्वारा प्रकरण का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की जॉच मे पाया गया कि मकान नम्बर 355 पंचम की फेल इंदौर के मालिक मनोज पिता रामप्रसाद रमनवाल (22) निवासी 355 पंचम की फेल इंदौर के द्वारा किरायेदार की सूचना ना देकर जिला दंडाधिकारी इंदौर के आदेश की अव्हेलना की गयी। जिस पर पुलिस थाना तुकोगजं द्वारा मकान मालिक मनोज के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 99 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


               
इन्दौर 02 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 76 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मई 2017 को 03 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुऑ खेलते हुए मिलें, 09 ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर करोल बाग इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अजय पिता गोविंद गोस्वामी, पंकज पिता प्रभुनाथ, दीपक पिता अरविंदसिंह राजावत, निर्मल पिता मायाराम प्रजापत एवं चेतन पिता महेश पाठक, राहुल पिता हरीश सुरजवानी, नीरज पिता वीरेन्द्र सिंह, गौरव पिता रामचंद्र राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 41000 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2017- पुलिसथाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 जून 2017 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रेवती इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम रेवती पानी की टंकी के पास इन्दौर निवासी जगदीश पिता धनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते हुए, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2017- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 जून 2017 को 21.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ढक्कन वाला कुआ के पास आमरोड़ इन्दौर पर सार्वजनिक स्थान  पर अवैध रूप से शराब पिते हुये मिले, साउथ राज मोहल्ला इन्दौर निवासी संजय पिता नंदकिशोर दुबे एवं 246 अनुप नगर निवासी प्रवीण पिता मदन गोपाल को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01जून 2017 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खारचा सांवेर रोड़ बाणगंगा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1/1 सुगंधा नगर कालोनी इन्दौर निवासी अर्जुन पिता सुरेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जून 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 9 सब्जी मण्ड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 122 गुरू नगर इन्दौर निवासी सचिन पिता देवेन्द्र सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
               
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 02 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मई 2017 को 01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुऑ खेलते हुए मिलें, 10 ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 जून 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मण्ड़ी चौराहाइन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सुनील पिता मांगीलाल कराड़े, रजत पिता विनोद तोमर, गर्वित पिता सतीश जागानेर एवं कालू पिता लालू सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 01 जून 2017 को 01.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आराधना नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अजय पिता बाबूलाल सेन, गौरव पिता दिनेश सेन, संतोष पिता सत्यनारायण भावसार, समय पिता दिनेश सेन, राजेश पिता घन्नुलाल नरवरिया एवं गणेश पिता शंकरलाल बौरासी  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें बरामद किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।