इन्दौर-दिनांक 10 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 10 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 136 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
32 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 105 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 01 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 105 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर झंडा चैक के पास गुमटी की आड मे से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलेते हुऐ मिले, सचिन पिता लक्ष्मण, श्रवण कुमार, आशिष सिंह, देवा पिता बाबुलाल को पकडा गया। इनके कब्जे संेें 4000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कों 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंदिर के पास टपालघाटी खंडवा रोड इदंौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, ग्राम सिमरोल निवासी विनोद कों पकडा गया। इनके कब्जे संेें 520 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई मोहल्ला बगीचे के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 34 रावजी बाजार मेन रोड निवासी चेतन उर्फ काला को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 250 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 29 भोई मोहल्ला इन्दौर निवासी लक्ष्मीबाई को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 290 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदर्श बिजासन नगर चैकसे धर्मशाला के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 24/11 परदेशीपुरा निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कों 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर चैक बजरंग नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 132 महादेव नगर इन्दौर निवासी मीठालाल पवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5725 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उमरीखेडा पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, उमरीखेडा सपेरा कालोनी निवासी मुलीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुलेलाल नगर और केट रोड पीथमपुर टी फाटा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मदनी होटल के पास एबीरोड निवासी बिंदलाल शाहनी और 432 बालदा कालोनी निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलेक्टर चैराहा और गाडी अड्डा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 23/3 मुराई मोहल्ला निवासी सचिन और 07 गाडी अड्डा निवासी रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया की आड से ग्राम सोनगिर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सोनगिर निवासी लाखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1350 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका छोटी पुलिया के पास नाले किनारे और लुनियापुरा सरकारी पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 2170 लुनियापुरा मंहु निवासी मोहित उर्फ मनल और 2167 लुनियापुरा निवासी धीरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रोल काकंरिया थाना मानपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रोल कांकरिया निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 34 पे्रमनगर देवास रोड उज्जैन निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 15 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कांें 14.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडला बंगाली खजराना इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, कनाडिया गांव निवासी दीपक को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 कांे 06.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पापा बेकरी के पास चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 418/3 शांति नगर मुसाखेडी निवासी सावन पिता रामा बिल्लौरे को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, राहुल उर्फ राजकुमार पिता सत्यनारायण को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्डा न्यु ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, 13 हाथीपाला बाबु का खेत निवासी चंदन और 23/3 मुराई मोहल्ला निवासी शुभम फुलेरिया को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 09 अप्रैल 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडा बांगडदा रोड गांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, सरकारी स्कुल के पीछे गांधी नगर निवासी सौरभ राजकमल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध संतुर जप्त किया गया ।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।