इन्दौर -दिनांक २९ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं डीएसपी. अपराध शाखा जितेंद्रसिंह को त्यौहारों के अवसर पर अवैध गतिविधियों पर निगाह रखने एवं पुराने अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर गतिविधियों पर सतत निगाह रखने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में डीएसपी जितेंद्रसिंह को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आगामी त्योहारों के अवसर पर शहर में बड़ी मात्रा में नकली नोट बाजार में चलाने की फिराक में कुछ व्यक्ति है। इस सूचना पर कार्यवाही हेतु निरीक्षक जयंत राठौड़ व उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया की टीम जिसमें प्र.आर. दीपक पंवार एवं रज्जाक खान को लगाया गया।
पुलिस की उक्त टीम को मुखबिर से तथ्यात्मक सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में नकली नोट प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका नरेश पंवार एवं उसका साथी बंटी आजकल नकली नोट के कारोबार में पुनः संलिप्त है। सूचना पर उक्त टीम द्वारा योजना बनाकर नकली नोट खरीदने हेतु स्वयं व्यापारी बनकर नरेश पंवार एवं बंटी से सम्पर्क किया तो उनके द्वारा एक लाख के नकली नोट के बदले चालीस हजार असली नोट की मांग की गई। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा शर्त मान लेने पर आज पैसे देने की बात तय होने पर नरेश पंवार एवं बंटी द्वारा क्राइम टीम को अलग अलग स्थानों पर बार-बार बुलाते रहे। अंततः उनके मन से शंका दूर होने पर एलआयजी तिराहे पर टीम को बुलाया जैसे ही वे टीम के पास आये पूर्व से जाल बिछाई क्राइम ब्रांच टीम द्वारा बंटी को हेंड बेग सहित पकड़ लिया। थोड़ी ही दूर से नजर रख रहा नरेश पंवार माजरा देख भाग गया। पकड़े गए आरोपी बंटी उर्फ शिवेंद्र पिता सुरेद्र भाटी निवासी ३०४/५ नेहरू नगर, इंदौर की तलाशी लेने पर उसके हेण्ड बेग से १००० एवं १०० रूपयें के कुल १,०५,००० रूपयें नकली नोट मिले।
आरोपी शिवेंद्र उर्फ बंटी से प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली कि वह परदेशीपुरा थाने में अवैध पिस्टल रखने के मामले में नरेश पंवार के साथ बंद हो चुका है। नरेश पंवार पूर्व में भी हीरा नगर थाने में नकली नोट के प्रकरण में अपने भाई अजय एवं पिता बलवंत के साथ बंद हो चुका है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे बड़े रैकेट के खुलासा होने की संभावना है। अग्रिम कार्यवाही थाना एमआयजी द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयंत राठौड़,उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया,उप निरीक्षक दीपिका शिंदे तथा प्र.आर. दीपक पंवार, प्र.आर. रज्जाक खान, आरक्षक मनोज राठौड़, भगवानसिंह, मनीष तिवारी एवं सैनिक संजय भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस की उक्त टीम को मुखबिर से तथ्यात्मक सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में नकली नोट प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका नरेश पंवार एवं उसका साथी बंटी आजकल नकली नोट के कारोबार में पुनः संलिप्त है। सूचना पर उक्त टीम द्वारा योजना बनाकर नकली नोट खरीदने हेतु स्वयं व्यापारी बनकर नरेश पंवार एवं बंटी से सम्पर्क किया तो उनके द्वारा एक लाख के नकली नोट के बदले चालीस हजार असली नोट की मांग की गई। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा शर्त मान लेने पर आज पैसे देने की बात तय होने पर नरेश पंवार एवं बंटी द्वारा क्राइम टीम को अलग अलग स्थानों पर बार-बार बुलाते रहे। अंततः उनके मन से शंका दूर होने पर एलआयजी तिराहे पर टीम को बुलाया जैसे ही वे टीम के पास आये पूर्व से जाल बिछाई क्राइम ब्रांच टीम द्वारा बंटी को हेंड बेग सहित पकड़ लिया। थोड़ी ही दूर से नजर रख रहा नरेश पंवार माजरा देख भाग गया। पकड़े गए आरोपी बंटी उर्फ शिवेंद्र पिता सुरेद्र भाटी निवासी ३०४/५ नेहरू नगर, इंदौर की तलाशी लेने पर उसके हेण्ड बेग से १००० एवं १०० रूपयें के कुल १,०५,००० रूपयें नकली नोट मिले।
आरोपी शिवेंद्र उर्फ बंटी से प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली कि वह परदेशीपुरा थाने में अवैध पिस्टल रखने के मामले में नरेश पंवार के साथ बंद हो चुका है। नरेश पंवार पूर्व में भी हीरा नगर थाने में नकली नोट के प्रकरण में अपने भाई अजय एवं पिता बलवंत के साथ बंद हो चुका है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे बड़े रैकेट के खुलासा होने की संभावना है। अग्रिम कार्यवाही थाना एमआयजी द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जयंत राठौड़,उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया,उप निरीक्षक दीपिका शिंदे तथा प्र.आर. दीपक पंवार, प्र.आर. रज्जाक खान, आरक्षक मनोज राठौड़, भगवानसिंह, मनीष तिवारी एवं सैनिक संजय भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।