पुलिस खुड़ैल द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २० जनवरी २०१० को डाक बंगला के सामने खुड़ैल से अवैध रूप से शराब स्कार्पियो मे भरकर ले जा रहे विकाश पिता राजेन्द्र (२०) निवासी वेलोसिटी टाकीज के पीछे इन्दौर , श्यामलाल पिता नरसिह (१९) निवासी मयूर नगर इन्दौर तथा महेश पिता छोटेलाल (१९) निवासी मयूर नगर इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८ हजार रूपये कीमत की ४० पेटी बीयर, १० पेटी अग्रेजी व १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खुड़ैल द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Thursday, January 21, 2010
०१ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ४२ जमानतीय,वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
०३ आदतन अपराधी एवं ०७ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त ११ गिरफ्तार
पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को सरवटे बस स्टेन्ड के सामने स्थित उज्जैन गेट से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त आजाद पिता रमेशचन्द्र (२६) निवासी पंचम की फेल इन्दौर ,पवन पिता बलराम (२५) निवासी छोटी ग्वालटोली इन्दौर ,वाहिद पिता गफूर (३६) निवासी मुराई मोहल्ला इन्दौर ,विनोद पिता रविन्द्र (३९) निवासी गणेश नगर इन्दौर तथा दिनेश पिता अमीरचन्द्र (४१) निवासी बांणगगा इन्दौर को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से आठ हजार रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को गंजी कम्पाउण्ड व लोधी मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले गणेश पिता हीरालाल (२९), राहुल पिता अमन (२६) , राजेश पिता इन्द्रमल (३९) संजय पिता बाबूलाल तथा बांणगगा निवासी महेश पिता चम्पालाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को ग्राम पीर कराड़िया से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले हरीश पिता कालूराम (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २० जनवरी २०१० को चन्द्रगुप्त टाकीज के सामने मालवा मील चौराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले पान्डे का बगीचा एमजीरोड इन्दौर निवासी दिनेश पिता मदनलाल चावला (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)