इन्दौर-दिनांक
28 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
27 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 62 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
63 आरोपियों, इस प्रकार कुल 125 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
04 आदतन व 24
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 28 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 04 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती,
16 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 28 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2018 को 05 गैर जमानती, 16
गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अगस्त 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2018 को 23.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पचंम की फेल राधा किशन मंदिर के पास से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 88ए सिलीकान सिटी राऊ इन्दौर निवासी
उदय पिता भगवान राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27
अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी पेट्रौल पंप के पीछे
लसुडिया और सुलभ शौचालय के पीछे देवास नाकाइन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, एस एस चौधरी ढाबा देवास नाका इन्दौर निवासी सुरेंद्र सिंह पिता
कतारसिंह और ग्राम राऊखेडी क्षिप्रा निवासी लाखन पिता अमरसिंह परमार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27
अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला और ओजोन के सामनें
सर्विस रोड खजराना निवासी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नितीन
पिता कैलाश मालविय और यश उर्फ दीनबंधु पिता पप्पु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27
अगस्त 2018 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
झलारिया फाटा के पास बायपास रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
डमरू
उस्ताद चौराहे के पास परेशीपुरा इन्दौर निवासी संतोष पिता ईश्वर सोनाने को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1230 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27
अगस्त 2018 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कुलकर्णी काभट्टा भागीरथपुरा पुल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 65/3 फिरोज गांधी नगर इन्दौर निवासी आकाश उर्फ नऊआ पिता सुभाष
श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अगस्त 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2018 को 23.15 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए
मिलें, 379 सांवरिया नगर निवासी रणबीर पिता सज्जन सिंह राजपूत को पकडा गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27
अगस्त 2018 को 0.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बैरवा धर्मशाला के पास रोड न 9 नेहरू नगर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए
मिलें, 166 लाला का बगीचा निवासी लखन उर्फ लक्की पिता कन्हैय्यालाल को पकडा
गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27
अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 10 चौराहा बगीचें के पास
सेसार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, एम आर 10 भेरू
बाबा मंदिर के पास निवासी सुनिल पिता प्यारेलाल अहिरवार और 50 लाहिया कालोनी
निवासी जितेंद्र पिता मुकेश सुनानिया को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अगस्त 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2018 को 23.15 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
379
सांवरिया नगर इन्दौर निवासी रणबीर पिता सज्जन सिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27
अगस्त 2018 को 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव
मंदिर के पास स्वास्थ नगर मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 50
लाहिया कालोनी इन्दौर निवासी धर्मेद्र पिता रामलाल पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 28 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 03 आदतन व 18 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती,
20 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 28 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2018 को 09 गैर जमानती, 20
गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अगस्त 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2018 को16.50 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर खेडापति हनुमान मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, खेडापति
हनुमान मंदिर के पास गीता पैलेस निवासी सलीम पिता मुन्नवर खा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
27 अगस्त 2018 को 20.20 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला बिजलपुर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला बिजलपुर निवासी सचिन पिता
किशनलाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त
2018 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होल्कर कालेज
के पीछे इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 55 भील मोहल्ला
लिम्बोदी थाना तेजाजी नगर निवासी जगदीश पिता वेस्ता मंडलोई को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1145 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त
2018 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी
के पास पेशंनपुरा मंहू इन्दौर सेअवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, म न
5 पेशंनपुरा निवासी छोटेलाल पिता बनवारी लाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त
2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर मांगलिया रोड ग्राम ब्राहम्ण
पिपलिया और अर्जुन बरोदा एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ग्राम
ब्राहम्ण पिपलिया निवासी अर्जुन पिता उदयसिंह राजपूत और ग्राम पुवाल्डादाई थाना
क्षिप्रा निवासी हटेसिंह पिता रतनसिंह गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त
2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर
सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गाजिंदा निवासी राजेश पिता कानसिंह
मंडलोई और बाईग्राम निवासी भवंरसिंह पिता लालसिंह और रामेश्वर पिता विक्रम चौहान
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त
2018 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रामपिपल्दा
पर सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पिपल्दा
निवासी मुकेश पिता रणछोड मंडलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त
2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चटवाडा और इन्दौर रोड चौराहा
ग्राम मांचल पर सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम चडवाडा
निवासी बाबूलाल पिता नरपत और ग्राम मांचल निवासी हेमसिंह पिता धुलसिंह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 अगस्त 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2018 को 16.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय पैलेस कालोनी मेन रोड कार्नर
पर रेल्वे पटरी के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बी
ब्लाक भीम नगर इन्दौर निवासी अजय पिता राजू गायकवाड को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करइसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।