Tuesday, May 12, 2020

· इंदौर पुलिस द्वारा अपने पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजनों का भी रखा जा रहा है हर तरह से ध्यान।



·         आईजी साहब के निर्देश पर इंदौर पुलिस ने मनाया अपने थाना प्रभारी की पत्नी का जन्मदिन।

इंदौर- दिनांक 12 मई 2020-  वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को अंजाम दिया जा रहा है। इसी की व्यवस्थाओं का जायजा एवं पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का हाल चाल जानने के लिये, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा कल दिनांक 11.05.20 को थाना आजाद नगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डावर की पत्नी का आज 12 मई को जन्मदिन है। इस पर  IG सर ने पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के प्रति संवेदनशीलता एवं      सह्रदयता का परिचय देते हुए और अपने मातहत की भावनाओं को समझते हुए तत्काल इंदौर पुलिस की ओर से उनका जन्मदिन मनाने के निर्देश दिए।

उनके इस निर्देश पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने सारी व्यवस्था कर, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री मनीष डावर की पत्नी श्रीमती सुनीता डावर का जन्मदिन मनाने उनके घर पहुंची।  इंदौर पुलिस के सरप्राइस से वे चौक पड़ी क्योंकि इसकी खबर उन्हें व स्वयं मनीष डावर जी को भी नहीं थी। श्रीमती मनीषा पाठक द्वारा टीआई की दो नन्ही बेटीयों के साथ मिलकर श्रीमती डावर का जन्मदिन पूरे उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। साथ ही उन्हें हाथ से बनाए हुए ग्रीटिंग व गिफ्ट भी भेंट किया, जो कि ए.बी.क्रीएशंज़ से सुश्री आरती एवं श्रीमती भारती सरवटे ने तत्काल अपने हाथों से बनाकर दिया था।
 इंदौर पुलिस की इस भावनात्मक कार्यवाही से अभिभूत होकर श्रीमती डावर ने कहा कि उनका आज तक इतना अच्छा जन्मदिन नहीं मना, जितना आज  मना हैं। इसके लिये वह बहुत खुश हुई और उन्होनें इसके लिए इंदौर पुलिस को तहे दिल से धन्यवाद दिया।




‘‘गीत हम गायेगें-कोरोना को हरायेंगें‘‘ कार्यक्रम के एक माह पूर्ण होनें पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन



·         इस अवसर पर कोरोना वॉरीयअर्स के सम्मान में, एएसपी श्री दिलीप सोनी द्वारा बनाया वीडियो सॉन्ग किया गया लांच।
·         इस चुनौतीपूर्ण समय में जनता व पुलिस का सहयोग करने वालें "चैम्पियन आॅफ द डे" रहे समाजजन का प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
·         पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो का भी किया गया सम्मान

इन्दौर दिनांक 12 मई 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये एक अभिनव प्रयास के द्वारा ‘‘गीत हम गायेगें-कोरोना को हरायेगें‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अप्रैल 2020 को किया गया था। जिसके तहत प्रतिदिन इंदौर पुलिस एक साथ 2 मिनिट के लिये रेडियो मैसेज के द्वारा एक दूसरे से जुड़कर अपनी रचनात्मक एंव सकारात्मक कविता/गानें/बातों आदि को साझा किये जा रहा है।
                 उक्त कार्यक्रम के एक माह पूर्ण होनें पर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा की विशेष उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत फर्स्ट बटालियन के पुलिस बैंड की टीम द्वारा ‘‘हर करम अपना करेंगे - ऐ वतन तेरे लिए‘‘ गीत की धुन बजाकर किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेंशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज कुमार वर्मा एवं अति पुलिस अधीक्षकगण सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
               
इस दौरान आईजी सर द्वारा कहा कि उक्त कार्यक्रम के जरियें हम एक दूसरें को सुझाव दे सकें, एक दूसरें को अपनी समस्या बता सके। इसके द्वारा हम ऐसी पुलिस प्रणाली निर्मित करें जो कोरोना के अभियान मे और प्रभावी हो जायें। पुलिसकर्मियों के द्वारा ऐसकविताऐं/गीत आदि सुनाएं जिससें हम सब का उत्साह व मनोबल बढा है। इस कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिसकर्मियों के द्वारा अपनें मैजैस भेजकर कई सुझाव हमे भेजें जिसका हमारें द्वारा क्रियान्वयन किया गया। इस महामारी के दौरान हमनें अपनों को तो अपना बनाया है साथ ही हमनें जनता से भी अपनी दूरियां कम की है किसी ने भूखे को खाना खिलाया, किसी के द्वारा जन्मदिन मनाया गया तथा अनेक ऐसे कार्य किये जो काफी सराहनीय है।
                इसी के साथ ही आईजी सर द्वारा कोरोना से सक्रंमित आर आशीष शर्मा थाना रावजी बाजार जो कि चौ ईथराम अस्पताल मे ईलाजरत है, उनके द्वारा पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करनें के लिए कविता भेजी जिसे, उन्होनें सभी पुलिसकर्मियों को सुनाया गया।

 इस अवसर पर कोरोना वॉरीयअर्स के सम्मान में एवं पुलिसकर्मियों के उत्साह वर्धन के लिए, अति पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स इंदौर श्री दिलीप सोनी द्वारा बनाया वीडियो सॉन्ग भी लांच किया गया।

                इस कार्यक्रम के अंत में आईजी एवं डीआईजी द्वारा कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना तथा उनके स्वास्थ के बारें मे जानकारी ली। इस दौरान इस चुनौतीपूर्ण समय में जनता व पुलिस का सहयोग करने वालें "चैम्पियन आॅफ द डे"  के रूप मे चयनित व्यक्तियों का सम्मान करतें हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को टीशर्ट व छतरी आदि वितरित कर उनका भी सम्मान किया गया।




CHAMPION OF THE DAY



 10-05-2020
 Mr. Vikram Shrimal
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.
कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुविधा हेतु छाते उपलब्ध करवाने वाले श्री विक्रम श्रीमल को किया CHAMPIONS of the Day  के रूप मे सम्मानित
वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा, सेहत व सुविधा का ध्यान रखते हुए श्री विक्रम श्रीमल द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर के पुलिसकर्मियों को इस कठिनतम ड्यूटी में धूप/बारिश से बचाव हेतु 125 छाते उपलब्ध करवाये है ।
 श्री विक्रम श्रीमल जी ने कहा कि इस महामारी से समाज के ये योद्धा अपने घर परिवार की चिंता किये बिना, हमारे लिये इस जंग को लड़ रहे हैं। अतः इनकी सुरक्षा, सेहत व सुविधा का ध्यान रखना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों की सुविधा हेतु उनकी ओर से ये छोटा सा प्रयास हैं। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस महामारी से बचाव हेतु लॉकडाउनका सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |
👮🏻👮🏻🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री विक्रम श्रीमल द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 33 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 12 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 33 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 मई 2020 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर बस्ती गुरूद्वारा के पीछे इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, 785 निरजंनपुर गांव निवासी धीरज सोलंकी और 777 निरजंनपुर निवासी प्रकाश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 11 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते मिले,  ग्राम मोरोद खंडवा रोड निवासी छोटलाल परमार और ग्राम असरावद धुर्द निवासी सालिगराम सोनवाले और 121 बिजासन कालोनी एयरपोर्ट रोड निवासी जतिन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी प्रथम सिंह के घर के पास ब्रज विहार कालोनी से अवैध शराब ले जाते मिले, 65 बी ब्रज विहार कालोनी निवासी प्रथम सिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2020 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बुढी बरलई पुराना टोल नाका चैकिंग पांइट एबी रोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले, अमित कुमार किराडे और गणेश बुनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 बीयर की बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते मिले, असरावद खुर्द निवासी ध्यानसिंह पिता नाहरसिंह और सुखराम पिता दशरथ और तरूण पिता शकंर सोनाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2020 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घाटा बिल्लौद चैकी के पास रोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिल, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे जाट कालोनी निवासी सतमीत राजपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।