इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर ने बताया कि इंदौर शहर में पटाखा दुकानो तथा फैक्ट्रीयों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है व पटाखा विक्रेता/फैक्ट्री के लायसेंसियों की जानकारी ली जा रही है। इस संबंध में कार्यवाही करते हुये प्रषासन की मदद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-१ राकेष सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीपसिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा पटाखा व्यवसायियों की फैक्ट्री/दुकानो व घर की तलाषी लेते हुये आज दिनांक ०९.१०.११ को निम्न माल जप्त कर सिमरोल के मैग्जीन में रखवाया गया है -
१. हारून पिता गम्मू खॉ के यहॉ से ५५ बोरियों व १२ कार्टूनों में पटाखा ।२. इस्माईल पिता इब्राहिम के यहॉ से १२ बोरी सुतली बम।
३. अकरम मंसूरी के यहॉ तलाषी लेते माल नही मिला गोडाउन सील किया गया।
उक्त पटाखे जप्त कर विस्तृत जांच की जा रही है, जांच पश्चात् अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।