Wednesday, November 7, 2018

गांजा तस्कर अपनी महिला साथी सहित, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में, आरोपियो के कब्जे से अवैध गांजा 2.2 kg एवं एक मारूती वेन सहित कुल 2,50,000/- रूपये कीमत का माल बरामद




इंदौर- 07 नवंबर 2018-  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने हेतु  जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मेंनगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थानां एरोड्रम द्वारा एक गांजा तस्कर को उसकी महिला साथी सहित, अवैध गंजे के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
          क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार अपनी टीम को लगाकर, थाना क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थो की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत् निगाह रखी जाकर आसूचना संकलन कराया गया।  इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की एक महिला एवं पुरूष मारूती वेन MP09 BD 8510 से अवैध गांजा लेकर डिलेवरी देने के लिये लक्ष्मीबाई नगर झोपड़ पट्टी के सामनें मेनरोड़ पर आये हुए है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये नंबर की कार की तलाश करते लक्ष्मीबाई नगर मेनरोड़ पर खडी दिखी जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकडा एवं गाडी में सवार महिला व पुरूष के नाम पते पुछते पुरूष ने अपना नाम भोला उर्फ मनोहर पिता छगनलाल देवीकर जाति मोची उम्र 32 वर्ष निवासी पिलियाखाल बडागणपति थाना मल्हारगंज इंदौर का होना बताया एवं महिला ने  रानी उर्फ रन्नो पति भोला उर्फ मनोहर देवीकर जाति मोची उम्र 30 वर्ष निवासी अनाजमंडी छोटा बागड़दा रोड़ इंदौर की होना बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर दोनो के पास से अवैध मादक प्रदार्थ गांजा कुल  दो किलो दो सौ ग्राम  मय मारूती वेन सहित बरामद किया गया जिसकी इंटर नेशनल मार्केट में 2,50,000/-रूपये किमत का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूध्द  8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपियो को न्यायालय पेश किया जा रहा है।  
        गिरफ्तारशुदा आरोपी भोला उर्फ मनोहर पिता छगनलाल देवीकर द्वारा अपनी दूसरी पत्नि को गांजा तस्करी में शामिल कर गांजे का अवैध कारोबार का खेल खेला जा  रहा था जिसका खेल पुलिस द्वारा खत्म किया जाकर, आरोपी को गिरफ्त में लिया। आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकार्ड इंदौर शहर में खंगालते आरोपी थाना मल्हारगंज इंदौर का निगरानी बदमाश होकर, इसके विरुद्ध करीब दो दर्जन से अधिक अपराध इंदौर शहर के अन्य थानों पर दर्ज होना पाये गये। आरोपी से अवैध गांजे के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. कृष्णा राठौर, उनि.अर्पित पाराशर, सउनि. कैलाश मिश्रा , आर. जितेन्द्र रावत, आर. दीपक चौहान, आर. अरविन्द सिंह , आर. माखन चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा आचार संहिता के तहत की जाने वाली प्रतिदिन की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर  2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस एक्शन में आकर  शहर में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन की जा रही है।
इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 06.11.18 की सुबह से आज दिनांक 07.11.18 के सुबह तक उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्व एंव पश्चिम क्षेत्र वदेहातके थाना क्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ कार्यवाही की गई। इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु 683 अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है तथा 89 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, 04 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किये जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है। साथ ही 01 आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई है। वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 14 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 23 स्थायी वारंटी इस प्रकार कुल 37 वारंटियों की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध शराब एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, आबकारी एक्ट के तहत 18 प्रकरणों में व अवैध हथियारों के विरूद्ध 07 प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर अवैध हथियार जप्त किये गय है। चुनावके मद्‌देनजर की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 135 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है।
इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।