Saturday, July 1, 2017

सहायक उप निरीक्षक (कंप्यूटर)/ प्रधान आरक्षक (कंप्यूटर)/ आरक्षक सवर्ग भर्ती परीक्षा 2017 भर्ती प्रक्रिया के संबंध में की जा रही केविएट दायर



इंदौर- 01 जुलाई 2017-म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा अपनी वेबसाइड  www.vyapam.nic.in  पर सहायक उप निरीक्षक (कंप्यूटर)/ प्रधान आरक्षक (कंप्यूटर)/ आरक्षक सवर्ग भर्ती परीक्षा 2017 भर्ती प्रक्रिया हेतु विज्ञापन जारी किया है| उक्त पदों की भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 08-06-17 से 07-07-17 तक एमपी ऑनलाइन  की वेबसाइड   www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से भरे जा सकेगे| भर्ती नियमो के सम्बन्ध में मान. न्यायालय के समक्ष याचिकाए प्रस्तुत किया जाना संभव है
अतः उक्त सम्बन्ध में मान. न्यायालय के समक्ष, म.प्र. शासन गृह विभाग द्वारा कैवियट याचिका प्रस्तुत की जा रही है| यदि मान. न्यायालय द्वारा उक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया 2017 के सम्बन्ध में आदेश /निर्देश जारी किये जाते है तो शासन के पक्ष  को भी सुना जावे|
उपरोक्त कैवियट याचिका प्रस्तुत करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक  लाइन जिला इंदौर श्री सुनील तालान को प्रभारी नियुक्त किया गया है|


इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा मंदिरो आदि महत्वपूर्ण स्थानों में की गयी चैकिंग



इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली और अधिक सुदृढ़ करने के उद्‌देश्य से तथा इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की चैंकिंग की जा रही है।
इस कड़ी में आज दिनांक 01.07.17 को बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के प्रसिद्ध शनि मंदिर जूनी इंदौर पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष चैकिंग,  बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी। इंदौर पुलिस का ये चैंकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।





अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अवैध मादक पदार्थो का कारोबार एवं इनका नशा करने वालें नशाखोरों के विरूद्ध विशेष अभियान में चलाकर कार्यवाही करनें के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक इंदौर मुख्यालय श्री यूसुफ कुरैशी  के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी को पर दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये। 
      उक्त निर्देशों के तारतम्य कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को तेजाजी नगर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के बिक्री करने की सूचना मिली। जिस पर क्राइम ब्रांच व पुलिस थाना तेजाजी नगर की संयुंक्त टीम द्वारा थाना तेजाजी क्षेत्र सें आरोपी गंगाराम पिता जगन्नाथ बागरी निवासी ग्राम उमरीखेड़ा खण्डवा रोड़ इंदौर को अवैध गांजे की बिक्री करते हुये पकड़ा गया। उसके कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा, कीमती लगभग 3 हजार रूपये जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा आरोपियों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए  एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
          इंदौर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत अवैध नशीले मनोत्तेजक पदार्थो के कारोबारियो एवं उसका सेवन करने वालों के विरूद्व यह विशेष अभियान सतत्‌ जारी रहेगा ।


प्रतिबंधीत नशीली गोलीयो का कारोबार करते तीन आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में ।




इन्दौर 01 जुलाई 2017 -शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अवैध मादक पदार्थो का नशा कर शहर में अपराध करनें वालें नशाखोरों पर कार्यवाही करनें के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर मुखयालय श्री मों. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक क्राइम बा्रंच श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी को पर दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुुए क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस टीम का गठन कर शहर मे प्रतिबंधीत नशीलीगोलीयो का कारोबार करने वाले असामाजीक तत्वो की धरपकड हेतु लगाया था। पुलिस टीम द्दारा सम्बधित थानो के साथ संयुक्त कार्यवाही कर शहर में अलग-अलग स्थानों पर दबीश देकर तीन आरोपी क्रमशः 1. रवि परियानी पिता लालचंद परियानी उम्र 25 वर्ष निवासी बियाबानी से प्रतिबंधीत (अल्फजोलम) नशीली गोलीयो की 2100 टेबलेट को थाना छत्रीपुरा क्षेत्र से पकडा गया। आरोपी कई वर्षो से आगरा व ग्वालियर से नशीली लाकर इन्दौर में लाकर सप्लाई कर रहा हैं।आरोपी पुर्व में थाना सराफा में बंद हो चुका हैं। 2. लक्की पिता राजकुमार नरवरे उम्र 24 वर्ष निवासी गीतानगर सिरपुर से प्रतिबंधीत (अल्फजोलम) नशीली गोलीयो की 1900 टेबलेट के थाना चंदन नगर क्षेत्र से पकड़ा गया। आरोपी स्वंय भी नशे का आदि होकर युवापीढ़ी को सप्लाई करता था। 3. मो.सुल्तान पिता रहीस खान उम्र 19 वर्ष निवासी 62/1 जूनारिसाला को प्रतिबंधीत (अल्फजोलम) नशीली गोलीयो की 1500 टेबलेट के थाना सदरबाजार क्षेत्र से पकडा गया। आरोपी सुल्तान कुखयात आरोपी रईस बोस का लडका होकर थाना सदर बाजार में अवैध रुप से गांजा सहित पकडाया था। एवं जेल से छुटते ही वापस अवैध कार्यो मे लिप्त हो गयाथा।आरोपी का पुरा परिवार यही काम करता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयो से पुछताछ में इनके द्दारा उक्त प्रतिबंधीत (अल्फजोलम) नशीली गोलीयो आगरा , ग्वालियर तथा भोपाल से लाना बताया गया है। जिसमे कारोबार से जुडे कई अन्य लोगो के नाम भी सामने आये हें जिसमें पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है।

                उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही करने हेतु सम्बधित थानों को दिया गया है।

राजेंद्र शिंदे अपहरण में फरार दस हज़ार इनामी बदमाश शाहनवाज उर्फ़ शानू क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में



इन्दौर 01 जुलाई 2017 - इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे ईनामी बदमाशों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश निर्देश दिए । श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर व्दारा राजेन्द्र शिन्दे अपहरण के फरार आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू को शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु  निर्देशित किया गया था, तथा फरार आरोपी को पकडने के लिए आरोपी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राइम ब्रांच व थाना लसुड़िया व्दारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम व्दारा अपने मुखबिर तंत्र से सुचना मिली की आरोपी शाहनवाज उज्जैन भागने की फिराक मे स्टार चौराहा पर खडा है। पुलिस टीम व्दारातत्काल कार्यवाही कर दबिश दी गयी तथा मौके से मामले के आरोपी शाहनवाज शेख उर्फ शानु पिता अब्दुल रशीद शेख उम्र 32 साल नि. 32/1काजीबाडा  मिर्जा नईमबेग मार्ग उज्जैन थाना सेन्ट्रल कोतवाली को पकड़ा गया।
        पुलिस टीम द्वारा आरोपी शाहनवाज से पूछताछ करने पर बताया की वह फ्रिज व एसी रिपेरिंग का काम करता है, तथा बचपन से उज्जैन मे रह रहा था। उज्जैन से 8वी कक्षा पास करने के बाद अपने माता पिता के साथ इन्दौर मे इकबाल कालोनी जूनारीशाला मे रहने लगा। तथा वहीं से ए.सी व फ्रिज रिपेरिंग का काम करने लगा वहीं रहते उसकी दोस्ती सरफराज निवासी जूनारीशाला से हुयी थी। उज्मा के साथ उसका करीब 12 साल से अफैयर था, दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन घर वालो की रजामन्दी नही होने के कारण उज्मा ने नयापुरा निवासी फैजल अंसारी से शादी कर ली। उज्मा की शादी से दुखी होकर शाहनवाज वर्ष 2008-09 मे एसी रिपेरिंग का काम करने दुबई चला गया। वहाँ वह एक एसी की कंपनी मे सुपरवाईजर का काम करने लगा। जहाँ उसे वैतन के तौर पर 65000 रुपये (भारतीय करैंसी) मे मिलते थे। तथा 2-2.5 साल मे दुबई से भारत आना जाना करता रहा ।जनवरी 2016 को उज्मा ने उसे फोन कर बताया की उसका पति उसके साथ मारपीट करता है, तथा उसे अच्छे से नही रखता। इसलिये वह उसके पति से अलग होना चाहती है। तथा वह बोली की मुझे तुम्हारी मदद चाहिये। तुम भारत वापस आ जाओ तो वह अप्रेल 2016 मे उज्जैन वापस आ गया। वापस आने के बाद उज्मा से मिलना जुलना शुरु हो गया। उज्मा ने उसे बताया की उसकी एक दोस्त है, सारा जो की उज्जैन की ही रहने वाली है। वह मई 2017 मे उज्जैन आयी हुयी है, तथा उसका मोबाईल नंबर उसे दिया और बोली की उसे कुछ काम है, तुम उससे बात कर लो। उसने सारा को फोन किया तो उसने उसे फ्रिगंज उज्जैन मे मिलने बुलाया। मुलाकात पर सारा ने उसे बोला की एक आदमी (राजेन्द्र शिन्दे) है, जो की उसकी कंपनी मे पहले काम करता था, काफी पैसे वाला है उसे उठाना है। तो शानू ने बोला की यह काम वह अकेले नही कर पाएगा तो सारा बोली की तुम्हारे कोई दोस्त हो तो उनसे बात कर लो तो उसने सारा को अपने दोस्त सरफराज निवासी जूनारीसाला इन्दौर से मिलवाया तथा हम लोगो ने फिर मिलकर राजेन्द्र शिन्दे के अपहरण का प्लान बनाया । सारा ने हमे बोला था की राजेन्द्र को किडनेप करने के बाद जो रकममिलेगी उसमे से एक मोटा हिस्सा वह हमे दे देगी। सारा ने हमे बोला की वह अजमेर घूमने का बहाना कर राजेन्द्र को साथ ले आयेगी तथा तुम पीछे से उज्मा की कार से आना तथा सुनसान रास्ता देखकर गाडी रोककर उसे चाकू अडाकर किडनेप कर लेना तो दिनांक 06.06.17 को हम लोग सारा और राजेन्द्र के पीछे उसकी कार का पीछा करते उज्मा की स्वीफ्ट कार से अजमेर गये सरफराज ने बेहोश करने का इंजेक्शन व चाकू भी साथ रखा था। इंजेक्शन सारा ने उसे उपलब्ध कराये थे तथा गाडी मे डीजल भी सारा ने डलवाया था। लेकिन रास्ते मे हमे मौका नही मिला तो हम लोग वापस उज्जैन आ गये। राजेन्द्र को किडनेप नही कर पाने पर सारा ने काफि चिल्ला चोट की तथा बोली की एक और मौका दूंगी अगर इस बार काम ठिक से नही करा तो अंजाम बुरा होगा। फिर सरफराज ने अपने तीन दोस्तो (शुभम , गोलू , लालू उर्फ सादिक नि. गरीब नवाज कालोनी छोटा बांगडदा इंदौर) को भी सारा से मिलवाया तथा पैसे का लालच देकर उन्हे भी सारा ने राजेन्द्र की किडनेपिंग मे शामिल कर लिया । सारा ने उज्मा को साथ लेकर राजेन्द्र की कार से महेश्वर जाने का प्लान बनाया तथा बोली की तुम लोग महेश्वर पहुंच जाना मै राजेन्द्र को वहींमिलने बुलाउंगी तब तुम कार मे उसको इंजेक्शन लगा कर बेहोश करके उसका अपहरण कर लेना तो सरफराज ने अपने दोस्त लालू उर्फ सादिक, गोलू एवं शुभम के साथ मिलकर महेश्वर स्थित दरगाह के सामने से राजेन्द्र शिन्दे का उसकी कार मे उसे इंजेक्शन देकर उसे बेहोश कर अपहरण कर लिया। तथा राजेन्द्र को उज्मा व्दारा ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर मे लिये गये एक किराये के मकान मे बांध कर रखा गया तथा राजेन्द्र शिन्दे की सोने की चैन , ब्रेसलेट व घडी सरफराज ने अपने पास रख ली थी । राजेन्द्र होश मे ना आये तथा आवाज ना करे इसलिये उसे हर थोडे अन्तराल मे बेहोशी के इंजेक्शन देते थे तथा गोलिया भी देते थे इंजेक्शन व गोलियाँ सारा ने ही सरफराज को लाकर दी थी। सारा ,उज्मा सरफराज , गोलू , शुभम , लालू उर्फ शादीक को पुलिस व्दारा हिरासत मे लेने कि बात न्यूज पेपर मे आने पर पता चलने पर आरोपी शाहनवाज घर से फरार हो गया था । सारा उज्जैन की रहने वाली है तथा शानू उर्फ शाहनवाज को उज्मा के माध्यम से जानने लगी थी शानू ने ही सारा को सरफराज से मिलाया तथा अपहरण करने के लिये लालच  दिया था । शानू उर्फ शाहनवाज एसी व फ्रिज रिपेरिंग का कामकरता है तथा उसका एक अन्य भाई रफिक भी ए.सी रिपेरिंग का काम आस्ट्रेलिया मे करता है। पूर्व मे जब शाहनवाज इन्दौर मे रहा करता था तब से सरफराज से उसकी दोस्ती थी । शानू वर्तमान मे उज्जैन के काजीबाडा मे रह रहा है ।


उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु लसुडिया पुलिस के सुपुर्द किया गया हैं।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 116 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 133 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
07 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2017 को 07 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017-पुलिस थाना हिरानगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 19.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरीनगर मिलन होटल के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 1210 गौरीनगर इन्दौर निवासी सूरज पिता प्रेमसिंह उपरोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1445 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भवानी नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 644 गली न. 3 भवानी नगर इन्दौर निवासी रमेश पिता हिरालाल पाल व 646 गली न. 3 भवानी नगर इन्दौर निवासी रामसेवक पितारामचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 302 भवानी नगर बाणगंगा इंदौर निवासी अप्पु पिता नंदकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रीज के पास व गोमा की फेल 7 नम्बर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 7/1 चंद्रभागा नगर इंदौर निवासी अंकित पिता रतनलाल शर्मा और 55/3 गोमा की फेल इन्दौर निवासी धम्मु पिता राजेन्द्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक- एक चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।


इन्दौर- दिनांक 01 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जून 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 84 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2017 को 02 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी व 72 जमानती वारन्टतामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा कालोनी धार नाका मंहु से जुए/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, लेखराज पिता लालचंद निमोरिया, कृष्णा पिता चम्पालाल फरेलिया और निखलेश पिता मुकेश कोटवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा 52 ताश के पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलोद, जम्मु कश्मीर ढाबा फोरलेन व नाहरखोदरा महु से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कैलोद निवासी भैरूलाल पिताकन्हैयालाल, कंडिल हटा धार निवासी महेश पिता मोहन और नाहरखोदरा निवासी भवरसिंह पिता परसुराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 20.00 बजें, को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फोरलेन के पास गा्रम माचल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम माचल निवासी अर्जुन पिता गब्बु सरगरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज नगर डी सेक्टर इन्दौर और जीएनटी मार्केट गेट के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 140 डायमण्ड पैलेश सिरपुर निवासी राहुल पिमा प्रकाश वर्मा और 66/1 लोधा कालोनी महु नाका निवासी निलेश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 कीमत की 20 क्वाटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपरेर गार्डन के पास केट रोड से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 392 सी विदुर नगर निवासी अंकित पिता सुनील जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडेल द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास खुडैल खुर्द, खुडैल चौकी व देवगुराड़िया रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, खुडैल खुर्द निवासी कैलाश पिता घीसाजी व खुडैल खुर्द निवासी मुलचंद पिता देवीसिंह और देवगुराडिया निवासी सुनिल पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजलपूर छापरी, बिजलपुर नाके के पास और बिजलपुर मुण्डी कार्नर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 110 देवेन्द्र नगर इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता कमलसिंह राजपुत एवं 6 एन अहीरखेडी मल्टी इन्दौर निवासी सुनील पिता जगदीश माली और दिलीप पिता नन्दकिशोर हाडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार सिमरोल बस स्टेण्ड, भुरू के ढाबे के पास, तलाईनाका, दुर्गाढाबा के पास, ग्वालु झील एवं नीम चौक चौरल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, धर्मेन्द्र पिता बाघसिंह भीलाला, महेश पिता रमेशचंद्र जायसवाल, सोहन पिता अमरसिंह, कैलाश पिता गोरेलाल मीणा, अमरीबाई पति देवाचरण, जामा पिता नानसिंह और पन्ना पिता बजेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2380 रूपये कीमत की 55 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2017-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदन नगर चौराहे के पास एवं फुटीकोठी चौराहा सब्जी मण्डी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 225 परिवहन नगर इन्दौर निवासी आशिष पिता बाबुलाल चौहान और 139ई सेक्टर रिषी पैलेश निवासी रणजीत पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक छुरा जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 जून2017 को 10.05 बजें, को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाग मेदिस के पास नई आबादी हातोद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, महीदपंर अयोद्धा बस्ती उज्जैन हाल नई आबादी हातोद निवासी संतोष पिता भैरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2017 को 11.55 बजें, हाट मैदान मांगलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कदवाली खुर्द थाना क्षिप्रा निवासी दिनेश पिता हीरासिंह कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।