Monday, July 19, 2021

शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये, पुलिस ने जनता के बीच पहुंच जानी उनकी समस्याएं तथा महत्वपूर्ण सुझाव

 


इंदौर - दिनांक 19 जुलाई 2021- शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व व्यवस्थित बनाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 19.07.2021 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अजीत सिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रं-3 के व्यस्ततम बाजारों व स्थानों पर ट्रेफिक से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर यातायात को व्यवस्थित व बेहतर करने के उद्देश्य से क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। 


इस दौरान डीएसपी श्री अजीत सिंह  चौहान व नगर निगम झोनल अधिकारी श्री बसंत गोगड़े द्वारा देवी अहिल्या मंडल अध्यक्ष गजानंद जी गावड़े, वार्ड पालक विष्णु जी तिवारी, वार्ड संयोजक राजेंद्र केलोनिया के साथ क्षेत्रीय ट्रैफिक की समस्या को लेकर शहर के स्नेहलतागंज, जेल रोड़, पत्थर गोदाम रोड, नयापुरा, काछी मोहल्ला, सिक्ख मोहल्ला, लोधी मोहल्ला क्षेत्र में निरीक्षण कर, यातायात को व्यवस्थित करने हेतु की जाने वाली कार्यवाहियों जैसे मार्केट में गाड़ियों की व्यवस्थित पार्किंग, नो एंट्री में प्रवेश नहीं करने, मार्केट में लोडिंग वाहन व ठेले आदि से होने वाली परेशानियों, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही आदि समस्याओं के निदान पर चर्चा की गयी। 

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरकिरगण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने यातायात को और ज्यादा व्यवस्थित करने के लिये अपने विचार भी रखे तथा इसमें पुलिस का पूरी तरह सहायोग करने का आश्वासन दिया गया।



o मंहु में हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश आरोपी पुलिस थाना मंहु द्वारा गिरफ्तार।

 

o   पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से किया गिरफ्तार


इन्दौर दिनांक 19 जुलाई 2021 - पुलिस थाना मंहु पर दिनांक 14.07.2021 को सूचना मिली कि बंगला नं. 125 सिमरोल रोड महू पर कमरे के बाहर तेज बदबू आ रही है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बंगला नं. 125 सिमरोल रोड पहुंचकर रोहित अग्रवाल के किराये के मकान वाले कमरे पर पहुचे। उक्त कमरे के दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया दरवाजा अंदर से बंद नही था, कमरे मे पलंग पर एक लाश पडी हुई थी। शव चार पाँच दिन पुराना होने के कारण काफी बदबू आ रही थी तथा शरीर पर काफी मक्खियाँ भिनभिना रही थी।


                 उक्त घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मकान मालिक रोहित अग्रवाल पिता कन्हैयालाल अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी बंगला नं. 125 सिमरोल रोड महू से पुछताछ करनें पर बताया की यह कमरा मैने संजीत शर्मा को एक माह पहले किराये से दिया था जो संजीत अपने पत्नि व बच्चो के साथ रहता था। मकान मालिक रोहित अग्रवाल की सूचना पर थाना महू पर मर्ग क्रं. 16/2021 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जाँच की गई तथा एफ.एस.एल. टीम द्वारा भी घटनास्थल पर पहुँचकर प्राथमिक कार्यवाही की गई। मृतक संजीत शर्मा उम्र 37 साल का मध्यभारत अस्पताल महू में पी.एम. कराया गया । मृतक संजीत की लाश को देखने से प्रारम्भिक तौर पर सिर में चोट के निशान दिखायी दे रहे थे व पास में ही हाथौडी रखी हुई थी। प्रारम्भिक तौर पर संजीत शर्मा की हत्या होना प्रतीत हो रहा था । उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई ।


                घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा घटना की पतारसी कर, घटना का पर्दाफाश करनें के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनित गेहलोद के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी मंहु श्री विनोद कुमार शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी दिलीप पुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।


                पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज का डाटा एकत्रित किया गया एवं मृतक संजीत शर्मा के परिवार का ब्यौरा एकत्रित किया गया। मृतक कारपेंटर का काम करता था उसके कार्य क्षेत्र से संबंधित व्यक्तियों से पुछताछ की गई। पुछताछ एवं विवेचना में पाया की मृतक संजीत शर्मा का भाई दिपक कुमार शर्मा और भान्जा लक्ष्मण कुमार दोनो दिनांक 08.07.2021 की शाम मृतक के साथ मृतक के कमरे में थे व रात्रि में मृतक की गाडी लेकर दोनो कही चले गये है। उसके बाद मृतक को बाहर नही देखा गया दिनांक 09.07.2021 को प्रातः योगेश मकवाना एवं मुन्नालाल मकवाना द्वारा मृतक को मृत अवस्था में कमरे में देखा गया तथा मृतक एवं उसके भाई दीपक का पैसे लेन देन का भी विवाद बना रहता था साथ ही मृतक की पत्नी से मृतक के भाई दीपक की लगातार बातचीत होती रहती थी। राजस्थान में भी मृतक संजीत की पत्नी और मृतक का भाई दीपक आसपास ही रहते थे। दीपक व लक्ष्मण करीब तीन माह पुर्व इंदौर आकर रहने लगे थे। मृतक की पत्नी करीबन 15 दिन पुर्व अपने बच्चो को लेकर राजस्थान चली गई थी। मृतक घर पर अकेले ही रह रहा था। पी.एम. रिपोर्ट में मृतक को हेड इंजुरी एवं उसके काम्प्लीकेशन से मृत्यु होना पायी गई तथा शव तीन से पाँच दिन पुराना होना पाया गया। विवेचना में दिपक कुमार एवं लक्ष्मण कुमार द्वारा मृतक संजीत शर्मा की हत्या करना पाया गया। जिस पर थाना महू में अपराध क्रं. 257/2021 धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।


                जिससे महू पुलिस की एक टीम दीपक कुमार व लक्ष्मण कुमार जो दिनांक 09.07.2021 के बाद महू में नही देखे गये । जिनकी तलाश हेतू बिहार भेजी गई । उक्त टीम द्वारा दिपक कुमार पिता आनंदी शर्मा निवासी ग्राम गौवरेगांव थाना पिपरा जिला मोतीहारी बिहार और लक्ष्मण कुमार पिता नवल शर्मा निवासी गौवरेगाँव थाना पिपरा जिला मोतीहारी बिहार दोनो को नेपाल बॉर्डर क्रास करने के पहले गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपीयो से पुछताछ की दोनो ने पुछताछ पर बताया की दीपक ने राजेश और संजीत को मकान के लिए पैसे दिये थे बाद मे दोनो ने दीपक को अलग कर दिया व किसी प्रकार का पैसा देने से भी मना कर दिया साथ ही मृतक संजीत की पत्नी व दीपक का काफी समय से संबंध भी होना बताया  इसी कारण दीपक व लक्ष्मण ने मिलकर दिनांक 08 एवं 09.07.2021 की मध्य रात्री संजीत की हत्या करना स्वीकार किया  एवं  मृतक की मोटरसाईकिल लेकर महू से भाग जाना बताया। उक्त दोनो आरोपीयो को दिनांक 17.07.2021 को मोतीहारी न्यायालय में पेश कर ट्राजिंट रिमाँड प्राप्त कर महू लाया गया। जिसे नियत समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। दोनो आरोपीयों की पुलिस रिमांड लेकर मृतक संजीत शर्मा की मोटरसाईकल व अन्य सामान जप्त किया जाना है ।        थाना महू क्षैत्रान्तर्गत हुई इस सनसनीखेज हत्या के खुलासा एवं आरोपीयो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी, उनि देवेश पाल, उनि मुकेश कनासिया, उनि अनिल चांकरे, सउनि मेहताबसिह, प्र.आर. 2340 विजय यादव, प्र.आर. 590 राकेश चौहान, प्रआऱ. 1466 केदार, आर. 887 रवि, आर. 1482 नीरज यादव, आर. 88 हितेश, आर. 239 ब्रम्हानंद, आऱ. 690 चंद्रशेखर ,आर. 2559 धीरसिह, आर. 3999 पवन, आर. 3937 शंकरलाल का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 19 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

34 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को 04 गिरफ्तारी एवं 09 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 28 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, शाविर उर्फ मेंढु, शेख सद्दाम और वसीम, साजिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को 04.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लायप जीम पलासिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, जितेंद्र पटेल, राहुल पाल, लोकेश गनगोर, गर्वित जागनी, सुरज, अभिषेक, सुरज खटवा, मोहित, जितेंद्र, राजकुमार, जितेंद्र, भुपेंद्र, छोटु, लोकेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिले, हेमराज, राजेश, राजु गौंड, सुरेश, कमलेश गौंड, संजु गौड, विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1660 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम खुडैल बुजुर्ग सरकारी स्कुल के पीछे थाना खुडैल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, सईद, असलम, पप्पु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह तरफ रोड पर गणेशबाग के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 973 ई स्कीन न 51 माता मंदिर के पास इन्दौर निवासी नरेंद्र पिता कमलसिंह और 15 गणेबाग कालोनी इन्दौर निवासी इंद्रजीत सिंह पिता चदंनसिंह भट्टा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से लोडिंग पिकअप वाहन क्र एमपी 09 जीजी 6674 व 684360 रूपयें कीमत की 468 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी मैदान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, आलोक नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी कलाबाई और राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चकोर ढाबा जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, चकोर ढाबा जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर निवासी रामदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिगोंनिया मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, दिलीप नगर इन्दौर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2300 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा गांगलखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गंागलखेडी निवासी मोरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाकाल होटल तिराहा एबी रोड मांगलिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, केलोद कांकड थाना लसुडिया निवासी नाहरसिंह और मनोहर मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से मो सा एचएफ डिलक्स क्र एमपी 09 वीव्हाय 9427 एवं 2800 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम आगरा निवासी इदंरसिंह और सुदामा और मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2020 कांें 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिलन चौराहा आटो स्टेंड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी निवासी सिद्दीकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2020 कांें 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामनें मार्ग 9 खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, जी 24 सुदामा नगर थाना द्वारकापुरी निवासी यज्ञांत उर्फ कांहा लिखार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2020 कांें 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर चौराहा बगीचें के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 153 प्रकाश चंद्र सेठी नगर इन्दौर निवासी आकाश पिता सुरेश सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास छोटी खजरानी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 87 छोटी खजराना निवासी रिंकु पिता मुन्नालाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 22.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौली हप्सी चौराहा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सम्राट नगर खजराना निवासी सोहेल पिता वहीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मसानिया के पीछे दिवाल के पास जीवन की फेल और एनटीसी ग्राउंड देशी कलाली मालवा मिल इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, आनंद और पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी नाले किनारें इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 10 मुसाखेडी सीताराम पब्लिक स्कुल के पास इन्दौर निवासी तेजु भाबोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 10.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडवाल कालोनी भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राज पिता दिलीप रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिंगरोड काम्पलेक्स के पीछे मुसाखेडी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी ब्रीज के नीचे इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शुभम पिता रितिक शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीएसएनएल आफिस के पास सर्विस रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 355 बालदा कालोनी मंहुनाका इन्दौर निवासी चदंन और दीपक राणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 18 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राजु, संतोष, रजत चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।