Monday, May 17, 2021

लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर पुलिस थाना देपालपुर द्वारा की गई कार्यवाही

 


इन्दौर दिनांक 17 मई 2021  वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले में लॉकडाउन जनता कर्फ्यू लगाया गया जिसका पालन करवाने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक जिला इंदौर के निर्देशन में श्रीमान एसपी महोदय पश्चिम जिला इंदौर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू ,श्रीमान एसडीओपी महोदय देपालपुर के मार्गदर्शन में पुलिस देपालपुर द्वारा कस्बा देपालपुर में बिना कारण घूमने मास्क नहीं लगाने एवं लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले होटल रेस्टोरेंट खोलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु बस स्टैंड देपालपुर में प्रहलाद पिता नरपत सिंह परिहार जाति कलोता निवासी देपालपुर जो रात 09.15 बजे अपनी होटल खोल कर चाय नाश्ता मिठाई बेचते पाया गया जिसके विरूद्ध धारा 188, 269 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी प्रहलाद को गिरफ्तार किया गया।

     उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मीना कर्णावत, तहसीलदार देपालपुर बजरंग बहादुर, हमराही फोर्स आरक्षक 857   राजपाल, आरक्षक 437 राजेश चौहान आरक्षक 2682 देवेंद्र गुर्जर की अहम भूमिका रही।

· थाना गौतमपुरा द्वारा 01 नाबालिक बालिका 24 घंटे के अंदर दस्तयाब की ।

 


इन्दौर दिनांक 17 मई 2021  माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र शासन द्वारा गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये निर्दश मे नाबालिक बालक / बालिकाओ कि दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा  रहा है जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय झोन इंदौर श्रीमान हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व  पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पुनीत गहलोत द्वारा एस.डी.ओ.पी महोदय देपालपुर श्री आशुतोष मिश्र को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके पालन मे थाना प्रभारी थाना गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर द्वारा दस्तायबी हेतु टीम गठित कर गुम  बालक / बालिकाओ कि दस्तयाब हेतु लगातार  प्रयास किये जा रहे थे ।  दिनांक 15.05.2021 को दिनेश पिता ऊंकारलाल चौहान जाति नायक  उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिरोंज्या द्वारा थाने पर आकर बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री  उम्र 17 साल को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 76/2021 धारा 363 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना अपह्रता  को मुखबिर की सूचना पर  ग्राम सिरोंज्या के सरकारी स्कूल के पास से रिपोर्ट होने के 24 घंटे के अन्दर दस्तयाब किया गया । 

                इस प्रकार पुलिस थाना गौतमपुरा की टीम थाना प्रभारी निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर कावा.सउनि विकास राठौर,  आर. 2236 दीपेंद्र सिंह, आर. 3656 रोबी गुप्ता , आर 1590 रमेश द्वारा  सराहनीय कार्य किया गया है,पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 309 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 17 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 17 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 309 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

163 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 163 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



जुआं खेलतें हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना दिनांक 16 मई 2021 कों 0.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजीवनी नगर खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोज, रवि, दीपक, संदीप, रोहित, मुकेश, सुनील, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 390 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना भंवरकुआं दिनांक 16 मई 2021 कों 15.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एकता टायर के पास मैकेनिक नगर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपेश, विनय, सत्यजित, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंजं दिनांक 16 मई 2021 कों 16.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्द्रानगर सुल्फाखेडी मैदान के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नितेश दीपक, गोलु, अमित, विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साकेत नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विनोवानगर के पास निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना लिंक रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खजराना निवासी तौकिर , सलमान , अब्दुल गफ्फार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 12.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश आवास विहार के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आवास विहार के पास निवासी संदीप गौहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 500 कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 22.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरुनगर जंगल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, तेजाजीनगर निवाी राम , रिंकु खोवारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 6000 कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फार्म साईट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विहार कालोनी निवासी दीपक मिणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 2400 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सनावदिया पोल्ट्री फार्म के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खुडैल निवासी देवीसिंह, लोकेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 30000 रुप्यें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहमदाबाद हाईवे ट्रीट के पास बेटमा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 577  धार रोड जवाहर टेकरी चन्दननगर निवासी जैकी कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 711020 रुप्यें कीमत की 141 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनंगंज द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 11.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एकता नगर किशनंगंज मैदान के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शालीमार कालोनी निवासी सरदार और भाटखेडी निवासी भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2180 कीमत की 5 लीटर व 21 क्वाटर और एमपी09एनवी 6171 मांेसा होण्डा अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम गुरान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गा्रम गुरान निवासी केदार और मुरारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आठमील हासंाखेडी रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम आठमील के पास निवासी कैलाश जावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 720 रूपयें कीमत की 12 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कदवालीखुर्द रोड और ग्राम भोण्डवास के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कदवालीखुर्द निवासी जगदीश यादव और ग्राम भोण्डवास विजय मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 900 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।


आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



रेमडेसिविर इंजेक्शन विक्रय करने वाले आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।


--क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना कनाडिया की संयुक्त कार्यवाही मे कुल 3 आरोपी  गिरफ्तार।

--जरूरत मंद एवं आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर अवैध धन लाभ हेतू करते थे ब्लेक मार्केटिंग व रेमडेसिविर इंजेक्शन ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक मे थे आरोपी।

--आरोपी से मौके से 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन व 02 दोपहिया वाहन जप्त।


इंदौर दिनांक 17 मई 2021- श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर शहर मे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं उक्त नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पाद एवं विक्रय करने वालों पर निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इस सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संचार नगर चौराहा,कनाडिया रोड पर रवि नाम का व्यक्ति एक सफेद रंग की एविएटर गाडी से रेमडेसिविर इंजेक्शन को विक्रय करने हेतू आने वाला है। उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची जंहा दो अन्य व्यक्ति गोल्डन कलर की जूपीटर गाडी से आए और एविएटर के पास खडे होकर लेन देन करने लगे, तीनो व्यक्तियों को क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना कनाडिया की संयुक्त कार्यवाही मे घेरा बंदी कर पकडा जिसमे एक व्यक्ति ने अपना नाम पूछने पर (1)-रवि पिता दिनेष वैष्णव उम्र 24 वर्ष निवासी 60बी वैभव नगर ,नियर बंगाली चौराहा इंदौर, बताया वह दूसरे ने अपना नाम (2)अभिषेक पिता जयप्रकाश केथवास उम्र 21 वर्ष निवासी-एफ 15 स्कीम नं. 140 पावर हाउस के पास इंदौर होना बताया व तिसरे व्यक्ति ने अपना नाम (3)गौरव पिता बद्रीलाल पाटीदार उम्र 21 साल निवासी 55 गणनायक नगर मयूर हास्पिटल के पिछे बंगाली चौराहा इंदौर।

 तीनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर अभिषेक और गौरव के पास से एक-एक रेमडेसिविर इंजेक्शन पाई गई, कहा से मिली से वैध लायसेंस के बारे मे पूछते कोई वैध दस्तावेज एवं क्रय विक्रय का कोई बिल ना होना पाया गया। तीनो आरोपीयों से 02 दोपहिया वाहन व 02 रेमडेसिविर इंजेक्शन जप्त कर थाना कनाडिया जिला इन्दौर मे अपराध क्रमांक 290/21 धारा 420,188,3 भादवि एवं महामारी अधि.1897 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है व आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासा होने की संभावना है ।