इन्दौर-दिनांक 17 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 17 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 309 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
163 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 163 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना दिनांक 16 मई 2021 कों 0.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजीवनी नगर खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोज, रवि, दीपक, संदीप, रोहित, मुकेश, सुनील, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 390 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुआं दिनांक 16 मई 2021 कों 15.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एकता टायर के पास मैकेनिक नगर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपेश, विनय, सत्यजित, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंजं दिनांक 16 मई 2021 कों 16.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्द्रानगर सुल्फाखेडी मैदान के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नितेश दीपक, गोलु, अमित, विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साकेत नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विनोवानगर के पास निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना लिंक रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खजराना निवासी तौकिर , सलमान , अब्दुल गफ्फार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 12.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश आवास विहार के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आवास विहार के पास निवासी संदीप गौहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 500 कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 22.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरुनगर जंगल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, तेजाजीनगर निवाी राम , रिंकु खोवारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 6000 कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 14.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फार्म साईट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विहार कालोनी निवासी दीपक मिणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 2400 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सनावदिया पोल्ट्री फार्म के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खुडैल निवासी देवीसिंह, लोकेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 30000 रुप्यें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहमदाबाद हाईवे ट्रीट के पास बेटमा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 577 धार रोड जवाहर टेकरी चन्दननगर निवासी जैकी कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 711020 रुप्यें कीमत की 141 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनंगंज द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 11.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एकता नगर किशनंगंज मैदान के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शालीमार कालोनी निवासी सरदार और भाटखेडी निवासी भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2180 कीमत की 5 लीटर व 21 क्वाटर और एमपी09एनवी 6171 मांेसा होण्डा अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम गुरान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गा्रम गुरान निवासी केदार और मुरारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आठमील हासंाखेडी रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम आठमील के पास निवासी कैलाश जावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 720 रूपयें कीमत की 12 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कदवालीखुर्द रोड और ग्राम भोण्डवास के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कदवालीखुर्द निवासी जगदीश यादव और ग्राम भोण्डवास विजय मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 900 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।