Tuesday, July 21, 2015

पुलिस थाना विजय नगर के अपराध में फरार 8 अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु 10 हजार रूपये का ईनाम उद्‌घोषित



इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2015-पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा पुलिस थाना विजय नगर के दो अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे है आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु आज दिनांक 21.07.15 को 10 हजार रूपयें के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है-

.           1. पुलिस थाना विजयनगर के अपराध  क्रमांक 654/15 धारा 386,420,450,406,34 भादवि में फरार आरोपी फरदीन खान पिता मोहम्मद शाबिर खान निवासी 111 शालीमार कालोनी खजराना एवं परविन्दर सिंह की गिरफ्‌तारी पर 10000/-रूपये ईनाम की उदघोषणा जारी की गई।
           
2. पुलिस थाना विजयनगर के अपराध क्रमांक 543/15 धारा 307,452,427,294,34 भादवि में फरार आरोपी 1. लोकेश पिता अरूण खोपडे निवासी 5/9 परदेशीपुरा, 2. कान्हा पिता अरूण खोपडे निवासी 5/9 परदेशीपुरा, 3. राहुल पिता अशोक खोपडे निवासी 5/9 परदेशीपुरा, 4. अंशु पिता संजय गोले निवासी बंशीप्रेस की चाल इंदौर, 5. विक्की पिता जगन्नाथ रघुवंशी निवासी पाटनीपुरा बेकरी गली इंदौर तथा 6. आनंद पालपिता इंद्रपाल निवासी 406/1 पाटनीपुरा बेकरी गली इंदौर की गिरफ्‌तारी पर 10000/-रूपये ईनाम की उदघोषणा जारी की गई।

एनडीपीएस एक्ट में 02 आरोपियों को 5-5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2015- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा द्वारा विशेष प्रकरण क्रमांक 02/11, में आरोपी नीरज कोरी तथा नरेन्द्र चौहान के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. नीरज पिता सुंदर कोरी (22) निवासी 2/8 शिवशक्ति नगर कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर तथा 2. नरेन्द्र उर्फ गोलू पिता दिनेश चौहान (22) निवासी 49 शिवशक्ति नगर कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौरको धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये दोनों आरापियों को 5-5 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर दो माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गये।
             संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 04.01.2011 को तत्कालीन उनि वाय.आर. गायकवाड़ थाना पलासिया को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि स्कूटी क्रं एमपी/09/जेएक्स/0471 से नीरज व गोलू उर्फ नरेन्द्र, कनाड़िया रोड़ से होकर संविद नगर गांजा लेकर जा रहे है। उक्त सूचना पर सक्षम पुलिस अधिकारी के साथ मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी लेते इनके पास से स्कूटी के बीच में बोरी में रखा 10 किलोग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त गांजे को जप्त कर आरोपियों को धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध आरोप सिद्ध पाये जाने से माननीय न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया है। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री विमल मिश्रा विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 139 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 21 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 71 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                            07 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                  01 फरारी, 14 गैर जमानती वारन्टी, 27 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2015 को 01 फरारी, 14 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                       सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2015-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2015 को 13.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नगर निगम चौराहा कुंज होटल के सामने से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला 56 सबनीस बाग इंदौर निवासी निर्मल लोधी पिता गजानंद लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 475 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                               अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2015 को, 22.30बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा देशी कलाली के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 183 बी प्रजापत नगर हाल दुकान मुकान वृन्दावन कालोनी इंदौर निवासी राकेश पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।



इन्दौर 21 जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                               03 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                13 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी तथा 126 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2015 को 13 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी तथा 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                   जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें परसराम पिता कालूराम, पिन्टू पिता रामचंद्र, गणेश पिता अमरचंद्र, गगन पिता धन्नालाल, बिट्‌टू पिता मन्नू सुरागे तथा गोलू पिता राजाराम फुलपगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1020 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2015 को, 22.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चंदू वाला रोड चंदननगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 271 ऋिषी बिहार कॉलोनी द्वारकापुरी निवासी अजय पिता रमेशचंद्र शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।