इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी के निर्देशन में अपराध शाखा की टीम के सउनि संतोष पांडे, आरक्षक मनोज राठौड़, रामप्रकाष वाजपेयी, विनोद शर्मा एंव इफतेकार खान द्वारा ट्रक कटिंग का माल बेचने वालो की पतारसी कर मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना जूनी इंदौर क्षेत्र के सिंधी कालोनी में बुरहानपुर का एक युवक देसाई बीड़ी के कार्टून बोरे में भरकर कम दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा हैं। इस सूचना पर अपराध शाखा की टीम व जूनीइन्दौर थाना प्रभारी आनंद यादव की टीम द्वारा थाना जूनीइंदौर क्षेत्रान्तर्गत सिंधी कालोनी इंदौर घेराबंदी कर एक युवक को बीडी के कार्टून ले जाते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नितिन उर्फ नीतू पिता रमेश कुमार तुलसानी ंिसंधी (२६) नि. सरस्वती भवन सिंधी बस्ती बुरहानपुर हाल बैराठी कालोनी इंदौर का रहना बताया। टीम द्वारा आरोपी को थाना जूनीइन्दौर पर लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि देसाई बीड़ी के कार्टून १० बोरो में भरकर बुरहानपुर के रहने वाले गणेश पिता पांडूरंग भोइटे (३१) नि. ७९ गोपालनगर लालबाग बुरहानपुर एंव रोहित पिता अजय सहगल (२२) नि. ७६, गुरूनानक मार्ग, खाचरौद जिला उज्जैन हाल मुकाम लखेरवाड़ी शाहबाजार बुरहानपुर से खरीदा हैं। टीम द्वारा पतारसी करने पर नितीन द्वारा बताये गए नाम के दोनो युवकों को लाकर पूछताछ की गई तो इन्होनें बताया कि यह माल लूट का है जो हमे पिंटू जायसवाल नि. खाचरोद ने बेचा है जो वर्तमान में उज्जैन में कही पर रह रहा है और देवास के पास रतनपुर, मानपुर में शराब की ठेकेदारी भी करता हैं। उसने यह माल हमें कम दामो पर बेचा है। पिंटू जायसवाल के बताये गए पते पर टीम द्वारा दबिश देने पर पकडाने के पूर्व ही फरार हो गया। टीम द्वारा सख्ती से रोहित व गणेश से पूछताछ कि गई तो रोहित ने बताया कि पिंटू जायसवाल ने बताया कि मेरे पास देसाई बीड़ी के १० बोरे कार्टून के है जिनकी बाजारी कीमत ढेड़ लाख रूपयें है तुमको मैं ४५ हजार रूपयें में दे दूंगा तुम इसे बाजार में अधिक कीमत पर बेचकर पैसा कमा लेना। तब रोहित ने गणेश से सम्पर्क किया और उसको मुनाफे का सौदा बताकर देसाई बीड़ी के कार्टून खरीदने का बताया। तब गणेश ने नितीन नि० बुरहानपुर से संपर्क किया तो उसने कहा कि ठीक है तुम माल इंदौर लेकर आ जाओ मैं इन्दौर में किसी भी व्यापारी को अच्छे दामों में माल बेच बिकवा दूंगा। तब हमने नितीन को ६० हजार रूपयें में १० बोरे देसाई बीड़ी के कार्टून बेच दिये। टीम द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि पिंटू जायसवाल महिन्द्रा पिकअप जीप मे रखकर उक्त माल को इन्दौर लेकर आया था तथा जांच में पता चला है कि उक्त माल आंध्रप्रदेश से ट्रक ट्राला में भरकर खण्डवा की ओर जा रहा था जिसे अज्ञात बदमाशों ने खण्डवा के पास रास्ते में लूट लिया गया था। लूट का माल पिंटू जायसवाल के पास से और भी मिलने की संभावना है। नितिन उर्फ नीतू तुलसानी बुरहानपुर का जिलाबदर बदमाश हैं जो कि इंदौर में अपने नाना नानी के घर पर रह रहा हैं। राहुल खाचरोद का रहने वाला है और परिवार में आपसी विवाद के कारण बुरहानपुर में अपने मामा मनोज के घर पर रहकर बुरहानपुर में मोबाइल की दुकान ५-६ माह से चला रहा है तथा आरोपी गणेश ड्रायवरी का काम करता है। आरोपियों से लूट कर लाये गए ट्रक कटिंग के माल के बारे में पूछताछ जारी है।
Monday, May 24, 2010
शराब पीने के लिए पैसे मांगे, मना करने पर मारपीट, प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २३.०५.१० को २०ः१५ बजे राकेश पिता रामसिंग गोयल (३१) निवासी १३ इदरिस नगर मूसाखेड़ी इंदौर की रिपोर्ट पर कुलदीप पिता प्रकाश यादव निवासी आजाद नगर के विरूद्ध धारा ३४१,२९४,३२३,३२७,५०६ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २३.०५.२०१० के १९ः४५ बजे फरियादी राकेश रिंगरोड चौराहा मूसाखेड़ी से जा रहा था तभी आरोपी कुलदीप यादव ने फरियादी को रोककर २००० रूपये शराब पीने के लिए मांगे, फरियादी द्वारा मना करने पर आरोपी ने गालियां दी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी कुलदीप पिता प्रकाश यादव के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Labels:
समाचार
०२ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
२२ गिरफ्तारी व ८० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २२ गिरफ्तारी व ८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २२ गिरफ्तारी व ८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित ६ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उषानगर चौराहे के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी नाना पिता मदनलाल (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को शिवालिक फेक्ट्री के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम पंचडेरिया निवासी ओमप्रकाश पिता शंकरलाल जायसवाल (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ८०० रूपये कीमत की ६४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को हाट मैदान महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही हाट मैदान महू निवासी मदनलाल पिता अमीरनाथ (६०), सरवन मौहल्ला महू निवासी मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद, पीठ रोड महू निवासी रविन्द्र पिता समाधान कटारे (३६) तथा गोविन्द पिता गनपत भील (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये कीमत की ३० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए चार जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २३ मई २०१० को महारानी रोड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुॅआ खेलते हुए यही के रहने वाले अय्युब पिता अलाउद्दीन तथा श्यामलाल को पकड़ा तथा इनके कब्जे से ४६० रूपए व ताशपत्ते बरामद की। पुलिस सेंट्रल कोतवाली द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस एम.जी. रोड द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस एम.जी. रोड द्वारा कल दिनांक २३ मई २०१० को नगर निगम पानी की टंकी के पास इंदौर से जुॅआ खेलते हुए यही के रहने वाले सुनिल पिता वल्लभदास तथा विनोद पिता मोहललाल शर्मा को पकड़ा तथा इनके कब्जे से २९० रूपए व ताश पत्ते बरामद की। पुलिस एम.जी. रोड द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
प्रताडना के मामले में चार के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २४ मई २०१०- पुलिस चंदननगर द्वारा दिनांक २३ मई २०१० को १५ः४० बजे लक्ष्मण पिता पर्वतराव (४४) निवासी १०२८ नीलगंगा जिला उज्जैन की रिपोर्ट पर १७८/५ गंगा नगर इंदौर निवासी रवि पिता मोहनलाल, निशाबाई, लक्ष्मीबाई तथा विजय के विरूद्ध धारा ४९८ ए. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादी लक्ष्मणराव की पुत्री की शादी रवि पिता मोहनलाल निवासी १७८/५ गंगा कॉलोनी इंदौर के साथ की थी, दिनांक २८ जनवरी २००५ से लड़की के ससुराल पक्ष के रवि पिता मोहनलाल निशाबाई, लक्ष्मीबाई तथा विजय द्वारा फरियादी की लड़की को घरेलू बातों को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस चंदननगर द्वारा रवि पिता मोहनलाल, निशाबाई, लक्ष्मीबाई तथा विजय के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)