इन्दौर-दिनांक १७ अप्रेल २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १६ अप्रेल २०११ को १२.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ५६ दुकान बगीचे के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी अजीत पिता अर्जुन खटीक (२७) तथा लालाराम नगर इंदौर निवासी राबिन पिता फे्रंकी स्वामी (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ चाकू तथा ०१ कटार बरामद की गई।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १६ अप्रेल २०११ को १२.३० बजे आरएनटी मार्ग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले उदयनगर देवास निवासी राजू पिता भगवान (२४) तथा खुराई जिला सागर निवासी भगवान प्रजापति (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१-०१ चाकू बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयगनर द्वारा कल दिनांक १६ अप्रेल २०११ को १९.१५ बजे आर्बिट मॉल के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामकृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर निवासी मुकेष पिता लच्छीराम चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।