इन्दौर - दिनांक १२ नवम्बर २०१०- अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) महेश चंद्र जैन इंदौर ने बताया कि इंदौर शहर मे बढती चोरी की वारदात पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे उन्होंने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु टीमों को पाबंद करने हेतु निर्देशित किया था।
क्राईमब्रांच के उप-निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया की टीम के आरक्षक दीपक पंवार ,रज्जाक खान को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश पाश कालोनियो मे दिन मे घूमकर रैकी कर रहा है ,तथा अपने साथियों के साथ रात को नकबजनी करता है इस समय वह न्यु पलासिया क्षैत्र मे घूम रहा है। सूचना पर तत्काल उक्त टीम के प्रधान आरक्षक पन्नालाल ,ओमप्रकाश तिवारी ,आरक्षक दिनेश सरगैयया को साथ लेकर मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति को न्यु पलासिया क्षेत्र से पकडा तथा तलाशी लिये जाने पर उसके कमर से सिक्स राउण्ड का अवैध रिवाल्वर मिला। उक्त व्यक्ति का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम पप्पू पैजर उर्फ विजय सुनैरे निवासी लाला का बगीचा इंदौर का होना बताया। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा उसे थाना तुकोगंज ले जाकर सख्ती से पूछताछ किया तो पप्पू पैजर ने बताया कि उसने अपने साथी संतोष उर्फ सुनील पिता गोपाल लोहारिया निवासी द्वारिकापुरी इंदौर तथा गणेश उर्फ गनिया पिता सुरेश हरिजन निवासी अमरटेकरी इंदौर के साथ मिलकर नकबजनी की कई वारदात की है।
क्राईमब्रांच टीम द्वारा सुनील उर्फ संतोष तथां गणेश उर्फ गनिया को घेराबंदी कर पकडा तथा तीनो से अलग-अलग पूछताछ किया तो इनके द्वारा कंचनबाग स्थित नीलवर्णा श्वेताबंर जैन मंदिर मे करीबन दो माह पूर्व दान पेटी तोडकर चोरी की थी। उक्त घटना धार्मिक स्थल से संबंधित होने के कारण समाज-जन मे काफी आक्रोश व्याप्त था। इसी प्रकार विगत चार माह पूर्व न्यु पलासिया मे शरदचंद्र लुनावत के घर मे गणेश तथा सुनील ने अलमारी का ताला तोडकर मोबाईल ,कैमरा ,सोने का कगंन एंव नगदी रूपये चुराये थे ,तीसरे साथी पप्पू पैजर बाहर रहकर ही निगरानी कर रहा था। इसी प्रकार तीनो से पूछताछ पर खुलासा हुआ कि करीबन तीन माह पूर्व उक्त तीनो बदमाशों ने डाक्टर दिनेश गर्ग के घर रात मे ताला तोडकर घर मे रखे तीस हजार रूपये नगद ,चोरी की घटना भी इन्ही के द्वारा की गयी थी । आरोपीगण थाना अन्नपुर्णा ,चंदननगर एमआईजी मे नकबजनी के प्रकरणों मे बंद हो चुके है तथा इनके कई गिरफ्तारी वांरट थानो मे लंबित है ।
क्राईमब्रांच टीम द्वारा अभी तक तीनो बदमाशो से देशी रिवाल्वर, विदेशी सिक्के, हजारो रूपये नगदी, जेवर आदि बरामद किये गये है तीनो बदमाशो से लगातार पूछताछ की जा रही है जिनसे कई नकबजनी की वारदात का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। आरोपीगणो के विरूद्व थाना तुकोगंज पर कार्यवाही की जा रही है ।