Wednesday, April 18, 2012

बैंकिंग फ्राड के अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश




इन्दौर -दिनांक 18 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई मनोहर ने बताया कि विगत दिनों एक्सिस बैंक व आई.डी.बी.आई. बैंक के अधिकारियों ने इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर कथित बैंक खातों के संबध में शिकायत की थी जिस पर उन्होंने जांच हेतु क्राईम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को पाबंद किया जिनके द्वारा उपपुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टी.आई. जयंत राठौर की टीम गठित कर जांच आरंभ की ।
    उक्त टीम ने जब अपनी पडताल आरंभ की तो इस जालसाज गिरोह के कई सदस्य पुलिस के हत्थे चढे व उनसे चौकाने वाले खुलासे हुऐ । इस गिरोह के सदस्य तौसिर निवासी आजाद नगर व नवेद निवासी नंदलाल पुरा जोमूलतः क्रमशः एयरकंडिशनर व कम्प्यूटर मेकेनिक है उन्होंने आजाद नगर व खजराना के निम्न मध्यम वर्ग के युवकों का उपयोग कर उन्हें लालच देकर सही व फर्जी नाम पतों से लगभग दो दर्जन बैंकिंग खाते इंदौर शहर के बैंकों में खुलवाये । इन खातों से लाखों रूपये हैंकिग व मनीलांड्रिग के जरिये डालकर इंदौर के युवकों का इस्तेमाल कर चैक व ए.टी.एम. की मदद से नवैद ,तौसिर ,अबरार ,याकूब ,फिरोज ,आसिर ,अजहर ,समीर ,इमरान आदि के जरिये खोले गये खातों से निकाले गये ।
     मोहम्मद अराफात द्वारा गणपत यादव के नाम से 5 खाते खुलवाये गये जो कि पंजाब नेशनल बैंक मनोरमागंज शाखा ,आई.डी.बी.आई. बैंक अन्नपूर्णा शाखा ,एच.डी.एफ.सी. बैंक अन्नपूर्णा व ढक्कनवाला कुऑ शाखा व आई.सी.आई.सी.आई. बैंक न्यू पलासिया शाखा में थे व आसिफ द्वारा आशीष पिता चिंरोजीलाल के नाम से 2 खाते खुलवाये जो कि एक्सिस बैंक वाय.एन. रोड शाखा व आई.सी.आई.सी.आई. बैंक सपना संगीता शाखा में थे ।
    इन खातों से अवैध निकासी के एवज में तौसिफ व नवैद को प्रति 2 लाख रूपये की निकासी पर 25 हजार रूपये मिले व उन्होंने इस कार्य हेतु कई बार मुंबई की भीयात्राऐं की।
     इंदौर पुलिस ने आई.डी.बी.आई. व एक्सिस बैंक अधिकारियों की शिकायत पर थाना तुकोगंज पर अपराध क्रमांक 279/12 धारा 419,420 भादवि व 66 आई.टी. एक्ट व थाना संयोगितागंज में अपराध क्रमांक 480/12 धारा 419,420 भादवि व 66 आई.टी. एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है । आरोपियों से कई ए.टी.एम. कार्ड भी बरामद हुऐ है ।
आरोपियों के नाम पते निम्नानुसार है :-
1.    नवैद कामरान पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 25 वर्ष निवासी 28 नंदलालपुरा जवाहर मार्ग इंदौर मूल निवासी शुजालपुर मंडी जिला शाजापुर ।
2.    तौसिफ पिता ताज मोहम्मद उम्र 24 वर्ष निवासी 548 मदीना नगर दूसरी पुलिया के पास ।
3.    आसिफ पिता जमील एहमद उम्र 22 साल निवासी 150 आजाद नगर ।
4.    फिरोज पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 24 साल निवासी 243 आजाद नगर ।
5.    मोहम्मद अराफात पिता शफीक रहमान उम्र 26 वर्ष निवासी अली कालोनी खजराना।
6.    गुलजार पिता मुखतयार एहमद उम्र 27 साल निवासी ए.43 ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर।
7.    बबलू उर्फ अबरार पिता इफ्तखार खां उम्र 24 साल निवासी 4 नल आजाद नगर इंदौर
8.    अज्जू भाई निवासी छोटी ग्वालटोली इंदौर ।
इसके अतिरिक्त नासिर पितापीरम खां ,समीर निवासी मदीना गेट ,याकूब निवासी खजराना का भी गिरोह ने खाते खुलवाने हेतु उपयोग किया ।
    इस अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर द्वारा नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है । क्राईम ब्रांच व थाना तुकोगंज की संयुक्त टीम में निरीक्षक जयंत राठौर ,निरीक्षक अशोक तिवारी ,उप निरीक्षक महेन्द्र परमार ,सउनि विजेन्द्र जाट ,प्र.आर. दीपक ,रज्जाक ,नरेन्द्र गौर आरक्षक रामप्रकाश बाजपेई ,रामपाल ,मनोज राठौर ,इफ्तखार ,रणवीर ,रविन्द्र ,पवन ,जितेन्द्र सेन ,जितेन्द्र परमार ,अवधेश ,संतोष सेंगर ,शिवकरण चौहान की सराहनीय भूमिका रही है ।

05 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

109 स्थाई, 64 गिरफ्तारी व 184 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अप्रैल 2012 को 109 स्थाई, 64 गिरफ्तारी व 184 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 अप्रैल 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2012 को 10.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी तिराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले तेजाजी चौक कोदरिया निवासी चेतन पिता ओमप्रकाद्गा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।   
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2012 को 11.40 बजे कृष्णबाग चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले महेद्गा उर्फ डिम्पी पिता हिन्दूसिंह (28)को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 870 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2012 को 16.30 बजे अत्याना रोड़ चंबल नदी के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले अत्याना ग्राम निवासी अनिल पिता रामेद्गवर (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 08 बॉटल बियर बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2012 को 08.10 बजे ग्राम पिपलदा घाटी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पिपलदा निवासी राजेद्गा पिता अंतर बागरी (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 अप्रैल 2011- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई जीवन की फेल इंदौर निवासी रवि पिता मिश्रीलाल बामनिया (23) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2012 को 19.45 बजे राजमोहल्ला चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता रामदास (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।