Wednesday, August 17, 2016

युवती को अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाला, परिचित वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 17 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक कॉल कर व उसके चरित्र के बारें में अर्नगल बातें कर परेशान करने वाले, परिचित आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि मुझे मिलिंद गुप्ते द्वारा बार-बार अनावश्यक कॉल कर परेशान कर रहा है और मेरे दोस्तों को फोन लगा कर मेरे चरित्र के बारे में अनर्गल बातें कर रहा है और हर रोज मेरा पीछा करता रहता है, जिससे में बहुत परेशान हूं।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीमद्वारा कार्यवाही करते हुए, उक्त मोबाईल धारक आरोपी मिलिंद पिता हेमन्त गुप्ते (28) निवासी गोकुलकुंज फूलबाग नरसिंहगढ़ को आवेदिका के माध्यम से 56 दुकान इंदौर पर मिलने के बहाने से बुलाकर पकडा गया। आवेदिका भी नरसिंहगढ़ की रहने वाली है और इंदौर में रह कर प्राईवेट कंपनी में काम कर रही है। आरोपी मिलिंद वहीं की जान पहचान के आधार पर, बार-बार इंदौर आकर आवेदिका को मिलने के लिए दबाव बनाता था और परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी मिलिंद को पकड़कर, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अप. क्रं. 617/16 धारा 354-डी, 507 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 97 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 17 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2016 को 06 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2016-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2016 को 22.00 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर, सयाजी होटल के पीछे शमशान घाट के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, राजेश पिता भूरेलाल जाट, अमित पिता पीताम्बर गुप्ता, रफीक पिता अजगर शाह तथा कमल पिता हरिनारायण धववाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।           
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2016 को 22.00 बजे, तंजीम नगर खजराना इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, रिजवान पिता मो.इशाक, शरीफ पिता यासीन, मो.खालिद पिता अब्दुल रसीद, नौशाद पिता नूर मोहम्मद,मो.राजा पिता कल्लू तथा शमसुद्‌दीन पिता कमरूद्‌दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2016 को 23.20 बजे, अमर टेकरी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, सूरज पिता जगदीश भैरवे, सुनील पिता प्रकाश, पिन्टू उर्फ अमित पिता अनूप नागर तथा मोनू पिता सुधीर भेरू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2016 को 15.30 बजे, लाल गली परदेशीपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 369/11 लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी सलमान पिता अब्दुल शाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 315 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 17 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अगस्त 2016 को 06 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 अगस्त 2016-पुलिस थाना छत्रीपुराद्वारा कल दिनांक 16 अगस्त 2016 को 14.05 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर छत्रीपुरा मेनरोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 72 छत्रीपुरा इंदौर निवासी संजय उर्फ संजू पिता प्रहलाददास पोरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।      

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।