इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०१०- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०१० के ०८.३० बजे राजमोहल्ला महूॅ निवासी विकास उर्फ विकरा पिता बाबूलाल दर्जी (२३) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी विकास उर्फ विकरा पिता बाबूलाल दर्जी थाना महूॅ का सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी विकास उर्फ विकरा पिता बाबूलाल दर्जी दिनांक २७ अगस्त २०१० को राजमोहल्ला महूॅ के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस महूॅ द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, August 28, 2010
०४ आदतन अपराधी एवं १९ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
३४ गिरफ्तारी व ८८ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३४ गिरफ्तारी व ८८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३४ गिरफ्तारी व ८८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०१० के १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये भोई मोहल्ला इमली बाजार निवासी संजय पिता गुलाबसिंग (२४) तथा तिरूपति नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता किशन बलाई (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०१० के १९.०० बजे ग्राम ढाबली से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले दुर्गा उर्फ दुर्गेश पिता रामाजी प्रजापत (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८७५ रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
इसी प्रकार पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०१० के १८.४५ बजे जोशी मोहल्ला महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सुदेश पिता छगनलाल बसोड (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते तीन युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०१०- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०१० को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंडियन कार्पोरेशन कैम्प परिसर मांगलिया से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए ओमप्रकाश, बद्री, अर्जुन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२३५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०१० को १३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप पानी की टंकी के पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महाराणा प्रतापनगर इंदौर निवासी दीपक पिता हुकुमचंद सूर्यवंशी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
इसी प्रकार पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०१० को २१.३० बजे कडाबीन इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६० कडाबीन इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता कन्नू यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के तीन मामलो में सात के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर -दिनांक २८ अगस्त २०१०- थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०१० को १८.४० बजे फरियादिया श्रीमती नेहा पति दुश्यंत यादव (२३) निवासी एफ १२२ एलआयजी कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति दुश्यंत यादव , शारदा बाई, सज्जन यादव के विरूद्ध धारा ४९८ए, ५०६,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती नेहा की शादी में इसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति दुश्यंत यादव , शारदा बाई, सज्जन यादव द्वारा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया को शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस एमआयजी द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर दुश्यंत यादव , शारदा बाई, सज्जन यादव के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०१० को २३.१० बजे फरियादिया श्रीमती हरदीप पति सतवीरसिंग भाटिया (२४) निवासी फ्लेट नं. ३०२ खुशविहार अपार्टमेंट २१ शिवमपुरी इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति सतवीरसिंग, हरदीप कौर, सोनू भाटिया के विरूद्ध धारा ४९८ ए भादवि तथा ३/४ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती हरदीप की शादी में उसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया के पति सतवीरसिंग, हरदीप कौर, सोनू भाटिया द्वारा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया के साथ मारपीट कर प्रताडित करते रहते है। पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर सतवीरसिंग, हरदीप कौर, सोनू भाटिया के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ अगस्त २०१० को २३.१० बजे फरियादिया श्रीमती निशा पति धीरज वर्मा (२०) निवासी ३३४ व्यंकटेश नगर इंदौर की रिपोर्ट पर इसके पति दर्जी कराडिया सावेर निवासी धीरज वर्मा के विरूद्व ४९८ए भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती निशा वर्मा की शादी में उसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया के पति धीरज वर्मा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया के साथ मारपीट कर प्रताडित करता रहता है। पुलिस एरोड्रम द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति धीरज वर्मा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)