इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक ६ जुलाई २०१० को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिह तौमर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्त राठौर व उनकी अधिनस्थ प्रधान आरक्षक बाबूसिह, आरक्षक प्रवीणसिह, तथा महेन्द्रसिह द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान मोटर सायकल क्रंमाक एमपी०९/एनए /१०५८ से रिगरोड पर आते हुए एक युवक को रोका एवं उसका नाम पता व वाहन के कागजातो के सम्बध मे पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कैलाश भील पिता नूरसिह भील (२५) निवासी ढेकाकुण्ड थाना जोबट जिला अलीराजपुर का रहना बताया, वाहन के कागजात के सम्बध मे आना-काना कर बहाने बाजी करने लगा, पुलिस टीम द्वारा आरोपी कैलाश को मय उक्त मोटर सायकल के थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने यह मोटर सायकल चोरी की होना स्वीकार किया पुलिस द्वारा विस्तार से पूछताछ की गई तो उसने यह मोटर सायकल ७-८ दिन पूर्व थाना हीरानगर के सुकलिया क्षैत्र से चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा इससे अन्य वाहन चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की गई तो उसने ९/१० माह में कई मोटर सायकिलें चोरी करके इन्हे अपने घर ग्राम ढेकाकुण्ड जिला अलीराजपुर में छिपाकर रखना बताया आरोपी ने यह भी बताया कि वह इन्दौर से मोटर सायकिलें चुराकर उन्ही से अपने गांव गांव भाग जाता था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के मार्गदर्शन मे पुलिस राजेन्द्रनगर के उप निरीक्षक के.एल.काण्डे, सउनि के.एस.सोंलकी, प्रधान आरक्षक सोभागसिह, बाबूसिह, आरक्षक प्रवीणसिह, महेन्द्रसिह, उमाशंकर तथा आरक्षक हृदयलाल को आरोपी कैलाश भील के गांव ढेकाकुण्ड जिला अलीराजपुर वाहन बरामदगी हेतु भेजा गया, जहां से पुलिस आरोपी कैलाश भील के घर से निम्न आठ वाहन बरामद किये है। हिरोहोण्डा स्पलेण्डर एमपी-०९/जेआर/६६९०, हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स एमपी-४२/बीए/ ७९२७, हिरोहोण्डा पेशन एमपी-०९/एमएच/८४९६, याम्हा लिब्रो एमपी१४/बीबी /४१०४, हीरोहोण्डा पेशन प्रो एमपी-०९/एमझेड/७७०२, हीरोहोण्डा सीबीझेड बिना नम्बर की, बजाज पल्सर एमपी०९/एमओ/१२२२ , तथा हीरोहोण्डा पेशन एमपी-०९ /एनए/१०५८ बरामद किये गये हैं। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी कैलाश भील से अभी और भी चोरी के वाहन बरामद होने की प्रबल सम्भावना है।
Wednesday, July 7, 2010
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अन्य मोबाइल नम्बर
इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि आम जनता द्वारा पुलिस अधिकारियो को अपराधो से सम्बधित सूचना एवं अन्य जानकारी देने हेतु पूर्व नम्बरो के साथ-साथ निम्न नम्बरो पर भी सम्पर्क कर सूचना दी जा सकती है।
१. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव- ९४७९५-५५५९०,२. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर- ९४७९५-५५५६०,
३. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा-९४७९५-५५५७०,
Labels:
आम सूचना
मारपीट के मामले मे न्यायालय द्वारा, आरोपी को एक वर्ष का कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया
इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०१०- प्रभारी जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी. शर्मा ने बताया कि माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय प्रथम श्रेणी इन्दौर श्री समीर कुलश्रेष्ठ साहब ने थाना खजराना विरूद्ध जितेन्द्र पिता गोपाल पांचाल फोज.मु.१०५१/२००४ में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी जितेन्द्र पिता श्री गोपाल पांचाल निवासी ग्राम बिचौली हप्सी इन्दौर को धारा ३२४ भा.द.वि. में दोषी पासते हुएएक वर्ष के कठोर कारावास एवं ५०० रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर एक माह के अतिरिक्त कारावास भुगताये जाने बावद् आदेश प्रसारित किये गये है। संक्षिप्त घटना इस प्रकार है कि दिनांक १२/९/२००४ को फरियादी सुबह ७ बजे शौच करने गया था वापसी मे उसे आरोपी मिला व कहने लगा कि उसके खेत पर शौच करने क्यों गया तथा मॉ बहन की गांलिया दी,फरियादी द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर आरोपी ने दराते से फरियादी की नाक एवं बायी जॉघ पर मारा जिससे चोट आयी तथा कहने लगा कि अगर दुबारा उसके खेत मे गया तो जान से खत्म कर देगा, बाद रिपोर्ट से थाना खजराना पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर प्रकरण का चालान न्यायालय मे पेश किया गया था। प्रकरण में शासन पक्ष की और से पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अशोक कुमार स्वर्णकार द्वारा की गयी।
Labels:
समाचार
चोरी के मोबाइल सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कालोनी क्षैत्रान्तर्गत विजयनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वाय.एस. चौहान एवं उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक ईश्वरचन्द्र द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ६ जुलाई २०१० के २१.५० बजे भमोरी स्थित देशी शराब दुकान के अहाते से मोबाइल चोरी के मामले आरोपी सोनू उर्फ आशिष पिता जगदीश बौरासी निवासी १११ जगजीवनराम नगर इन्दौर को पकडा पुलिस द्वारा आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो इसने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस चौकी विजयनगर थाना एमआयजी कालोनी द्वारा इसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के बरामद किये हैं, इससे अभी और भी मोबाइल चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा आरोपी सोनू उर्फ आशिष पिता जगदीश बौरासी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चोरी के तीनो (विभिन्न कम्पनियो के) मोबाइल धारा ४१ (१) १०२ जा०फो० में जप्त कर पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
०१ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०२ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ०७ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०७ जुलाई २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०१० को १६.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त चौराहा के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले प्रकाश पिता गोपालसिह, राजेश पिता गुलाबसिह, तथा संतोष पिता नन्दकिशोर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०१० को २०.१५ बजे पुराने बस स्टेण्ड के पास गोतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले बालकृष्ण पिता अनोखीलाल ब्राहम्ण (५२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०१० को १५.४५ बजे ममता कालोनी खजराना से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अब्दुल अजीज पिता चॉदखां (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०७ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०१० को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआईजी तिराहा वाईन शॉप के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही १०४ साउथ तुकोगंज इन्दौर निवासी समीर उर्फ मुन्ना पिता अलीम खां (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०६ जुलाई २०१० को भण्डारी मार्ग नील कमल टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले पंचम की फैल इन्दौर निवासी विमल पिता गंगाधर (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के दो मामलो मे नौ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक ०७ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक ६ जुलाई २०१० को १४.१५ बजे श्रीमती ममता पति रविन्द्र कोशल (२४) निवासी गौरीनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही ५० यशोदानगर इन्दौर निवासी इसके पति रविन्द्र पिता कैलाश, ससुर कैलाशचन्द्र, सास सुभानबाई, तथा देवर जितेन्द्र के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया की शादी १२ नवम्बर २००८ को रविन्द्र पिता कैलाशचन्द्र के साथ हुई थी इसके बाद से ही इसका पति पति रविन्द्र पिता कैलाश, ससुर कैलाशचन्द्र, सास सुभानबाई, तथा देवर जितेन्द्र द्वारा दहेज मे एक लाख रूपये नगद लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, मारपीट करते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति पति रविन्द्र पिता कैलाश, ससुर कैलाशचन्द्र, सास सुभानबाई, तथा देवर जितेन्द्र के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस महू द्वारा दिनांक ६ जुलाई २०१० को १९.३० बजे श्रीमती मुमताज बी पति मोहम्मद जफर (२२) निवासी ६५० हम्मालपुरा महू की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति मोहम्मद जफर, गोलू, आफिया बी, अब्दुल खलिक तथा अब्दुल मलिक के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ५०६. ३४ भादवि, के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया मुमताज बी को शादी के समय पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बाद भी फरियादिया का पति मोहम्मद जफर, गोलू, आफिया बी, अब्दुल खलिक तथा अब्दुल मलिक द्वारा दहेज में नगद रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, मारपीट करते रहते है। पुलिस महू द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति मोहम्मद जफर, गोलू, आफिया बी, अब्दुल खलिक तथा अब्दुल मलिक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)