इन्दौर- दिनांक २८ जून २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक २७ जून २०१० को २३.४५ बजे बंगाली कालोनी चौराहा रिगंगरोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ५२७ विनोबानगर इन्दौर निवासी यशवन्त उर्फ मुकेरी पिता बलराम कैथवास (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ जून २०१० को २२.३० बजे शिवमन्दिर के पास गौरीनगर इलेक्ट्रिक काम्पलेक्स के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ७८३ न्यू गौरीनगर इन्दौर निवासी सन्नी पिता राजू (१८), तथा राहुल पिता कैलाश यादव (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू ,एक कटार बरामद की गई। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २७ जून २०१० को महक वाटिका के पास खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ३०३ महालक्ष्मीनगर इन्दौर निवासी पीन्टू पिता रामनारायण जाट (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २७ जून २०१० को ग्राम बौरासी हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाश पिता मुन्नालाल जाटव (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Monday, June 28, 2010
अवैध रूप से गांजा की तस्करी कर ले जाते हुए दो गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २८ जून २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक २७ जून २०१० को ०३.१५ बजे मुखाबिर से मिली सूचना के आधार पर बारह पत्थर चौराहा पलासिया से गांजे की अवैध तस्करी मे लगे भतर पिता सत्यनारायण पाली (१८) निवासी चितावद मन्दिर के पास इन्दौर, तथा रूमालसिह पिता वासी भील (३५) निवासी दुगडिया भेरूघाटी के पास बडवाली को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक लाल रंग के थैले में रखा २२ किलो ५०० ग्राम गांजा कीमती करीबन २२ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस पलासिया द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ आदतन अपराधी एवं २२ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २८ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २८ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व ११२, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व ११२, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २८ जून २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ जून २०१० को १६.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शीलनाथ केम्प पुलिया के पास कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ६२४ शीलनाथ केम्प कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी विकास उर्फ चिंग्गा पिता अशोक भामी (१९), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २७ जून २०१० को श्रीरामनगर काकड लूसडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रमेश पिता तुलसीराम मालवीय (५०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २७ जून २०१० को सिलीकॉन सिटी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले झूलेलालनगर इन्दौर निवासी सगुनाबाई पति त्रिलोकसिह चौहान (३५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए तीन जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २८ जून २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २८ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नयू प्रकाश नगर झोपडपट्टी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भूरेलाल, सुरेश तथा कैलाशचन्द्र को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
दहेज प्रताडना के दो मामलो मे ०६ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २८ जून २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २७ जून २०१० को १४.५५ बजे श्रीमती जाहिदा पति इसरार शेख (२८) निवासी १७/३ मोहनपुरा इन्दौर की रिपोर्ट पर यही अमरटेकरी इन्दौर के रहने वाले इसके पति इसरार शेख पिता गुलाबखां (३५), ससुर गुलाम मोहम्मद, तथा बादशाह के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३, ५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया का पति इसरार शेख पिता गुलाबखां (३५), ससुर गुलाम मोहम्मद, तथा बादशाह द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति इसरार शेख पिता गुलाबखां (३५), ससुर गुलाम मोहम्मद, तथा बादशाह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार दिनांक २७ जून २०१० को १६.०५ बजे श्रीमती अनिता पति मुकेश (२७) निवासी अमरटैकरी इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति मुकेश पिता भेरूलाल, सास लक्ष्मीबाई पति भैरूलाल तथा मीराबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३ ५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया का पति मुकेश पिता भेरूलाल, सास लक्ष्मीबाई पति भैरूलाल तथा मीराबाइ द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस महिलाथाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति मुकेश पिता भेरूलाल, सास लक्ष्मीबाई पति भैरूलाल तथा मीराबाइ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)