इन्दौर -दिनांक 02 दिसम्बर 2012- आज दिनांक 02 दिसम्बर 2012 को जूनी इंदौर थाना क्षैत्रांतर्गत मतलानी गार्डन में नगर सुरक्षा समिति एवं पुलिस थाना जूनी इंदौर के माध्यम से मकान मालिक जागरूकता अभियान का श्रीगणेश किया गया। जिसमें प्रत्येक मकान मालिक को किरायेदार रखने पर तत्काल जानकारी देनी होगी। इस कार्य के लिये एनजीओ की मदद ली जावेगी, जहॉ पर कम्प्युटर से सभी जानकारी अपडेट रखी जावेगी। इस अभियान का शुभारंभ मतलानी गार्डन मे जिला पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुखय रूप सें पुलिस अधिक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय प्रकाश पॉल, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर राजेश सहाय, थाना प्रभारी जूनी इंदौर तरूणेन्द्र सिंह बघेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में थाना जूनी इंदौर के सभी नगर सुरक्षा समिति के सदस्य व एनजीओ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने की एवं कार्यक्रम का संचालन थाना प्रभारी जूनी इंदौर तरूणेन्द्र सिंह बघेल ने की।
पुलिस अधीक्षक डॉ.आशीष ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में पुलिस पब्लिक रिलेद्गान एवं किरायेदार, मकान मालिक जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नगर सुरक्षा समिति के संयोजक श्री शर्मा, नसुस के प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान सपना संगीता रोड़ पर 16 सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले बॉबी शर्मा को पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने प्रोत्साहित किया। अंत में जूनी इंदौर क्षैत्र के कस्बों में इस जागरूकता अभियान की रैली भी निकाली गयी।