Thursday, September 19, 2019

· चाकू से प्राणघातक हमला कर, हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस थाना परदेशीपुरा ने किया गिरफ्तार



·        तीनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 चाकू भी जप्त।
·        बाउण्ड ओवर का उल्लघंन करने पर, आरोपियों के विरूद्ध की जावेगी धारा 122 जा.फौ. की कार्यवाही।

इन्दौर- दिनांक 19 सितबंर 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 18.09.2019 को मजरूह रवि पिता मुरलीधर कामले उम्र 27 साल नि. 75/2 फिरोजगांधी नगर इन्दौर के भाई दीपक ने बताया कि दिनांक 18.09.19 के रात्रि में करीब 11.00 बजे के आसपास किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया तथा रवि कहकर आवाज दी तो, मैं व रवि बाहर आये तो घर के बाहर रोड़ पर भय्यू , साहिल एवं हिमांशू खड़े थे जिनको दीपक पहले से ही जानता था। वे तीनों दीपक व रवि को गालियां देकर कहने लगे कि, तुम बहुत तेज चलते हो आज तुम्हे जान से खत्म ही कर देते है। तभी भय्यू और साहिल ने चाकू निकाल लिए एवं हिमांशू ने रवि को पकड़ लिया भय्यू ने जान से मारने की नियत से रवि को पेट में चाकू मारा, दीपक बचाने के लिए आगे आया तो साहिल ने उस पर भी चाकू से वार किया। दीपक व रवि चिल्लाये तो, घर वाले व आसपासवालो को आता देखकर वे तीनों वहां से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर अप. क्रं. 726/2019 धारा 307,324,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन व पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी, एवं अति. पुलिस अधीक्षक जोन 03 पूर्व श्री प्रशान्त चौबे के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी परेदशीपुरा व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गय।
थाना प्रभारी परदेशीपुरा के नेतृत्व में गठित टीम को प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फिरोजगांधी नगर में चाकूबाजी करने वाले तीनों लोग शमशान घाट के सामने कहीं जाने के लिए खड़े है। सूचना पर तत्काल टीम वहां पहुंची जहां तीन संदिग्ध लोग खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा। पूछताछ पर उन्होने अपना नाम 1. हिमांशु पिता अनिल साहु उम्र 21 साल नि. 24 पुरानी जीवन की फैल इन्दौर, 2. हेमन्त उर्फ भय्यू पिता सदाशिव उम्र 23 साल नि. 122/7 फिरोजगांधी नगरइन्दौर , 3. साहिल उर्फ भाया पिता शंकरलाल सोनी उम्र 21 साल नि.417 निरंजनपुर गोल्डन राम मल्टी लसूडिया इन्दौर हाल पता 102 फिरोजगांधी नगर इन्दौर होना बताया, जिनसे उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करते अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनसे घटना में प्रयुक्त तीनों चाकू भी बरामद किये गये है।
             उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राहुल शर्मा  एवं उनकी टीम के उनि. टीआर. चौहान , आर. 1277 विशाल , आर. 205 भूपेन्द्र , आर. 986 राहुल एवं 2015 भोला यादव सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।



हनीट्रेप के मामले मे इंदौर पुलिस की बडी कार्यवाही, पांच महिला व एक पुरुष सहित कुल 06 आरेापी गिरफ्तार।


·     
·        अधिकारी को कर रही थी ब्लैकमल।

·        वीडियों क्लिप/फोटो वायरल करने की दी थी धमकी।

·        आरोपीगणों के कब्जे से लैप्टाप, मोबाईल व नगदी कुल 14 लाख 17 हजार रुपये सहित क्रेटा कार बरामद।

इंदौर- दिनांक 19 सितंबर 2019- घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17/09/2019 को फरियादी द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र, थाना पलासिया में प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादी ने आरोप लेख किया था कि उसको निजी व्हाट्सऐप नंबर परआरती दयाल व्दारा उसके एवं उसके अन्य परिचितों के मोबाईल नंबर से वाट्सएप पर कॉल एवं मैसेज किये जा रहे हैं जिनके द्वारा फरियादी को यह कहते हुये बलैकमेल किया जा रहा था कि उसके पास फरियादी के वीडियो क्लिप हैं जिसके एवज में आरेापिया आरती दयाल वायरल करने की धमकी देते हुये 03 करोड़ रुपयों की मांग कर रही थी। पैसे ना देने की स्थिति में फरियादी को आरोपिया विडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देते हुये ब्लैकमेल कर रही थी। उपरोक्त शिकायत की जांच पर से थाना पलासिया में महिला आरती दयाल एवं अन्य के विरुध्द अपराध क्रमाँक  405/19 धारा 419, 420, 384, 506, 120-बी एवं 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था।
       उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम ने जाल बिछाया तथा आरोपिया आरती दयाल तीन करोड़ रूपये की पहली किस्त 50 लाख रूपये लेने के लिये होंडा क्रेटा कार क्रमांक डच् 16  ब्ठ 4441 से इंदौर आई जिसे कार सहित पुलिस टीम ने आरोपीगणों (1) आरती दयाल पति पंकज दयाल उम्र 29 साल निवासी सागर लेंडमार्क मिनाल रेसीडेन्सी भोपाल (2) मोनिका यादव पिता लाल यादव उम्र 18 साल निवासी ग्राम सवस्या तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ़ (3) ओमप्रकाश कोरी पिता रामहर्ष कोरी उम्र 45 साल निवासी आदमपुर छावनी थाना बिलखिरिया भोपाल को पकडा जाकर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। जिनसे की गई प्रारंभिक पूछताछ में  आरोपिया आरती दयाल ने बताया कि वह विगत एक साल से मिनाल रेसीडेनसी भोपाल मे रहती है तथा एनजीओ का काम करती है। वह बीएससी तक पढी है
      आरोपिया आरती ने खुलासा किया कि उसकी साथी श्वेता जैन निवासी मिनाल रेसीडेन्सी ने उसे करीब 8 माह पहले नगर निगम इंदौर के अधिकारी से मिलवाया था जिनकी मुलाकात के बाद उन दोनों में परस्पर फोन पर बातचीत शुरु हो गई तथा आरेापिया आरती दयाल ने अधिकारी को मुलाकात के लिये जोर दिया। मुलाकात के लिये जब आरेापिया आरती अपनी संगिनी मोनिका के साथ नगर निगम अधिकारी से मिलने के लिये इंदौर पहुंची तो मुलाकात के दौरान ही उन्होंनें छुपके एक  वीडियों क्लिप बना ली तथा वापस भोपाल   पहुंचने के बाद फरियादी से 03 करोड़ रूपयों की मांग की अन्यथा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छवि धूमिल करने की बात कही।
                आरोपिया की सहेली मोनिका यादव ने पूछताछ में बताया कि वह बीएससी की पढ़ाई भोपाल से कर रही है तथा विगत 01 साल से आरती को जानती है। इस प्रकरण में आरेापिया मोनिका, आरती दयाल के साथ उस समय भी इंदौर आई थी जब उन्होंनें छुपकर नगर निगम अधिकारी का वीडियों बना लिया था। आरोपी ओमप्रकाश कोरी पिता रामहर्ष कोरी उम्र 45 साल निवासी आदमपुर छावनी थाना बिलखिरिया भोपाल ने पूछताछ में बताया कि  वह आरती को विगत 1 साल से जानता है तथा उसकी क्रेटा कार चलाता है। उक्त मामले क्रेटा क्रमाँक  डच् 16  ब्ठ 4441 को जप्त किया गया है।
           आरोपी आरती दयाल के बताये अनुसार, उसकी महिला साथी (4) श्वेता जैन पति विजय जैन उम्र 39 साल निवासी जे 394 मिनाल रेसीडेंसी भोपाल की भी इसमें संलिपत्ता पाई गई । जिसके चलते महिला आरोपीया श्वेता जैन पति विजय जैन को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई। आरेापिया महिला श्वेता जैन के कब्जे से कुल 14,17000/- (चौदह लाख  सत्तरह हजार रू) रुपये नगद व मोबाईल फोन बरामद हुये हैं। इसी तरह के काम मे लिप्त आरोपियाओं की अन्य साथीदारान युवतियां (5) श्वेता जैन पति स्वपनिल जैन उम्र 48 साल निवासी रेवेरा टाउनि भोपाल एवं (6) बरखा सोनी पति अमित सोनी उम्र 34 साल निवासी कोटरा सुल्तानाबाद को गिफ्तार किया गया है। आरोपीगणों ने पूर्व में अन्य किन लोगो के साथ इस प्रकार की वारदातें कर ब्लैकमेल किया है इस संबंध में पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर, विस्तृत पूछताछ की जायेगी। जप्त सामग्री को एफएसएल जांच हेतु भेजा जावेगा।


· अवैध ब्राउन शुगर तस्कर ’’इमरान’’ क्राईंम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·        आरोपी से लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये कीमत की ब्राउन शुगर बरामद।

·        बाहरी राज्यों से लाकर इंदौर में करता था सप्लाय।

इंदौर-  दिनांक 19 सितंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र  व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ किये जाने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिकत् पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।

क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त आरेापियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़, राजस्थान के कुछ तस्कर इन्दौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिलों में मादक पदार्थ, ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे है। सूचना की तस्दीक करते ज्ञात हुआ था कि अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त कुछ व्यक्ति राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर, इन्दौर व आस-पास के जिलों के स्थानीय तस्करों से मिलकर ब्राउन शुगर की खपत कर रहे हैं जोकि मुख्य तौर पर युवा व्यापारियों तथा कॉलेज के विद्यार्थियों को ब्राउन शुगर की सप्लाय कर, उन्हें नशे का आदी बनाकर, उनके भविष्य केा गर्त में धकेल रहे हैं। पूर्व में पकड़े तस्करों में इमरान उर्फ बंटा नामक व्यक्ति का नाम सामने आया था जोकि इंदौर में ही रहकर ब्राउन शुगर की सप्लाय करता था। इमरान उर्फ बंटा की लम्बे समय से क्राईम ब्रांच इंदौर को तलाश थी जोकि पुलिस में पकड़े जाने के भय से लगातार शहर से गायब था।
              छानबीन करने पर पुलिस टीम को यह विदित हुआ कि इमरान इंदौर वापस आकर नशे के व्यापार में अपने पैर पसार चुका है तथा लगातार आजादनगर क्षेत्र में ड्रग्स स्पलाय कर अपने धंधे में जुटा हुआ  है। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना आजादनरगर क्षेत्रांतर्गत शुलभ कांप्लेक्स के पीछे हकमस्जिद के पास से इमरान उर्फ बल्टा पिता हनीफ खान उर्फ हन्नू उम्र 27 साल निवासी मदीना गेट, रुबीना काजी का मकान पाकीजा होटल आजाद नगर इंदौर को पकड़ा जिसकी मौके पर तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुआ जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक लाख पचास हजार आंकी गई।  
आरोपी इमरान को अवैध मादक पदार्थ बेचने के जुर्म में पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया जिससे की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी इमरान ने बताया कि वह पेशे से ऑटो ड्रायवर है  के मात्र कक्षा 03 तक पढ़ा है। 

आरोपी ने बताया कि ऑटो चालन के दौरान उसके साथी ड्राईवर नशा करने के आदी थे जिनकी संगत में वह नशा करना सीख गया फिर स्वंय की नशे की लत पूरी करने के लिये ब्राउन शुगर की तलाश में भटकने लगा बाद जहां से भी ब्राउन शुगर मिलता तो औने पौने दामों में खरीदकर वह अन्य साथियों को बेच देता था। परिणामस्वरूप  अधिक संख्या में ग्राहक तैयार हो जाने से वह बाहरी राज्यों से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में सप्लाय करने लगा। आरोपी तीन से पांच गुना कीमत में पुड़िया बनाकर लोगों को अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की सप्लाय करता था। आरोपी इमरान उर्फ बंटा के विरूद्ध थाना अजादनगर में अपराध क्रमांक  485/19   धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 59 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 19 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 19 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 59 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितंबर2019 को 04 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रघुवंशी कालोनी गेट के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, रघुवंशी कालोनी बाणगंगा निवासी पकंज पिता तुफानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19920 रू. कीमत की 24 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2019 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ आरोपी के घर के सामनें से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी लक्की उर्फ सुरज पिता सुरेंद्र पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार रूपयें कीमत की 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2019 को 01.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 70 एफ राजनगर इंदौर निवासी पकंज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।