इन्दौर - दिनांक २७ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Monday, December 27, 2010
१ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ५९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २७ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ दिसम्बर २०१० को ०१ स्थाई, २१ गिरफ्तारी व ५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब बेचते हुए ०२ गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २०१० को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भीमनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली कुसुमबाई पति संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २०१० को १६.०० बजे ग्राम बधाना हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले आत्माराम पिता बाबूलाल बलाई (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ११ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २०१० को १३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजरानी नगर मैदान से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कृपालसिंह, कमल, पप्पू, संतोष, अनिल तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे लखाझिरी तलाई नाका सिमरोल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सतीष, मोहन, नंदराम, सुदंरलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २०१० को १०.०० बजे रेल्वे स्टेषन से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले ओसरा निवासी राजू उर्फ मानसिंह पिता बद्रीलाल बागरी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २७ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुमेडी काकड इंदौर निवासी रामकरण पिता जयराम केवट (२०), मुकेष पिता कैलाष चौहान (२९), भागीरथपुरा इंदौर निवासी चंदू पिता रामनरेष (२३) तथा सुषील पिता बाबूराम मराठा (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः एक छुरा, एक तलवार तथा दो चाकू बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक २६ दिसम्बर २०१० को १०.३० बजे चिमनबाग चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १५ मालीपुरा हाथीपाला इंदौर निवासी संदीप पिता कमलचंद्र लष्करी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी कट्टा मय २ जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)