Friday, July 5, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 48 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 07 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 48 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती (स्थायी), 20 गिरफ्तारीएवं 120 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जुलाई 2019 को 02 गैर जमानती (स्थायी), 20 गिरफ्तारी एवं 120 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की अवैध गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, फरदीन सैलानी, इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 570 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2019 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदंन नगर हाउस के पीछे बिजली के खंबे के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, गौतम पिता श्यामलाल बुदेंला, पवन पिता नानकराम कुशवाह, जयंत पिता विरेंद्र सोनी को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7120 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2019 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रानीबाग कालोनी के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 136 बांदा कालोनी निवासी नितीन पिता अमरसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इंदौर मे सड़क के किनारे घायल अवस्था मे मिलें परित्यक्त नवजात बच्चे को, डायल 100 एफ़आरवी ने त्वरित कार्यवाही कर पहुंचाया अस्पताल



इंदौर- 05 जुलाई 2019-  राज्य स्तरीय डायल-100 पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल  पर, आज  दिनांक 05-07-19 को दोपहर 11:30 बजे एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला इंदौर थाना चन्दन नगर क्षेत्र मे आशियाना पैलेस के पास एक घायल नवजात बच्चा मिला है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना चन्दन नगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को अवगत कराया गया।  जिस पर उनके द्वारा मौके पर पहुँचकर नवजात को अपने संरक्षण में लिया तथा तत्काल डायल-100 स्टाफ द्वारा उपचार हेतु शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया । प्राप्त जानकारी अनुसार थाना चन्दन नगर क्षेत्र के आशियाना पैलेस के पास एक नवजात बच्चा पड़ा था जिसे सुअर ने घायल कर दिया था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर कॉल कर सूचना दी । राज्यस्तरीय डायल 100 कंट्रोल रूम मे सूचना प्राप्त होते ही एफ़आरवी को रवाना किया गया । थाना चंदन नगर डायल-100 एफ़आरवी पुलिस स्टाफ आरक्षक विजय सिंह तथा पायलेट दीपक  ने नवजात बच्चे को 108 की सहायता से शासकीय अस्पताल मे भर्ती कराया । जहाँ स्वास्थ्य परीक्षण के बाद नवजात को प्राथमिक उपचार मिला । थाना चन्दन नगर पुलिस द्वारा मामले में जाँच की जा रही है ।


सेंट पॉल स्कूल के बच्चों ने ली यातयात नियमों का पालन करने की शपथ




इन्दौर दिनांक 05 जुलाई 2019 - श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर के निर्देशन में श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05.07.2019 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकान्त चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष उपाध्याय व्दारा सेंट पॉल सीनियर सेकंडरी स्कुल, इन्दौर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में, स्कूल के 1800 छात्र-छा़त्राओं को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को समझाते हुए सड़क पर चलते समय एवं वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकान्त चौधरी व्दारा छात्र-छा़त्राओं को अपनें सम्बोंधन में बताया कि आप अपने माता-पिता, भाई, बहिन से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग आवश्य करायें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युओं को कम किया जा सके।
यातायात पुलिस द्वारा जनवरी माह से अभी तक 50,000 छात्र छात्राओं को यातायातजागरूकता अभियान के तहत शामिल किया गया है।  कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज स्टॉॅफ एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की '' शपथ '' भी दिलावायी गयी।




जान से मारने की धमकी देकर प्रोटैक्शन मनी के नाम पर लोगों से 50-50 लाख रू की मांग करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·        
·         फोन पर स्वयं को गॉड फादर बताता था आरोपी।
·         धमकाने के लिये फोन पर बोले जाने वाले वाक्य को कागज पर लिखकर जेब में डाल घूमता था आरोपी।
·         चोरी के सिम से जान के बदले फिरौती मांग धमका रहा था आरोपी।
·         पहले भेजता था मैसेज, बाद कॉल कर 25 से 50 लाख रू प्रोटैक्शन मनी हेतु धमकाता था आरोपी।
·         इंदौर में ही मार्शल आट्‌र्स कोचिंग संचालक है आरोपी।
·         रहीसी का खवाब पूरा करने करने के लिये, पैसों की जरूरत के चलते धमकाता था आरोपी।

इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय इंदौर झोन इंदौर श्री वरूण कपूर के समक्ष शिकायत प्राप्त हुई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति मैसेज तथा फोन कर लोगों को डरा धमका रहा हैतथा प्रोटैक्शन मनी के नाम पर 50 लाख रूपयों की मांग कर रहा है पैसे ना देने की स्थिति में स्वयं को गॉड फादर बताते हुये जाने से मारने की धमकी दे रहा है। वरिष्ठ कार्यालय से उपरोक्त शिकायत वपुअ कार्यालय (शहर) इन्दौर में प्राप्त होने पर उपरोक्त शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (शहर) इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा अज्ञात व्यक्ति के संबंध में आवश्यक तस्दीक कर उसकी पतासाजी हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच की टीम को योजनाबद्ध तरीके से इस बिंदु पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
      इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम ने शिकायत जांच के दौरान, त्वरित कार्यवाही करते हुये कुशल योग्यता तथा उच्च व्यवसायिक दक्षता व सूझबूझ का परिचय देते हुये सूक्ष्मता से तकनीकी जानकारी ज्ञात कर विश्लेषण करते हुये आरोपी राजरतन पिता अनिल तायड़े उम्र 24 साल निवासी 12 नर्मदा प्रोजेक्ट स्टोर आजादनगर इंदौर को पकड़ा। आरोपी राजरतनसे घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ करने पर वह पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयत्न करने लगा बाद पुलिस टीम द्वारा सखती से की गई पूछताछ में आरोपी राजरतन ने बताया कि उसने कई लोगों को मैसेज भेजकर तथा फोन करके, जान से मारने की धमकी देते हुये 50 लाख रूपयों की मांग की है। आरोपी से की गई विस्तृत पूछताछ में उसने बताया कि सबसे प्रथम बार उसने नर्मदा प्रोजेक्ट के एक अधिकारी को फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुये 25 लाख रू की मांग की थी जिनका मोबाईल नम्बर उसने अपने चाचा के मोबाईल फोन से चुरा लिया था जोकि नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारी के ही यहां नौकरी करते थे।
             इसी मॉडस आपरेण्डी का प्रयोग कर उसने चिड़ियाघर के एक अधिकारी को जान से मारने की धमकी देते हुये 25 लाख रू की मांग की थी। आरोपी ने पैसों के लिये लोगों को धमकाना शुरू किया तथा जान बचाने के लिये प्रोटैक्द्गान मनी का कहते हुये अलग अलग कई लोगों को फोन कॉल तथा मैसेज के माध्यम से 25 तथा 50-50 लाख रूपयों की मांग की थी।
            आरोपी राजरतन कक्षा 12 तक पढ़ा लिखा है तथा मार्द्गाल आट्‌र्स की कोचिंग क्लास चलाता है।आरोपी, रहीसी के खवाब पूरे करने के लिये लोगों को फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुये रूपयों की मांग कर रहा था। राहुल पटेल द्वारा थाना कनाड़िया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 330/19 धारा 386, 506, 507 भादवि के तहत प्रकरण कायम कराया गया था जिसके अज्ञात आरोपी की पतारसी ज्ञात कर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना कनाड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी राजरतन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पर पूर्व में वर्ष 2015 में थाना खुड़ैल में मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 05 जुलाई  2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 98 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती (स्थायी), 40 गिरफ्तारी एवं 137 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2019 को 07 गैर जमानती (स्थायी), 40 गिरफ्तारी एवं 137े जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की अवैध गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोजमेंरी स्कुल के पास करोदिया रोड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, मुजाहिद पिता जाहीद खान, नौसाद पिता निसाद खान, भूरा पिता मो सफी खान, शाकिर पिता नूर आलम, मोहिद पिता बद्दू खान, तोहिद पिता मलिक खान, आजाद पिता मो रफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 375 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2019 को 18.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ताराकुंज गार्डन के पास सर्विस रोड चदंन नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 189 सांई बाबा नगर द्वारकापुरी इन्दौरनिवासी अतुल पिता सुरेशचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2019 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 123 बी न्यु सुर्यदेव नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सोनू पिता ताराचंद्र मंदसरें, राजेश पिता जगदीश मंदसरें, सजंय पिता शकंर योगी, सुनील पिता शांतिलाल नागराज, सोनू पिता अनिल राठौर, राकेश पिता जानकीनाथ, आशीष पिता गणेश कनोदे, अमृत पिता महेश कटारिया, मुकेश पिता राधु योगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36350 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2019 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एसआर 4 ईस्सर, अलाय के सामनें से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, भुपेंद्र पिता नंदकिशोर कौशल, निलेश पिता दुर्गा प्रसाद रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टुब्रा कालेज झोपड पट्‌टी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, टुब्रा कालेज झोपड पट्‌टी इंदौर निवासी गंगाबाई पति सूमन गिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मराज कालोनी नालें के पास और नगीन नगर पुरानी कलाली के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, पप्पु पिता कालुराम राठौर और नवल पिता प्रभुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2019 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छावनी चौराहा मथुरा वालें के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम चामसी थाना जावर जिला सिहोरइंदौर निवासी दयालु पिता अकनिया पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।