न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Sunday, January 10, 2010
२० आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए २० आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए २० ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध शराब सहित ०८ गिरफ्तार
पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक ०९ जनवरी २०१० को छोटी खजरानी नयाबसेरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही नयाबसेरा इन्दौर निवासी गोविन्द पिता बाबूलाल (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक ०९ जनवरी २०१० को जीएनटी मार्केट इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही लाबरिया भैरू इन्दौर निवासी लालू पिता पप्पू भील (२१), तथा गब्बर पिता गेंदालाल (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक ०९ जनवरी २०१० को ग्राम करजोंदा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले लाखन पिता रामचन्द्र कालोता (३२),तथा प्रकाश पिता बालेकर जायसवाल (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१ क्वारटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०९ जनवरी २०१० को टावर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही कलाली मोहल्ला छावनी निवासी मुकेश पिता ज्वाला सिलावट (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वारटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बडगोंदा द्वारा दिनांक ०९ जनवरी २०१० को ग्राम मलेण्डी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले पूनम पिता नन्दलाल भील (३५) तथा गोविन्द पिता रणछोड (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए तीन जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०१० को ग्राम बीजलपुर नाले किनारे राजेन्द्रनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही बीजलपुर निवासी रामेश्वर, कृष्णा, तथा देवकरण को पकडा तथा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०९ जनवरी २०१० को राजेन्द्रनगर नाका इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम बीजलपुर निवासी ईश्वर पिता बुद्धाजी (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)