Friday, January 11, 2019

★ युवती को परेशान करने वाला मनचला आरोपी, व्ही.केयर.फॉर.यू. (क्राईम ब्रॉच) की गिरफ्त् में।


★ नशे में धुत होकर आरोपी, युवती के घर के बाहर जाकर करता था हंगामा और युवती के घर में पत्थर फेंक कर  फैला रहा था दहशत।

इंदौर- 11 जनवरी 2019- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा,  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
     व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में थाना पलासिया क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका दिशा (परिवर्तित नाम) द्वारा शिकायत की गई थी कि उसका परिचित युवक अभिनंदन नागवंशी, आवेदिका के फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे डरा धमका रहा है तथा आवेदिका व उसके परिवारजनो को कॉल कर गाली गलौच भी कर रहा है। आवेदिका ने आरोप पत्र में उल्लेख किया कि आरोपी कि उक्त हरकतों का विरोध करने पर वह उसके घर के बाहर आकर गाली गलौच करता है और आवेदिका के घर मे पत्थर फेंक कर उनको डरा धमका रहा है। 
             उपरोक्त शिकायत की जांच वी केयर फॉर यू टीम द्वारा की गई जिसमें जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आवेदिका तथा आरोपी दोनों पूर्व से ही परिचित हैं तथा दोनों पूर्व में एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे, इसी दरमियान दोनों के बीच परस्पर बातचीत होती रहती थी बाद उन दोनों के बीच घनिष्ठता बड़ती गई और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गयी थी, जोकि तत्समय लगभग 03 वर्षाें तक एक दूसरे से बहुत ज्यादा जुड़े रहे। समय बीतने पर आवेदिका का विवाह हो गया, विवाह के बाद आवेदिका ने अनावेदक अभिनंदन से बातचीत बंद कर दी थी।  शादी के कुछ समय बाद आवेदिका तथा उसके पति के बीच मनमुटाव के चलते आवेदिका अपने माता पिता के घर पर रहने, मायके वापस आ गई जहां आवेदिका का संपर्क पुनः अनावेदक अभिनंदन से हुआ किन्तु आवेदिका व अनावेदक के मध्य इस दौरान कोई स्नेहमयी बातचीत नहीं हुई, किंतु अनावेदक का स्नेह व प्रेम लगातार विस्तार करता गया। बाद वह आवेदिका से बात करने व उससे जुड़े रहने के लिये आवेदिका को अलग अलग नंबरो से कॉल कर परेशान करने लगा। आवेदिका से बात करने के लिये वह उसके परिजनों के मोबाईल नंबर पर भी कॉल कर परेशान कर रहा था तथा आवेदिका के घर के बाहर जाकर नशे में धुत होकर गाली गलौच कर, हंगामा करता है। अनावेदक अभिनंदन की भी शादी हो चुकी थी जिसने आवेदिका को स्वयं को अविवाहित बताकर गुमराह किया था तथा उससे संपंर्क में बना हुआ था।अनावेदक शादीशुदा है इस बात की खबर ओवदिका को पता लगने पर उसने अनावेदक से बातचीत बंद कर दी थी व उससे किसी प्रकार का कोई संपर्क नही रखना चाहती थी परंतु अनावेदक द्वारा लगातार आवेदिका एवं आवेदिका के परिवार के सदस्यों को फोन कर परेशान कर रहा था तथा बात ना करने की स्थिति में अनावेदक, उन दोनों की पूर्व मे खींची गई साथ की फोटो व वीडियो आदि को वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था।     
      फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक अभिनंदन पिता ओमप्रकाश नामवंशी निवासी स्लाईस 01 मकान नम्बर 254 स्कीम नंबर 78 विजयगनर इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया।

            आरोपी अभिनंदन ने पूछताछ मे बताया कि वह स्नातक पास है तथा प्राईवेट आई.टी. कंपनी मे मार्केटिंग का काम करता है। अनावेदक ने बताया कि वह आवेदिका को लगभग दस वर्षों से जानता है जिससे उसका शादी से पूर्व प्रेम प्रसंग रहा है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुये बताया कि आवेदिका द्वारा बात बंद कर देने से आहत होकर वह उसके तथा उसके परिजनों के नम्बर पर कॉल कर गाली गलौच कर रहा था तथा नशे में होने के कारण उसने आवेदिका के घर के बाहर जाकर हंगामा करते हुये पत्थरबाजी की थी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 90 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 90 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 96जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 05 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 96 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना आरटीओ विजय नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, लक्ष्मीनारायण पिता जबरसिंह कुशवाह, अंकित पिता भेरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 20.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सहयोग नगर पुरी मस्जिद के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, युसूफ पिता कय्युम, रईस पिता रफीक, सद्दाम पितासादीक, सोनू पिता रमजान, शकील पिता कलीम, साजिद पिता शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामनें ग्राम बनेडिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता सेवाराम भोई, राम पिता मुन्नालाल भोई, तेजू पिता रूगनाथ भोई, मुकेश पिता भगवानलाल, दिलीप पिता देवाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी कलाली गेट परदेशीपुरा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, राजकुमार पिता श्यामलाल यादव, फिरोज पिता शम्सुद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक11 जनवरी 2019- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 कों 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा कम्पलेक्स के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास निवासी रोहित पिता दुर्गाप्रसाद कथियार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 कों 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला मैदान के पास पटेल नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 507 आजाद नगर निवासी इमरान पिता अब्दुल लतीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के पीछे मित्रबंधु नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 11 मित्रबंधु नगर निवासी कुसुम पिता स्व कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 कों 00.35 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 71 जीरा फेक्ट्री के पीछे इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मदीना मस्जीद के सामनें निवासी सत्तार पिता कल्लू शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 कों 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पीछें ग्राम रोजडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बडी कलमेंर निवासी बाबूलाल पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 कों 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें गवालू इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, झील गवलू निवासी शेरू पिता मोहन देवका को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक11 जनवरी 2019- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 कों 20.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कृश्चन पुस्तकाल के पास से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 14/3 सुतार गली निवासी कमल पिता मदनलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी। 
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2019- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सरवटे बस स्टेंड के पास इंदौर निवासी भीम कुमार धुर्वे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी टेंपो स्टेंड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुकेश डावर का मकान कृषि कालेज के पास इंदौर निवासी सुखलाल पिता मोरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबें के पास रिंग रोड और राजीव गांधी चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 98 राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी सोहन पिता भवंरसिंह और 30/2 पिपल्याराव सुनील के मकान निवासी अंकित पिता रतनसिंह अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर नेमावर रोड देवगुराडिया चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 15 देवगुराडिया थाना खुडैल निवासी नितेश पिता रमेशचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।