Tuesday, September 25, 2012

क्राईम ब्रांच ने किया युवराज को गिरफतार


इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को, शहर के व्यापारियों से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि, गणेश उत्सव के त्यौहार के लिए परदेशीपुरा क्षेत्र के कुखयात बदमाश युवराज उस्ताद एवं उसके साथियों द्वारा चन्दा वसूली के लिए धमकाया जा रहा है एवं चन्दा उगाही के लिए लगातार फोन पर धमकी दी जा रही है। ये फोन इन्दौर के साथ -साथ प्रदेश के बाहर से भी किय जा रहे है। इस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ. आशीष को उक्त बदमाश को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ. आशीष द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह एवं निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर को प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए निर्देशित किया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय द्वारा कुखयात बदमाश युवराज के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि, वह अपने कुछ कुखयात साथियों सहित प्रदेश के बाहर डेरा डाले हुए है तथा वहीं से चन्दा उगाही के लिए व्यापारियों पर दबाव बना रहा है तथा अपनी अन्य अवैद्यगतिविधिया संचालित कर रहा है।
        प्राप्त सूचना के आधार पर दोनो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको द्वारा अपने निर्देश में क्राईम ब्रांच की तकनीकी टीम को विश्लेषण हेतु निर्देशित किया गया जिसके आधार पर, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह जाट एवं उप निरीक्षक अनिता ढाबले की दो टीमे गठित कर उन्हे प्रदेश के बाहर युवराज के ठिकाने पर रवाना किया गया। इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि गणेश उत्सव के दौरान युवराज एक बार इन्दौर आ जावे तो व्यापारियों से अच्छी राशि वसूल की जा सकती है। इस सूचना के आधार पर दोनो टीमो को प्रदेश के बाहर उसके ठिकाने पर चाक चौबंद रहने के लिए निर्र्देशित किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर युवराज का टीमो द्वारा पीछा किया गया तो पाया गया कि व अपनी महिला मित्र के साथ महाराष्ट्र से इन्दौर आ रहा था। महाराष्ट्र से रवाना होने पर दोनो टीमो द्वारा तडके धामनोद एवं सेंधवा के बीच घेराबदंी कर कुखयात बदमाश युवराज को गिरफतार किया गया।
        इस प्रकार क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा कुखयात बदमाश युवराज उस्ताद को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। टीमों में उप निरीक्षको के अतिरिक्त सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. ओ.पी. तिवारी, आर.बशीर खॉन, आर. धमेन्द्र आर. इफितखार खॉन, प्र.आर. विजय सिंह की विशेष भूमिका रही है।

बीमा कंपनी से क्लेम लेने के लिये वाहन चोरी की रिपोर्ट करने वाला पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी संतोष पिता रामलाल नरवरिया (40) निवासी 345 इंदिरा नगर इन्दौर को चोरी की मोटर सायकल पेशन प्रो एमपी-09/एमजेड/3928 सहित पकड़ा गया। टीम द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसने स्वयं का वाहन होना बताया तस्दीक करते थाना राजेन्द्र नगर के अप0क्र0 75/12 धारा 379 भादवि के अपराध में गाड़ी चोरी होना ज्ञात हुआ। उक्त वाहन की रिपोर्ट आरोपी संतोष ने ही दर्ज करवायी थी व बीमा कंपनी से क्लेम लेकर स्वयं गाड़ी चला रहा था। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतुथाना राजेन्द्र नगर इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के प्रआर. ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक राजभान, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

14 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 92 गिरफ्तारी, 221 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को 06 स्थाई, 92 गिरफ्तारी व 221 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली नाले के पास बिजली खंबा के नीचे से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल, दीपक तथा मदन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुए मिले स्कीम नं. 51, 223 संगम नगर निवासी लालू उर्फ इंदर सिंह पिता जसवंत ंिसह (37) तथा 13 मॉ अहिल्या नगर निवासी कमलेद्गा उर्फ पिन्टू पिता संतोष (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 हजार रूपये कीमत की 80 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को सांवेर थानाक्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मिश्रीरामनगर लसूडिया निवासी गजराज पिता अनूप सिंह (22), सोलसिंदा निवासी कमल पिता रामाजी (30) तथा सदर निवासी विनोद पिता गोविन्द जायसवाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 880 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कडवासा निवासी आनंद पिता मिश्रीलाल बलाई  (26) तथा मानपुरा निवासी बालूसिंह पिता नानूराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 5 लीटर दुबारा तथा 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को 14.00 बजे कुलकर्णी का भट्‌टा जगदीद्गा की दुकान के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही की रहने वाली ऊषाबाई पति लक्ष्मीनारायण (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को 08.15 बजे आरोपी का मकान से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 117 बाणगंगा निवासी गणेद्गा पिताचम्पालाल (51) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेद्गाीपुरा रोड नं0 10 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी नीलेद्गा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।