Wednesday, August 18, 2021

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध इंदौर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही हैं लगातार चालानी कार्यवाही

 


इंदौर - दिनांक 18 अगस्त  2021- शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर, सुरक्षित व सुगम बनाने हेतु  पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।

 

            इसी अनुक्रम में आज दिनांक 15.08.2021 को अति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल पाटीदार के  मार्गदर्शन में   शहर में यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही करायी गई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।

 

            इंदौर यातायात पुलिस की टीम द्वारा शहर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये अत्यधिक यातायात दबाव वाले शहर के विभिन्न चौराहें- वहईट चर्च, पलासिया, गीता भवन, रीगल, हुक्मचन्द घण्टाघर, रीगल, विजयनगर, रेडिसन, पिपलियाहाना, नोलखा,भॅवरकुऑ, महूनाका बड़ागणपति, गोपुर आदि प्रमुख चौराहों पर ऐसे वाहन चालक जो यातायात नियमों का पालन नही करते पाये गये कुल 347 के विरूद्व यातायात पुलिस व्दारा मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जाकर राशि 1,59,250/-रूपये समन शुल्क जमा किया गया। यातायात नियमों का पालन नही करने वाले ऐसे दो पहिया वाहन -202, जीप/कार -126, ऑटो रिक्षा-13, सिटी वैन-2, बस/ट्रक-4, के विरूद्व कार्यवाही की गई। इंदौर यातायात पुलिस व्दारा उपरोक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।  

            सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु यातायात पुलिस इन्दौर समस्त वाहन चालको से अपील करती है की यातायात नियमों का पालन करे,सुरक्षित चले, सुरक्षित रहें।

 

इंदौर यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी

भुट्टे का ठेला लगाकर आजीविका चलाने वाली महिला से अवैध रुप से रूपये माँगने वाला बदमाश, जूनी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे।


▪️ आरोपी है क्षेत्र का शातिर बदमाश, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध हैं पंजीबद्ध।


इन्दौर - दिनांक 18 अगस्त 2021- पुलिस थाना जूनी इंदौर पर दिनांक 17.08.2021 को फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 16.08.2021 की रात्रि करीबन 09 बजे सेवक एवेन्यू के पास पलसीकर इंदौर पर भुट्टे का ठेला लगा कर भुट्टे बेंच रही थी कि तभी एक मोटर साईकिल पर सवार लडको ने नशा करने के लिये डरा धमकाकर 2000/- रुपये मांगे तो नही देने पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना जूनी इन्दौर मे अपराध क्रमांक 343/2021 धारा 327,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

विवेचना के दौरान पुलिस थाना जूनी इन्दौर की टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए दिनांक 18.08.2021 को आरोपी चिराग सिंह कुशवाह पिता यशवीर सिहं कुशवाह उम्र 22 साल नि. 2009 न्यू द्वारिकापुरी को गिरफ्तार किया तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन उसकी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 09 एनवाय 9102 को भी जप्त किया गया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होकर क्षेत्र का आदतन   बदमाश है। आरोपी पहले भी लूट के आरोप में थाना जूनी इन्दौर एवं अन्नपूर्णा थाने से जेल जा चुका है।

                                  

      उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी थाना जूनी इंदौर निरीक्षक आर. एन. एस. भदौरिया व उनकी टीम उनि प्रदीप यादव ,  आर. 2429 विनीत व आर. 1105 शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।