इन्दौर -दिनांक २५ अक्टूबर २०१०-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २४ अक्टूबर २०१० के ११.३० बजे सात रास्ता महूॅ निवासी श्रीमति आकांता पति राजेष सोलंकी (३०) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति राजेष पिता इंदरसिंह सोलंकी, पार्वतीबाई, राकेष, कल्पना, रीता चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, सुषीला, अजय लष्करी तथा मृदुला लष्करी के विरूद्व धारा ४९८ए,५०६,३४ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार श्रीमति आकांता के पिता ने शादी में यथास्थिति दहेज दिया था। इसके बावजूद आकांता के ससुराल पक्ष के उपरोक्त सभी आरोपिगण पति राजेष पिता इंदरसिंह सोलंकी, पार्वतीबाई, राकेष, कल्पना, रीता चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, सुषीला, अजय लष्करी तथा मृदुला लष्करी दिनांक ३१.०५.१० से लगातार शादी में कम दहेज मिलने की बात को लेकर शारिरिक तथा मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।
पुलिस महूॅ द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति पति राजेष पिता इंदरसिंह सोलंकी, पार्वतीबाई, राकेष, कल्पना, रीता चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, सुषीला, अजय लष्करी तथा मृदुला लष्करी के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।