इन्दौर-
दिनांक 24 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 23 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 24 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को
05 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 89
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए
मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21
अगस्त 2017 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खटीक
समाज धर्मशाला के पास गली मे भागीरथपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआ खेलतें हुए मिलें, साहिल पिता लक्ष्मीनारायण चौकसे,
कमल
पिता नाथुलाल खटीक, रामचंद्र पिता माधवसिंह सुर्यवंशी, सुनिल
पिता राजेंद्र राज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8400
रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2017-पुलिस थाना खजराना द्वाराकल दिनांक 23
अगस्त 2017 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार
मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार
मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी श्यामुबाई पति रामचंदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23
अगस्त 2017 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर रफैली
चौराहा भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बमबम
की बाडी भागीरथपुरा इन्दौर निवासी अर्जुन पिता रतनमाली को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23
अगस्त 2017 को 00.50 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर जाकिर
होटल के सामने मेन रोड खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
289
तंजीम नगर खजराना इन्दौर निवासी छोट पिता अब्दुल माजिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से एकचाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23
अगस्त 2017 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर एन सी
टी ग्राउंड मालवा मिल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 89/2 नई
जीवन की फैल इन्दौर निवासी अविनाश पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 24 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
03
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 24 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 23 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलातेहै, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 08 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 24 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2017 का
07 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 100
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए
मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 अगस्त 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21
अगस्त 2017 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नर्मदा रोड राऊ इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें,
अशोक
पिता अब्दील शफी, नाशीर पिता मुंशी मंसुरी, संजय
पिता सोहनलाल सोलकी, सोनु पिता गनी खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 8400 रूपयें नगदी व 52 ताश
पत्तेंबरामद किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21
अगस्त 2017 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
प्रजापत नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें,
रामलाल
पिता हन्नु पाल, हरि पिता मुकुंदी पाल, लालचुद पिता
स्व. अमानपाल, देवेंद्र पिता ग्यासी पाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 820 रूपयें नगदी व 52
ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध गांजा सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
23 अगस्त 2017 को 01.11 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर इन्डस्ट्रीयल एरीया डी एन एच फैक्ट्री की गली इन्दौर से
अवैध गांजा ले जाते/बेचते हुये मिलें, 11 गोमती नगर एरोड्रम इंदौर निवासी मनोज
पिता कैलाश गाडे, 146/बी संगम नगर इन्दौर निवासी राजु पिता कल्पेश को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2017-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 23
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर मच्छीबाजार देशी कलाली के सामने
आम रोड और गणगौर घाट आम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, साउथ
हरसिद्धी इन्दौर निवासी दीपक पिता मनोज सकंट और मोनु पिता सुरेश कुचेकर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।