Monday, April 1, 2019
होटल में रूककर, महिला के अश्लील वीडियों बनाने वाला आरोपी पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली की गिरफ्त में।
इन्दौर-
01 अप्रैल 2019- दिनांक 01.04.2019 को
फरियादी होटल गुलमोहर छोटी ग्वालटोली के मैनेजर सुरेश फौजदार पिता सुनील फौजदार
उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 69 ग्राम तवा काठी थाना चोपना जिला बैतुल
म प्र वर्तमान पता 31 कंधारी नगर बंगाली चौराहा इन्दौर नें थाने पर
रिपोर्ट किया कि, इनके होटल में रूम नंबर 108
में दिनांक 24.02.19 से ग्राहक आशीष कुमार शर्मा पिता झारखंडे सिंह
निवासी ग्राम अमरीपुर जिला बनारस उ.प्र. का रूका हुआ है। होटल के कर्मचारी आकाश
नें उन्हे बताया कि, होटल में ठहरा ग्राहक आशीष कुमार शर्मा होटल
में ठहरी महिला ग्राहक की बाथरूम में नहाते समय अपने मोबाईल से अश्लील फोटो व
वीडियों ले रहा है। इस पर इन्होने मैनेजर अमीन खान को बताया और यह दोनो आशीष कुमार
के पास गये और उसके मोबाईल में विडियो चैक किये तो आशीष कुमार के मोबाईल में महिला
का अश्लील विडियो इनके होटल के बाथरूम में नहाते समय का दिखा, जो
कि आशीष कुमार शर्मा नें अपने मोबाईल में खीचे अश्लील फोटो विडियो को मोबाईल से
अपने एच पी केलेपटाप में भी ट्रान्सफर कर सेव कर रखे है, देखे।
गंभीर एवं संवेदनशील घटना की जानकारी मिलते ही
पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी नें अति. पुलिस अधीक्षक
जोन 2 श्री अनिल पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती ज्योति
उमठ को थाना छोटीग्वालटोली पर भेजकर थाना प्रभारी डी.व्ही.एस नागर को कार्यवाही
हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 72/19
धारा
354 (सी) भादवि एवं 67 आईटीएक्ट का पंजीबद्ध कर, थाना
प्रभारी डी व्ही एस नागर, उप निरीक्षक टीना शुक्ला, उप
निरीक्षक दीपक सर्राटी ,सउनि के के तिवारी, प्र आर 2417
सुबोध
शर्मा, आरक्षक 944 कालीचरण आर 11 प्रदीप चौबे की
टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम द्वारा आरोपी आशीष कुमार शर्मा पिता झारखंडे
सिंह निवासी ग्राम अमरीपुर जिला बनारस उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी आशीष
के कब्जे से एक मोबाईल फोन विवो कंपनी का तथा एक एच पी कंपनी का लेपटाप जप्त किया
गया है। आरोपी से इस तरह की घटना के बारे में और जानकारी ली जा रही है तथा होटल
गुलमोहर के कर्मचारियो से पूछताछ की जा रही है । आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी
एकत्रित की जा रही है।
यातायात नियमों के पालन हेतु, इन्दौर यातायात पुलिस की चालानी कार्यवाही
इन्दौर-दिनांक
01 अप्रैल 2019-यातायात पुलिस व्दारा श्रीमती
रूचिवर्धन मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर के निर्देशानुसार,श्री
अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के
मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व/पश्चिम इन्दौर व्दारा अभियान
चलाया जाकर निम्नानुसार कार्यवाही की गई-
उपरोक्त
अभियान के साथ ही चुनाव आदर्श आचरण संहिता के नियमानुसार दिनांक 11.03.2019 से
लगातार विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वाहन पर अवैध
हूटर/प्रेशर हार्न, वाहन में अनाधिकृत नम्बर प्लेट लगाना, सर्च
लाईट, शराब पीकर वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का पालन नही करने वाले अन्य
वाहन चालकों पर भी पुलिस व्दारा लगातार कार्यवाही की जा रहीहै।
इन्दौर
पुलिस व्दारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग कार्यवाही की गयी जिसमें -
·
दिनांक 11.03.2019 से
दिनांक 31.03.2019 तक कुल चालान -19011
·
निलंबन के लिए भेजे गये वाहन चालकों के
लायसेन्स -1310
·
निलंबन किये गये लायसेन्स की संखया - 210
·
अवैघ रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगाये
जाने पर कार्यवाही - 111
·
शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही - 304
·
संकेत का उल्लंघन करने पर कार्यवाही -2839
·
नम्बर प्लेट गलत तरीके से लगाने पर
कार्यवाही -3266
·
दो पहिया वाहन चालक व्दारा हेलमेट नही
पहनने पर- -7281
·
यातायात पुलिस व्दारा आरएलव्हीडी
सिस्टम से की गई कार्यवाही कुल ई नोटिस -63548
इन्दौर पुलिस
इन्दौर,व्दारा जनहित में जारी
देर रात 3:30 बजे पीसीआर के पुलिसकर्मी बने, युवक के लिये देवदूत ट्रक की टक्कर से बुरी तरह से फसें, गंभीर रूप से घायल एम्बुलेंस ड्राइवर को बाहर निकाल, सकुशल अस्पताल पहुचाया।
इंदौर-
01 अप्रेल 2019- चन्दन नगर थाना क्षेत्र के नावदपंथ गाँव के ब्रिज पर एक प्राइवेट
एम्बुलेंस को किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे एम्बुलेंस
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और एम्बुलेंस का चालाक भागीरथ
एम्बुलेंस के स्टेरिंग वाले हिस्से में बुरी तरह फंस गया था। वहाँ से कई बड़े वाहन
निकले पर एक भी वाहन चालक ने रोककर युवक की मदद नहीं की, तब वहाँ रात्री
में गश्त कर रही पीसीआर वहाँ पहुँची। पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी उक्त
ड्राइवर को निकालना चाहा तब भी वह नहीं निकले क्योंकि वह बुरी तरह फंस गया था,
पीसीआर
के प्रधान आरक्षक ने इस दुर्घटना की जानकारी थाना चन्दन नगर पर दी और
पुलिसकर्मियों को बुलाया तब वहाँ चन्दन नगर थाने की डायल 100 पहुँची और रोड से
गुजर रहे वाहनों से मदद ली तब ही वह फंसा युवक नहीं निकला, तो डायल 100 के
पायलट रितेश तंवर की सूझबूझ से उसे बड़ी मशक्कत के बाद एक्सीडेंटल गाडी से सकुशल
निकाला गया और तत्काल 108 एम्बुलेंस द्वारा उसे नजदीकी जिला अस्पताल भिजवाया गया।
गाड़ी में फंसा ड्राइवर भागीरथ बुरी तरह दर्द से कराह रहा था, पुलिसकर्मियों
ने उसे दिलासा दी व विश्वास दिलाया कि उसे कुछ भी नही होगा, हम सभी तुम्हारी
मदद में लगे है। हालांकि एम्बुलेंस चालक भागीरथ के एक पैर में गंभीर चोट आई है,
जिसका
ईलाज जारी है।
इस उल्लेखनीय कार्यवाही में प्रधान
आरक्षक 512, लक्ष्मीनारायण,प्रभारी पीसीआर,
आरक्षक
587 मंशाराम, आरक्षक 918 विनोद तथा डायल 100 पायलेट रितेश
तंवर ने तत्परता व सूझबूझ के साथ घायल युवक की समय पर मदद की गयी। अगर ये समय पर
नहीं पहुँचते तो युवक की जान भी जा सकती थी।
लंबे समय से फरार 10 स्थायी वारंटी, पुलिस थाना महूं की गिरफ्त में।
इंदौर
- 01 अप्रेल 2019- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु फरार
अपराधियों/बदमाशों एवं वारंटीओ की धरपकड़ विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की
जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा,
अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक देहात श्री धर्मराज मीणा एवं एसडीओपी महू श्री विनोद कुमार शर्मा के
निर्देशन में थाना प्रभारी महू अभय नेमा व उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए,
लंबे
समय से फरार 10 स्थायी वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुए है।
पुलिस टीम द्वारा थाना महू के अपराध
क्रमांक 348/2007 धारा 341 ,147 भा द वि के स्थाई वारंटी (1) रमेश पिता बाबूलाल भील निवासी छापरिया थाना
मानपुर (2)कमल पिता लाल सिंह भील राजपुरा
कुटी (3) अर्पिता उमराव जी निवासी बरखेड़ा थाना मानपुर (4) मांगीलाल पिता मल्हार
जी निवासी बरखेड़ा थाना मानपुर (5 )सुगन बाई पति रमेश गवली निवासी गवली पलासिया (6
)रामकन्या बाई पति अंबा राम भील निवासी गवली पलासिया (7) सुंदर बाई पति मांगीलाल
भील निवासी गवली पलासिया (8 )अमृत भाई पति
बुरखी लाल निवासी राजपुरा कुटी (9 )सीता बाई पति मदन निवासी राजपुरा कुटी (10
)भूरी बाई पति अमर सिंह भील निवासी जानापाव कुटी थाना मानपुर को गिरफ्तार किया गया
जो पूर्व में रिहा होकर दिनांक 30. 11 .2013 से फरार थे जिन्हें दिनांक 01.04 .2019
को गिरफ्तार किया गया । सभी वारंटी 05 वर्ष से अधिक अवधि से फरार थे जिन्हें थाना
प्रभारी अभय नेमा के नेतृत्व में गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक मालसिंह बोदड ,आरक्षक
359 नरेंद्र मंडलोई, महिला आरक्षक सुमति महिला ,आरक्षक
धन्ना डामोर के द्वारा 10 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डॉक्टर
अंबेडकर नगर महू जिला इंदौर पर पेश किया गया।
वरिष्ठ
अधिकारियों द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
की गई।
· थाना बाणगंगा द्वारा पुत्र द्वारा लावारिस छोड़ी गई वृद्ध माँ को पहुँचाया घर
·
70 वर्षीय मां को बस में बैठा कर भाग
गया था लड़का
·
एस आई ने 3 घंटे में परिजनों को ढूंढा, वृद्ध
माँ को खाना खिला कर,की परिजनों की काउंसलिंग और घर वापस
भेजा
·
ASP डॉक्टर श्री प्रशांत चौबे के प्रोजेक्ट सीनियर सिटीजन द्वारा की
जाएगी वृद्धा माँ के लड़के की काउंसलिंग
इंदौर-
01 अप्रेल 2019- कल दिनांक 31.03.2019 को शैलेंद्र सिंह ठाकुर निवासी बाणगंगा ने
डायल 100 पर सूचना किया कि एक बुजुर्ग महिला दो-तीन घंटों से बाणेश्वर कुंड पर
लावारिस घूम रही है । सूचना पर से *श्री इंद्रमणि पटेल थाना प्रभारी थाना बाणगंगा*
के निर्देश पर थाने की *महिला एसआई श्रद्धा सिंह व पीएसआई निधि मित्तल* मौके पर
पहुंची और वृद्धा से बात कर उसे थाने लाई । जहां वृद्धा माँ के लिए भोजन मंगवाया,
जब
वृद्धा माँ ने भोजन से मना किया तो चाय बिस्कुट खिलाकर सामान्य किया । इसके बाद
वृद्धा माँ से पूछताछ की गई जिसमें वृद्धा माँ ने अपना नाम शायर पति स्वर्गीय पन्ना
लाल सालवी उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम करवासा बेटमा व लड़के का नाम मिश्री लाल होना
बताया जो वृद्धा माँ को इंदौर बस में बैठाकर कहीं चला गया है । वृद्धा माँ ने
बताया कि उसकी लड़की लक्ष्मी बजरंगपुरा में रहती है । लेकिन वृद्धा माँ अपनी लड़की
लक्ष्मी का घर नही बता पा रही थी। तब दोनों महिला एसआई ने थाने के बल को हमराह
लेकर व उक्त वृद्धा को साथ लेकर थाने के वाहन से थाना क्षेत्र में परिजनों की तलाश
की, जहां तलाश करते वृद्धा माँ की लड़की लक्ष्मी व नाती विजय गौड़ का मकान बजरंगपुरा में मिला। वृद्धा की बेटी व
नाती को समझाइश देकर वृद्धा को परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस वृद्धा माँ को उसके लड़के ने ऐसी लावारिस
हालत में क्यों छोड़ा ये जानने के लिए वृद्धा माँ के लड़के मिश्रीलाल से संपर्क करने
की कोशिश कर रही है। पुलिस विभाग के प्रोजेक्ट सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में
उक्त वृद्धा के लड़के व परिजनों की काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी।
इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 381 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक
01 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 31 मार्च 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 381 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
117 आदतन
व 54 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 117
आदतन व 54 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14
गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी एवं 103
जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 01 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 मार्च 2019 को 14
गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी एवं 103 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 24 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बिजली के खंबे के नीचे नाली के बाडे में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, सुनिल पिता पुरनलाल बैथैडा, रविंद्र
पिता रामप्रसाद निक्का, भीमराव पिता हरीदास इंगले, बसंतराव
पिता वेकंटराव इंगले, अजय पिता भगवत पंवार, अनिल पिता
सीताराम साल्वे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2880
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
प्रतिक्षा ढाबे के पीछे सेताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
मनीष
पिता हीरालाल निरगुडें, महेंद्र पिता शकंर तवंर, सुरज पिता
विरेंद्र तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4600
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाट
पट्टी बाखल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इकबाल
पिता हमीद, सलमान पिता शाकिर, जाकिर पिता
अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3605 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवम अपार्टमेंट के पीछे ओटले
पर मल्हारगंज और पंचकुईयां नाले के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, हेमंत पिता नेमीचंद यादव, श्याम
पिता ओम राठौर, सुनिल पिता जगदीशचंद्र, विरेंद्र पिता
माधव ठाकूर, शैलेंद्र पिता नंदकिशोर चौकसें, गोमटेश
पिता मगन भाई, राजू पिता ज्ञानचंद्र पांडे, बंटी
पिता लक्ष्मीनारायण और अजय पिता मनीष गवानें, सुनील पिता
हरीराम जाट, लक्कीपिता प्यारेंलाल, विजय पिता
मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 18
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अप्रैल 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 मार्च
2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जिंदाखेडा थाना
हातोद निवासी युवराज पिता धनराज दय्या और 48 उत्कर्ष विहार
कालोनी पलासिया निवासी विपुल उर्फ पवन पिता नरेंद्र अग्रवाल और 77
बडी भमौरी थाना विजय नगर निवासी विशाल पिता बलराम चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामने और टेंपो
स्टेंड के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, डी
रामकृष्ण बाग खजराना निवासी लखन पिता दिपक जाटव और नेहरू नगर गली न 5
एमआईजी निवासी क्रांति पिता कैलाश को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका और कुलकर्णी
का भट्टा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 44 जनता क्वाटर
इंदौर निवासी राजवीर पिता विजय सिंह और 59/1 फिरोज गांधीनगर
निवासी विशाल पिता प्रवीण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 33
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
भानगढ चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम शकरखंडी
इंदौर निवासी रामू पिता सुरेश सिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भवानी नगर और भागिया काकड मे
पंचायत भवन इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भवानी नगर इंदौर
निवासी संतोष पिता नानूराम सिलोटे और ग्राम भागिया काकंड निवासी मनोज पिता बाबूलाल
चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों 11.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पुलिस पेट्रोल पंप के पास भील कालोनी मुसाखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 457 भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर निवासी प्रदीप पिता प्रताप महुनिया को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
लुनियापुरा कब्रस्तान वाली गली मे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जबरन
कालोनी इंदौर निवासी मिशन पिता खुशीलाल प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 86 वनश्री नगर मंगल मुुर्ती कालोनी
निवासी ध्यानसिंह पिता माधवसिंह मंडलोई और न्यु 222 ओल्ड 6
पवनपुरी कालोनी निवासी आकाश पिता धुर्जी अलावा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम माछला से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम माछला
खंडवा रोड तेजाजी नगर निवासी सोनू पिता अरूण मठोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम धरनावदा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम धरनावदा
निवासी बाबुलाल पिता बुद्धालाल जी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
खेडापति हनुमान मंदिर के पास गोविंदपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ग्राम
पुवाल्डादाई निवासी लालसिंह पिता दिलीपसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परबगोदा
तालाब के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बगोदा ग्राम
सिमरोल निवासी जयराम पिता उदयराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250
रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अप्रैल 2019- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कुमारन मां की कच्ची टापरी गुर्दाखेडी से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते
हुए मिलें, दिलीप पिता भूरालाल चौधरी और जितेंद्र पिता
प्रेमसिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अप्रैल 2019-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पास और आम
वाला चौराहा हीरानगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 89
हीरानगर मेन रोड निवासी विश्व मोहन पिताकृष्णकांत दुबे और ग्राम उमरिया मंहू
निवासी संदीप पिता घनश्याम डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
पृथक-पृथक क्रमशः एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु सियागंज पत्थर गोदाम रोड
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 15/1 नयापुरा इंदौर
निवासी फहरान पिता इसरार और साउथ थोडा निचे वाली मस्जीद निवासी शारिक पिता अतीत
अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार स्टेंडियम ग्राउंड गेट के पास से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 245 पाटनीपुरा इंदौर निवासी विजय पिता
शंभूनाथ वर्मा और 413 पाटनीपुरा निवासी आकाश पिता प्रेमदास जाटव को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अजंली नगर माता मंदिर के पास भमौरी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
161
अजंली नगर बडीभमौरी इन्दौर निवासी कालू पिता रामसिंह गुर्जर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
दरगाह मैदान खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दौलतबाग कालोनी
खजराना इदांैर निवासी सलमान पिता मो वजीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध छूरी जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
जीआरपी तिराहा बिचौली हप्सी रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, चौहान
नगर मस्जिद के पास रिंग रोड इंदौर निवासी प्रकाश पिता अंबाराम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 31 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
डमरू उस्ताद का चौराहा और कुलकर्णी का भट्टा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 60 बी मगंल नगर सुखलिया इंदौर निवासी योगेश पिता बबलू यादव और 147
पचंम की फेल निवासी लविश पिता रामदयाल वंशीवाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती
मंडी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 9 आनंद नगर
रेल्वे पटरी के पास राजेंद्र नगर इंदौर निवासी सुनील पिता पवन तवंर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अप्रैल 2019-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 31
मार्च 2019 को 21.00 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद
चंद्रावत पेट्रोल पंप के पास भमौरी से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, 2/30 विजय नगर निवासी देवेंद्र पिता स्व लाखसिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त
की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 31 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थगांजे का सेवन करते हुए
मिलें, रवि पिता हरिचरण सिंह सैनी, दिग्वेश पिता सुरेश मालविय, राजु
पिता कैलाश यादव, चेतन पिता कन्हैय्यालाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)