इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2014- कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर 2014 को प्रातः 09.00 बजे 15वीं वाहिनी, परेड ग्राउन्ड इंदौर में शहीदों को श्रृद्वांजलि मुखय अतिथि श्री के.सी. वर्मा, भापुसे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आरएपीटीसी इंदौर के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल जिला इंदौर, माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिले के समस्त प्रशlसनिक अधिकारियों व कर्मचारियों एवं जन सामान्य के द्वारा श्रृद्वा सुमन अर्पित किये जायेंगे।
कर्तव्य पर शहीद होने वाले कर्मचारी/अधिकारी जिसमे देश के समस्त राज्य/संघशासित पुलिस बल एवं पेरामिलिट्री फोर्स के शहीदों की सूची का वाचन, सेनानी प्रथम बटालियन विसबल इंदौर द्वारा किया जावेगा। जिला बल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी विसबल, 15 वीं वाहिनी, विसबल एवं नगर सेना के दलों द्वारा शहीदों को सलामी दी जावेगी।