इंदौर-
25 अक्टूबर 2018- आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर,
चुनाव
प्रक्रिया में धनबल आदि के दुरुपयोग को दृष्टिगत रखते हुए, चुनाव आयोग द्वारा
दिये गये निर्देशों के पालन में, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा रूपयों के अवैध लेनदेन,
अवैध
रूप से परिवहन तथा अवैध रूप से संग्रहण की रोकथाम के लिये लगातार निगरानी रखते हुए,
विशेष
चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ
बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में
जिले के देहात क्षेत्र में सभी थाना प्रभारियों द्वारा FST व SST (फ्लाइंग स्काड व स्टेटिक सर्विलांस) टीमो के
साथ में, विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत
आज चैकिंग के दौरान पुलिस थाना चंद्रावतीगंज द्वारा अवैधानिक रूप से ले जायी जा
रही 30 लाख की नगदी को पकड़ा गया है।
उक्त
चैकिंग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 03.11.18 को थाना प्रभारी
चंदावतीगंज नीरज सारवान द्वारा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर
आने-जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एमपी-09/सीबी-2078
नम्बर की संदिग्ध कार जो उज्जैन तरफ से आ रही थी, जिसकों चैकिंग
के लिये रोका गया तो, उसमें व्यक्ति बैठे पाये गये जिनसे पूछने पर
ड्राईवर ने अपना नाम महेन्द्रसिंह निवासी उज्जैन तथा पास में बैठे व्यक्ति ने अपना
नाम सुरेन्द्र निवासी उज्जैन बताया गया। टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर, उसमें
एक लोहे की पेटी रखी पायी गयी, जिसके बारे मे पूछने पर, उसने
बताया कि, पेटी में 30 लाख रुपये जो चेस्ट ब्रांच फ्रिगंज
उज्जैन से लेकर आ रहा हू तथा यूको बैंक चन्द्रावतीगंज लेकर जा रहा हूं, वहां
पर मैं कैशियर हूं। बाद जब उनसे पुछा की बैक का गार्ड कहां है तथा बैंक की गाडी
में क्यो नहीं लाये तो उनके व्दारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। मामला
संदिग्ध पाया जाने पर, एफ.एस.टी व एस.एस.टी. टीम द्वारा भी पूछताछ की
गयी, जिसमें भी कोई संतोषजनक जवाब व दस्तावेज नहीं होने से, उक्त
30 लाख नगदी को कोषालय में जमा करवाया गया है। जिसके बारे में रिटर्निग
ऑफिसर्स व आयकर विभाग को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक
कार्यवाही की जा रहीहै।
इन्दौर पुलिस का उक्त चैकिंग अभियान निरंतर चल
रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।