इन्दौर-दिनांक
07 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06
जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 07 जनवरी 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 79 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
03
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 22
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी एवं 142
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06
जनवरी 2019 को 05 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी एवं 142
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2019 को 16.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पास खाली मैदान के
पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, महेश
पिता भवंरलाल पगारें, सुनील पिता गंगाराम योगी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1830 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गये।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2019 को 16.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जैतपुरा चैराहा थाना सांवेर
से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम सोलसिंदा जिला इन्दौर निवासी
गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 440 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2019 को 13.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से गुलाबबाग पेट्रोल पंप के पास
इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 654 पंचवटी कालोनी
इन्दौर निवासी सुरज पिता रमेश जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12000
रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 06
जनवरी 2019 को 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से
स्कीम न 140 जे एम बी के पास आम रोड किनारें से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, 222 व्यास नगर गांधी पैलेस चदंन नगर
निवासी रघुवीर पिता जसवंत सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2019 को 23.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के सामनें से
अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 134 रेडियो चैक
बियाबन इमरान पार्सल वाले का मकान छत्रीपुरा निवासी मो हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2019 को 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय नगर थाना क्षेत्रांतर्गत से
अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, अर्पित पिता
गोपाल खटे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर रस्सी मैदान दिपमाला ढाबे के पीछे और नरवल कांकड सांवेर
रोड पर से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 314 नरवल सांवेर
रोड बाणगंगा निवासी गणेश उर्फ आइलु पिता कन्हैय्यालाल कौशल और बटी पिता नारायण
मोची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2019 को 14.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग से अवैध हथियार लेकर
घूमते/ले जाते हुए मिलें, गली न 4 दुध डेयरी के
पास हरदा निवासी दीपक उर्फ दीपु को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।