Saturday, June 9, 2012

चोरी गई 01 लाख 50 हजार रूपयें कीमती कम्प्यूटर सहायक सामग्री बरामद, 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- पुलिस थाना तुकोगंज क्षैत्रांतर्गत दिनांक 08.06.12 को फरियादी आलोक पिता जतनलाल घोड़ावत निवासी साउथ तुकोगंज द्वारा उनके 6-7-8 बेसमेन्स मानस भवन आर.एन.टी. मार्ग के गोडाउन में पिछले करीब 01 माह से कम्प्यूटर सहायक सामग्री व सीडी/डीवीडी के कार्टून चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट पर से वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी तुकोगंज अशोक तिवारी व उनकी टीम के उनि एच.एल. प्रजापति, प्रआर. अनिरूद्व सिंह, आरक्षक के.के. परिहार, सचिन शर्मा को माल मुलजिम पतारसी में लगाया गया। विवेचना के दौरान मानस भवन में काम कर रहे इमरान पिता असरफ निवासी चंदननगर इंदौर को शंका के आधार पर पकड़ा व पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों सादाब पिता मुबारिक हुसैन निवासी 41/10 चंदननगर, प्रमोद उर्फ अजय यादव पिता जगतप्रसाद यादव निवासी 319 भागीरथपुरा इंदौर, खुशाल पिता राजेश लिखार निवासी 1172 द्वारकापुरी इंदौर व अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करकरीबन 24 कार्टून कम्प्यूटर सहायक सामग्री व सीडी/डीवीडी कीमती करीबन 1 लाख 50 हजार रूपयें की बरामद कर इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है जिनसे और भी चोरी की वारदातो की पतारसी व बरामदगी की संभावना है।

कुखयात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा, 13 साउथ गाडराखेड़ी थाना सदरबाजार निवासी अमित उर्फ अज्जू पूरी पिता रमेश पूरी गोस्वामी (22) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुखयात बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुखयात बदमाश का क्षैत्र में काफी आतंक था। थाना एमआईजी द्वारा कार्यवाही करते हुये उपरोक्त बदमाश को रासुका के तहत्‌ निरूद्व करने संबंधी  प्रकरण श्रीमान डीएम महोदय इंदौर के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिसे आदेश क्रं. 70/डीटे/स्टेनो/2011 दिनांक 14.07.11 के तहत्‌ रासुका में निरूद्व करने संबंधी आदेश दिया गया था, उक्त आरोपी को थाना एमआईजी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया तथा आदेश की तामिली कर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
       उपरोक्त बदमाश अमित पूरी के विरूद्व थाना एमआईजी तथा शहर के अन्य थानो पर अवैध हथियार, मारपीट, तोड़फोड़, अवैध वसूली आदि गंभीर अपराध पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। उपरोक्त बदमाश की बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा लोक परिशाति बनाये रखने के उद्‌देश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

10 हजार का ईनामी, फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- थाना एमआईजी के अपराध क्रं. 362/12 धारा 307,34 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट व थाना परदेशीपुरा के अपराध क्रं. 237/12 धारा 307, 34 भादवि के फरार आरोपी नीरज पिता नरेन्द्र राय जाति क्रिस्चियन (35) निवासी 48/1 परदेशीपुरा इंदौर को थाना एमआईजी प्रभारी उपनिरीक्षक यादव व उनकी टीम द्वारा उसके घर दबिश देकर पकड़ा गया।
    उल्लेखनिय है कि उक्त बदमाश की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर द्वारा 10 हजार रूपयें के पुरूस्कार की घोषणा की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

आरक्षक की तत्परता से चैन लूटेरा पकड़ा गया, 15 हजार के नगद ईनाम से पुरूस्कृत

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर फरियादी साधना पति हरीश अग्रवाल (45) निवासी 119 सुखदेव नगर मेन एरोड्रम रोड़ इंदौर ने छोटी ग्वालटोली के आरक्षक शेलेन्द्र सिंह नं. 72 के साथ आकर रिपोर्ट लिखाई कि आज दिनांक 09 जून 2012 को करीब 14.20 बजे जब वह बैंक का काम करके अपनी स्कूटी लेने बालिका प्लाजा फेस 1 पार्किंग में गई तो पीछे से एक सांवला लड़का आया और उसके गले से सोने की चैन वजनी करीबन 28 ग्राम कीमती 80 हजार रूपयें की छिनकर भागा, जब वह चिल्लाई तो बाहर से निकल रहे आरक्षक शेलेन्द्र तथा आसपास के लोगो द्वारा आरोपी का पीछा कर पकड़ा गया। आरोपी को पकड़ कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रवि उर्फ पप्पू पिता महेश जायसवाल निवासी बाणगंगा इंदौर का बताया, आरोपी के कब्जे से फरियादी से छिनी गई सोने की चैन बरामद की गई।
       उक्त प्रकरण में थाना छोटी ग्वालटोली के आरक्षक शेलेन्द्र द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर उक्त आरोपी को पकड़ा गया। आरक्षक अपनी ड्‌यूटी समाप्त कर अपने घर जा रहा था तथा घटना के समय अपने कर्तव्य कातत्परता पूर्वक निर्वहन किया इसलिये उक्त आरक्षक को प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा 15 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

पुलिस टीम द्वारा अपहरणकर्ताओं को तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पकड़ा गया, 15 हजार के नगद ईनाम से पुरूस्कृत

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- रात्रि गस्त के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा वायरलेस सेट पर सूचना दी गई कि मारूती वैन नं. एमपी-09/सीए/9629 से दो व्यक्ति, प्रवीण काले निवासी बड़वाह का अपहरण कर ले जा रहे है। उक्त सूचना पर थाना राजेन्द्र नगर के आरक्षक मोहन सोलंकी नं. 3020, अनिल कुद्गावाह नं. 387, निलेद्गा सुरालकर नं. 1122 तथा आरक्षक रितेद्गा नं. 1560 द्वारा उक्त मारूती वैन के दिखायी देने पर उसे रोकने की कोद्गिाद्गा की गई तो मारूती वैन में बैठे व्यक्तियों द्वारा मारूती को बायपास होते हुये कनाड़िया साईड तेजी से भगाया गया। पुलिस की टीम द्वारा लगातार उक्त मारूती वैन का पीछा किया जा रहा था तथा कंट्रोल रूम को सूचना दी जा रही थी। कंट्रोल रूम द्वारा कनाड़िया चौकी के सउनि श्रीराम मंडलोई को भी सेट पर कॉल कर सूचना से अवगत कराया गया। पुलिस टीमद्वारा घेराबंदी कर उपरोक्त मारूती वैन को रोका गया तथा उसमें बैठे बड़वाह निवासी अफजल पिता इस्माईल (25) तथा टोनू उर्फ नर्मदा पिता शंकरसिंह ठाकुर (23) को पकड़ा गया।
    उल्लेखनिय है कि उक्त आरोपी भैरूघाट स्थित एक ढाबे से प्रवीण पिता बालमुकुंद काले (22) निवासी बड़वाह का अपहरण कर मारूती वैन में बैठा कर ले गये तो ढाबे पर बैठे इसके साथी चैनसिंह द्वारा थाना सिमरोल को इसकी सूचना दी गई। थाना सिमरोल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये कंट्रोल रूम इंदौर को इसकी सूचना दी गई, कंट्रोल रूम द्वारा वायरलेस सेट पर गस्त में लगे सभी अधिकारीयों/कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा उपरोक्त आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्व थाना सिमरोल पर अपराध क्रं. 217/12 धारा 365 भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
       पुलिस की उपरोक्त टीम को प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा 15 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

पुलिस संचार विद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न





इन्दौर -दिनांक 09जून 2012- दिनांक 9.6.2012 को प्रातः 10 बजे पुलिस संचार विद्यालय, इंदौर का दीक्षांत समारोह श्री बी.मारिया कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार), महोदय के मुखय आतिथ्य में एसजीआईटीएस, इंदौर के सभागृह में संपादित हुआ । इस समारोह में विशेष अथिति के रूप में डॉ. श्री डी.एस.सेंगर, पुलिस महानिरीक्षक (विसबल) इंदौर श्री ए.सांई मनोहर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर एवं श्री एम.एस.कंवर उप पुलिस महानिरीक्षक, फायर भी उपस्थित थे ।
    पुलिस संचार विद्यालय इंदौर के निदेशक श्री वरूण कपूर ने बताया कि इस समारोह के शुभारम्भ में एरिना एनिमेशन इंदौर के माध्यम से, पुलिस संचार विद्यालय की कार्यप्रणाली पर बनाई गई लघु फिल्म दिखाई गई । इस हाईटेक प्रस्तुति को सभी ने सराहा व संस्था की गतिविधियों को प्रस्तुत करने की इस नई तकनीक ने उपस्थितजनों का दिल जीत लिया ।
    पुलिस संचार विद्यालय इंदौर में संपादित बुनियादी रेडियो ऑपरेटर एवं बुनियादी रेडियो तकनीशियन के 168 प्रशिक्षुओं को माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) द्वारा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति शपथ दिलाई गई ।
    पुलिस संचार विद्यालय के निदेशक श्री वरूण कपूर नेअपने उद्‌बोधन में संस्था का परिचय दिया एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया । साथ ही श्री नन्दन दुबे माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय का नव प्रशिक्षुओं के लिये दिया गया संदेश कि    -'' सभी ईमानदारी से एवं दृढ़ता से अपना कार्य करे '' सुनाया ।
     मुखय अतिथि के रूप में पधारे श्री बी.मारिया कुमार, अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) मध्यप्रदेश ने अपने उद्‌बोधन में सभी नव आरक्षकों एवं नव प्रधान आरक्षकों को आर्शीवचन दिया, साथ ही उन्हें मार्गदर्शन दिया कि जीवन में सीखना कभी खत्म नहीं होता, और सीखने  के  लिये हमेशा तत्पर रहे । साथ ही संस्था के निदेशक एवं पूरे स्टॉफ को भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
    पुलिस संचार विद्यालय के निदेशक श्री वरूण कपूर ने बताया कि संस्था के लिए लघु फिल्म तैयार करने में एरिना एनिमेशन के डायरेक्टर श्री संजय खिमसेरा एवं उनकी टीम, एवं आईआईपीएस कॉलेज की एसोसियेट प्रोफेसर, डॉ. यामिनी करमरकर ने सेमिनारों में अह्‌म योगदान दिया । उनको भी माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
    इस अवसर पर पुलिस संचार विद्यालय में वर्ष 20011-2012 कीअवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निरीक्षक श्री एस.के.गुप्ता, श्री राजिंदर सिंह वर्मा, श्री ऋषि कुमार निमोदा, श्री वीरविक्रम सिंह सेंगर, श्री घनश्याम सिंह, श्री देवेंद्र सिंह परिहार श्री मनीष रंगारी एवं सूबेदार (एम) श्री संजय कुमार मोरे को भी प्रशस्ति पत्र माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) द्वारा प्रदान किये गये।
    साथ ही बुनियादी प्रशिक्षण कोर्सेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं जिसमें बीआरओ कोर्स में प्रथम स्थान पर रही नव आरक्षक(रेडियो) अनामिका सराठे, द्वितीय स्थान पर रही नव आर (रेडियो) दिव्या दुबे, बी.आर.टी. कोर्स में प्रथम स्थान पर रहे नव प्रधान आरक्षक (रेडियो) पी. चिन्नाराव एवं द्वितीय स्थान पर रहे नवप्रआर(रेडियो) रामबाबू शर्मा को पुरस्कृत किया गया ।   
    पुलिस संचार विद्यालय के निदेशक श्री वरूण कपूर ने अंत में बताया कि कार्यक्रम में माननीय अति. पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) ने इस दीक्षांत समारोह में पधारकर प्रशिक्षण संस्था के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, नव-प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्द्धन किया । भविष्य में पुलिस संचार विद्यालय में आने वाले प्रशिक्षुओं को और भी बेहतर सुविधाओं केसाथ प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु निदेशक द्वारा माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(दूरसंचार) को आश्वस्त किया गया ।

14 आदतन, 31 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन, 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

36 स्थाई, 01 फरारी, 41 गिरफ्तारी व 134 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जून 2012 को 36 स्थाई, 01 फरारी, 41 गिरफ्तारी व 134 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्टतामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 19 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 19.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंगलनगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जगजीतसिंह, परमिंदरसिंह तथा योगेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 15.30 बजे रिंगरोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, प्रकाद्गा, बाबूलाल, गंगाराम, अद्गाोक तथा सुभाष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 420 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 14.50 बजे कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कैलाद्गा, सुनिल, मनोज तथा घनद्गयाम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 21.00 बजे राज मोहल्ला महूॅ से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत काजुऑ खेलते हुये मिले मनीष, गोपाल तथा पियूष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 15.00 बजे रानी पैलेस इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अखतर पिता इज्जत बेग (34) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2020 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 19.30 बजे साउथ यद्गावंतगंज इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले दीपक पिता गोपाल तथा महेद्गा पिता कड़वासिंग को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1110 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत कल दिनांक 08 जून 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपने-अपने थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिले 14 आरोपियों को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8005 रूपये कीमत की 197 क्वाटर तथा 14 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 जून 2012- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 21.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजीव गांधी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 41 मंगल नगर निवासी जग्गू उर्फ सुमित पिता शंकरलाल सिंदे (28) तथा 17 लालबाग निवासी श्याम पिता सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 देद्गाी कट्‌टे, 01 पिस्टल तथा 02 जिंदा कारतूस जप्त किये गये।
       पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 21.00 बजे आरबीट मॉल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अंजनी नगर इंदौर निवासी विद्गााल पिता संतोष (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 19.00 बजे बाबू घनद्गयामदास नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बापू गांधी नगरइंदौर निवासी कपिल पिता रमेद्गा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गंडासा जप्त किया गया।
      पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 11.30 बजे द्गिावविहार कॉलोनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विनय पिता प्रकाद्गा (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 08 जून 2012 को 17.10 बजे तेजाजी मंदिर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मानपुर निवासी उदय पिता हरीद्गा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।